खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"'अक़्ल-बर-जा न रहना" शब्द से संबंधित परिणाम

'अक़्ल-बर-जा न रहना

अक़ल जाती रहना, होश बजा ना रहना, हवास दरुस्त ना रहना

होश बर जा न आना

अक़ल ठिकाने ना आना

मुँह दिखाने की जा न रहना

रुक : मुँह दिखाने का ठिकाना ना रहना

चश्म-ए-बर-जा

टकटकी बाँधे हुए, एक टक देखता हुआ।

हवास-ए-बर-जा

जिसके होशो- हवास ठीक हों, दृढ़संज्ञ।

बर-जा

अपनी अवस्था पर स्थिर, उचित

हवास बर-जा आना

रुक : हवास बजा (--- बरजा) होना

आँखें गढ़े में जा रहना

नेत्रगोलक का अंदर की ओर धँस जाना

दिमाग़ बर-आतिश रहना

बददिमाग़ी का मुज़ाहरा करना, ग़ुस्से में रहना

जाँ-बर

जान बचा ले जानेवाला, (लाक्षणिक) सुरक्षित रहना, सही सलामत

'अक़्ल ठिकाने न रहना

होश जगह पर न रहना, समझ जाती रहना

जा-ए-माँदन न पा-ए-रफ़्तन

जाँ-बर होना

सेहत याब होना, मरते मरते बचना, महफ़ूज़ रहना, सलामत रहना

नानों निशाँ न रहना

नाम-ओ-निशान न रहना, सब कुछ ख़त्म हो जाना, मिट जाना

चीन बर-अबरू रहना

ग़ुस्से में होना, पेशानी पर ख़फ़गी से बिल पड़ना

ठंडा न रहना

ख़ुश न रहना, उदास रहना, चैन से न रहना

गाँठ में पैसा न रहना

सब ख़र्च होजाना

गाँठ में पैसा न रहना

सब ख़र्च होजाना

नौबत-ब-जाँ कारद बर उस्तख़्वाँ

जान पर बनी होना के स्थान पर प्रयुक्त, बहुत अधिक कष्ट में होने के अवसर पर कहते हैं

सुध-बुध न रहना

पा-ए-रफ़तन-न-जा-ए-माँदन

वाए बर जान-ए-सुख़न गर ब सुख़न-दाँ न रसद

(फ़ारसी मिसरा बतौर कहावत उर्दू में मुस्तामल) कलाम अगर कलाम के पहचानने वाले तक ना पहुंचे तो इस के हाल पर अफ़सोस है

ताब-ए-ज़ब्त न रहना

ख़ुदी में न रहना

कहीं का न रहना

۱. तबाह-ओ-बर्बाद हो जाना, किसी गों का ना होना, किसी काम या जगह के लायक़ ना होना, ज़लील-ओ-रुस्वा हो जाना , मक़सद को ना पहुंचना

अपने में न रहना

अपने होश में ना रहना

आप में न रहना

होश-ओ-हवास में ना रिहान, अपने ऊपर क़ाबू ना रहना (बीख़ोदी ग़ुस्से या शिद्दत ग़म वग़ैरा के बाइस

आपे में न रहना

आपे से बाहर होना (रुक)

तबी'अत एक रंग पर न रहना

एक हाल पर तबीयत का क़ायम ना रहना

नाम-ओ-निशाँ बाक़ी न रहना

۔नामोनिशां ना रहना। नीस्त वनाबोद होजाना। मादूम होजाना।

जा-ए-दम-ज़दन न होना

दम मारने का मौक़ा न होना, शिकवा शिकायत करने का मौक़ा न होना

नाम-ओ-निशान न रहना

रुक : नाम-ओ-निशान बाक़ी ना रहना

जा ज़रूर में पानी न रखवाना

हक़ीर समझने के मौक़ा पर बोलते हैं, बहुत ना पसंद होना, निहायत बदशकल होने की वजह से नफ़रत होना, कोई काम ना कराना, नफ़रत ज़ाहिर करने को कहते हैं

दुनिया में न रहना

मर जाना, दुनिया से उठ जाना, देहांत हो जाना, ग़यब हो जाना, ٰगुम हो जाना

अल-बहर न रहना

मर्ज़ का जाता रहना, बीमारी का दौर हो जाना

गाँड़ में लँगोटी तक न रहना

किसी के पास जा कर न फटकना

बिलकुल पास ना जाना, ज़रा ख़बर ना लेना, किसी बात से निहायत दौर और मुतनफ़्फ़िर रहना, गुरेज़ां रहना

सर पाँव का होश न रहना

बिलकुल बेहोश और ग़ाफ़िल होजाना, होशोहवास बजा ना रहना

सर पाँव का सुध न रहना

बिलकुल बेहोश और ग़ाफ़िल होजाना, होशोहवास बजा ना रहना

तन-मन की सुध-बुध न रहना

तन-बदन का होश न रहना, महव हो जाना

बर कन्या को चेचक खाए, नाव काट का कहीं न जाए

हर हाल में अपना मतलब निकाल लेता है

सम्धन का तकला चुभ चुभ जा, चोरी का लपका कभी न जा

इंसान को जब कोई बुरी आदत पड़ जाती है तो चाहे उस की वजह से कैसी ही ज़िल्लत या तकलीफ़ हो वो आदत कभी नहीं जाती. चोरी की आदी एक औरत ने अपनी समधिन के घर से चरखे का तकुला चुरा कर अपने नेफ़े में रख लिया, वो तकुला चुभ चुभ जाता था जिस से वो बेकल थी और बार बार कहती समधिन का तकुला चुभ चुभ जा. मेरे हाथ का लपका कभी ना जा

सम्धन का तकला चुभ चुभ जा, हाथ का लपका कभी न जा

इंसान को जब कोई बुरी आदत पड़ जाती है तो चाहे उस की वजह से कैसी ही ज़िल्लत या तकलीफ़ हो वो आदत कभी नहीं जाती. चोरी की आदी एक औरत ने अपनी समधिन के घर से चरखे का तकुला चुरा कर अपने नेफ़े में रख लिया, वो तकुला चुभ चुभ जाता था जिस से वो बेकल थी और बार बार कहती समधिन का तकुला चुभ चुभ जा. मेरे हाथ का लपका कभी ना जा

पराए गंडे के भरोसे पर न रहना

दूसरे की सहायता पर भरोसा न करना

मुँह पर सफ़ाई न रहना

किसी और भरोसे न रहना

ये मत समझना कि कोई और तुम्हारी मदद करेगा, बहुत ना इतराना, बहुत ना घमंद करना

मुँह पर सफ़ाई न रहना

मुँह साफ़ ना रहना

पेट में बात न रहना

रुक : पेट में बात ना टिकना

बात जी में न रहना

बात को छुपा ना सकना

हड्डी पसली साबित न रहना

हड्डी पसली टूट जाना, हड्डी पसली का टुकड़े होना

साख बाक़ी न रहना

इज़्ज़त या एतबार ना रहना, भ्रम ना रहना

तस्मा बाक़ी न रहना

(गर्दन वग़ैरा कटने में) कोई कमी न रहना, साफ़ कट जाना, (लाक्षणिक) कुछ न रहना

मसरफ़ का न रहना

इस्तिमाल का ना रहना, काम का ना रहना, काबिल-ए-इस्तेमाल ना होना

कसर बाक़ी न रहना

कसर बाक़ी ना रखना (रुक) का लाज़िम , कमी रह जाना

नाम-ओ-निशान बाक़ी न रहना

नष्ट हो जाना, ख़त्म हो जाना, मादूम हो जाना, सत्यानाश हो जाना

जाँ बर लब होना

मृत्यु के निकट होना, मरने के क़रीब होना, गंभीर अवस्था में होना

सम्धन का तकवा चुभ चुभ जा, हाथ का लपका कभी न जा

इंसान को जब कोई बुरी आदत पड़ जाती है तो चाहे उस की वजह से कैसी ही ज़िल्लत या तकलीफ़ हो वो आदत कभी नहीं जाती. चोरी की आदी एक औरत ने अपनी समधिन के घर से चरखे का तकुला चुरा कर अपने नेफ़े में रख लिया, वो तकुला चुभ चुभ जाता था जिस से वो बेकल थी और बार बार कहती समधिन का तकुला चुभ चुभ जा. मेरे हाथ का लपका कभी ना जा

बदन में हाल न रहना

निर्बलता और कमज़ोरी बहुत ज़्यादा होना

आसमान ज़मीन में फ़र्क़ न रहना

विश्व व्यवस्था उलट पुलट जाना, क्रांति पैदा होना

चंदिया पर बाल न रहना

रुक : चन्दया पर बाल ना छोड़ना , कुछ भी पास ना होना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में 'अक़्ल-बर-जा न रहना के अर्थदेखिए

'अक़्ल-बर-जा न रहना

'aql-bar-jaa na rahnaaعَقْل بَر جا نَہ رَہْنا

मुहावरा

'अक़्ल-बर-जा न रहना के हिंदी अर्थ

  • अक़ल जाती रहना, होश बजा ना रहना, हवास दरुस्त ना रहना
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

عَقْل بَر جا نَہ رَہْنا کے اردو معانی

  • عقل جاتی رہنا ، ہوش بجا نہ رہنا ، حواس درست نہ رہنا .

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए ('अक़्ल-बर-जा न रहना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

'अक़्ल-बर-जा न रहना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words