अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
दूध-शरीक बहन
ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन
"खेल" टैग से संबंधित शब्द
"खेल" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
कड़क्को
(क्रिड़ा) एक खेल जिसमें चार या आठ ख़ाने बना कर खेलते हैं (खिलाड़ी इसके पहले ख़ाने में पत्थर का टुकड़ा या गत्ता आदि डालता है और फिर उचक कर एक टाँग से खड़ा हो कर उसे पैर मार कर ख़ाने के बाहर लाता है अगर गत्ता ख़ाने की लकीर पर टिक जाए तो खिलाड़ी की हार मानी जाती है, इस गत्ते को दक्षिण में बिल्ला और सुमाली हिंद में रानी कहते हैं), बच्चों एवं लड़कों का एक खेल जिसे 'सात समुंदर' भी कहते हैं (लखनऊ में इसी प्रकार के एक खेल को इक्कल-दुक्कल, कुड़क्कु माई कहते हैं)
कड़क्कोमाई
एक खेल जिसमें चार या आठ ख़ाने बना कर खेलते हैं (खिलाड़ी इसके पहले ख़ाने में पत्थर का टुकड़ा या गत्ता आदि डालता है और फिर उचक कर एक टाँग से खड़ा हो कर उसे पैर मार कर ख़ाने के बाहर लाता है अगर गत्ता ख़ाने की लकीर पर टिक जाए तो खिलाड़ी की हार मानी जाती है, इस गत्ते को दक्षिण में बिल्ला और सुमाली हिंद में रानी कहते हैं), बच्चों एवं लड़कों का एक खेल जिसे 'सात समुंदर' भी कहते हैं (लखनऊ में इसी प्रकार के एक खेल को इक्कल-दुक्कल भी कहते हैं)
खिचड़ी खाना
(खेल) चील झपटने का खेल खेलने में रस्सी पकड़ कर बैठने वाले को सब खिलाड़ियों का मिलकर अव्वल दफ़ा चाँटे लगाना / उड़ाना
खो-खो
एक प्रकार का खेल जो दो टीमों द्वारा खेला जाता है, जिसमें कुछ खिलाड़ी एक निश्चित क्रम में बैठते हैं तथा खेल शुरू होने पर एक पक्ष का खिलाड़ी दौड़ता है और उसके पीछे दौड़ने वाले दूसरे पक्ष के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को अपने अंक बनाने के लिए एक निश्चित जगह पर बैठने से पूर्व पहले पक्ष के खिलाड़ी को तेज़ दौड़कर छूना पड़ता है
गूँगी-हड़प
कब्बडी के खेल में जब बोलना बंद हो तो खिलाड़ी गूंगी हड़प कह कर पाले में आता है और कब्बडी कब्बडी बोलने के बजाय ख़ामोश रहता है
गुर्ज़
लोहे का एक्भारी हथियार का नाम जो ऊपर से गोल मोटा और नीचे से पतला होता है, एक प्राचीन अस्त्र, गदा नामक अस्त्र, गदा
गोल-कीपर
फुटबॉल, हॉकी आदि खेलों में गोल रक्षा पंक्ति पर नियुक्त खिलाड़ी जो गेंद को लक्ष्य-रेखा या गोल लाईन पार करने से रोकता है,गोलची, गोल-रक्षक
चम्मोरानी
एक खेल जिसमें चार या आठ ख़ाने बना कर खेलते हैं (खिलाड़ी इसके पहले ख़ाने में पत्थर का टुकड़ा या गत्ता आदि डालता है और फिर उचक कर एक टाँग से खड़ा हो कर उसे पैर मार कर ख़ाने के बाहर लाता है अगर गत्ता ख़ाने की लकीर पर टिक जाए तो खिलाड़ी की हार मानी जाती है, इस गत्ते को दक्षिण में बिल्ला और सुमाली हिंद में रानी कहते हैं), बच्चों एवं लड़कों का एक खेल जिसे 'सात समुंदर' भी कहते हैं (लखनऊ में इसी प्रकार के एक खेल को इक्कल-दुक्कल, कुड़क्कु माई कहते हैं)
चोर-मंडूरा
गाँव के बच्चों का एक खेल जिसमें एक कंकर गोबर के ढेरों में से एक में छिपा देते हैं जो उसे पा जाये वह सारा गोबर ले जाता है
बलथम
कुश्ती का एक दांव जिस में हरीफ़ के दाएं हाथ की कलाई पकड़ कर कहनी के अंदर हाथ का अड़ंगा दे कर मरोड़ दिया जाता है
बादशाह-मात
शतरंज के खेल में ऐसी मात जिसमें बादशाह को केवल शह या किस्त देकर इस प्रकार मात किया जाता है कि बादशाह के चलने के लिए कोई घर ही नहीं रह जाता, शतरंज के बादशाह को मात देने की स्थिति में ला देना, शह-मात अधिक प्रयुक्त है
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा