खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"सीने" शब्द से संबंधित परिणाम

सीने

वक्षःस्थल, अंतरंस, छाती, स्तन, पयोधर, चूची

सीने की तय्यारी

सीने का उभार

सीने में मुक्की मारना

सदमा पहुंचाना, रंजीदा करना, दिल दुखाना , (कनाएन) ऐसी बात कहना जिस से अचानक सदमा पहुंचे

सीने में दम रुकना

तबईत घबराना , सांस घुटना

सीने में दम घुटना

घबराहट तारी होना, सांस रुकना

सीने में रखना

छिपाना; प्रकट नहीं करना; सुरक्षित रखना; रहस्य रखना, राज़ रखना

सीने में दिल होना

भावनाओं का होना या पाया जाना, भावुक होना

सीने में मुक्का मारना

सदमा पहुंचाना, रंजीदा करना, दिल दुखाना , (कनाएन) ऐसी बात कहना जिस से अचानक सदमा पहुंचे

सीने में पंखे लगना

दिल का ज़ोर ज़ोर से धड़कना , (कताए) बहुत ज़्यादा, बेचैनी होना, बेकली होना

सीने पर छुरियाँ चलना

सख़्त अज़ी्यत या तकलीफ़ पहुंचना

सीने पर बर्छियाँ चलना

अत्यधिक बुरा लगना, बहुत अप्रिय लगना, हद से ज़्यादा नागवार गुज़रना, बहुत दिल दुखना

सीने में आग लगना

सैन्य में जलन होना , दिल पर बहुत ज़्यादा सदमा होना, ग़मगीं होना

सीने में पर खाना

ईर्श्या आदि के कारण बेचैनी जलन होना, जलना

सीने की जलन

anguish

सीने में साँस समाना

इत्मीनान हासिल होना, सुकून होना, हांपना ख़त्म होजाना, दम लेना

सीने में हूक उठना

बेचैन होना, व्याकुल होना

सीने का बुख़ार निकलना

दुख और खेद का व्यक्त होना, शोक और क्रोध का प्रकट होना, दिल का बुख़ार निकलना

सीने में दम अटकना

मृत्यु का क्षण, साँस का पूरे शरीर से निकल कर केवल छाती में रह जाना

सीने में दम चलना

सांस चलना

सीने में दम होना

ज़िंदा होना, हौसला पस्त ना होना

सीने में नासूर पड़ना

सख़्त तकलीफ़ के कारण दिल में दर्द होना; लगातार दिल दुखना

सीने पर मूँग दलना

जानबूझ कर तकलीफ़ पहुंचाना

सीने पर ना'ल जिड़ना

तकलीफ़ पहुंचाना

सीने में दफ़्न करना

छुपाना, पोशीदा रखना, राज़ में रखना, किसी पर ज़ाहिर ना करना

सीने पर संग रखना

रुक : छाती पर पत्थ्াर रखना

सीने में जगह देना

सम्मान करना, इज़्ज़त करना

सीने पर संदल के फाए रखना

हृदय के दौरे का इलाज करना, दिलासा देना, झूठा दिलासा देना

सीने को चीरना

दिल का हाल मालूम करना, भीतर का हाल खुलना या खोलना

सीने मैं दम घबराना

जीने से ऊब होना

सीने में छाज लगना

बहुत बेचैनी होना; बहुत ज़्यादा व्याकुलता होना

सीने में दम उलझना

घबराहट या परेशानी होना

सीने में साँस अड़ना

दम रुकना, सांस घुटना, घबराहट तारी होना

सीने पर साँप लोटना

जलना, हसद से जलना, ग़ैज़ वग़ज़ब में भड़क उठना

सीने से चिमटाना

गले मिलना, गले लगना, प्यार और दया से गले लगाना

सीने पर चढ़ना

दुर्वचन करना; मारने-पीटने पर तैयार होना

सीने से लिपट जाना

व्याकुल होकर चिपक जाना या चिपकना

सीने पर सिल रखना

सहना, धैर्य रखना, बर्दाश्त करना

सीने पर गुल खाना

ईर्ष्या में जलना, दाग़ लगना, कष्ट सहना

सीने पर सिल लेना

मुसीबत में फंसना, ग़म-ओ-अलम में मुबतला होना, मुसीबत मूल लेना, जान बूओझ कर परेशानी में पड़ना, ख़ुद मुसीबत मूओल लेना

सीने पर सिल धरना

छाती पर पत्थर रखना

सीने पर सिल होना

بارِ خاطر ہونا ، سوہانِ رُوح ہونا .

सीने पे सिल होना

بارِ خاطر ہونا ، سوہانِ رُوح ہونا .

सीने पर दाग़ खाना

सख़्त कष्ट पहुँचना, मुसीबत उठाना

सीने पर पत्थर रखना

धैर्य रखना, सहन कर जाना

सीने लगना

रुक : सैन्य से लगना

सीने का सर

सीने पर स्नत का उभार, स्नत के ऊपर का निशान

सीने से लगना

प्यार करना, गले मिलना, बग़ल गीर होना

सीने से लगाना

प्यार से लिपटा लेना, प्रिय रखना, सम्मान प्रकट करना, प्यार करना

सीने का उभार

महिलाओं के स्तनों में उठान, छातियों का उभार, औरतों की छातियों का बढ़ना, जवानी का प्रतीक

सीने पर मचलना

तेज़ी से बहना, ऊओधम मचाना, ज़ोर दिखाना

सीने पर रखा होना

बोझ महसूस होना

सीने पर आरे चलना

तकलीफ़ पहुंचना, सख़्त अज़ियत होना

सीने पर हाथ रखना

इज़तिराब-ए-ख़ातिर को रोकना , दिल को तसल्ली देना

सीने पे हाथ धरना

दिल की बेचैनी दूर करना, इज़तिराब दूर करना

सीने पर हाथ धरना

दिल की बेचैनी दूर करना, इज़तिराब दूर करना

सीने को दोहरा करना

झुकना, रुकवा में जाना

सीने पे हाथ रखना

इज़तिराब-ए-ख़ातिर को रोकना , दिल को तसल्ली देना

सीने का थाल बैठना

(दुख से) निढाल होना, (भय से) हिम्मत, साहस ख़त्म होना

सीने पर हाथ मारना

अपनी साहस को व्यक्त करना, चुनौती के स्वीकृति को व्यक्त करना, छाती पर हाथ मार कर किसी शर्त को स्वीकार करना

सिनेमा-स्कोप

(चलचित्र) जो इस ढंग से फ़िलमाई गई हो कि उसके दिखाने के लिए ज़्यादह चौड़े पर्दे की आवश्यक्ता हो एसे कैमरे से बनाई फ़िल्म जो ज़्यादह बड़े मंज़र को समेट सकती हो

सीने से संबंधित मुहावरे

सीने

'सीने' से संबंधित उर्दू मुहावरे

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone