अधिक खोजे गए शब्द
सहेजे गए शब्द
आठ बार नौ त्योहार
सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता
चमनिस्तान
ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़
दादरा
संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल
मज़दूर
शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर
दूध-शरीक बहन
ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन
"कीड़ा-मकोड़ा" टैग से संबंधित शब्द
"कीड़ा-मकोड़ा" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची
उड़स
खाट, पलँग और कुर्सियों की दरारों में रहने वाला मटमैले रंग का कीड़ा जो खून पीता है, खटकीड़ा, एक स्याही माइल लाल रंग का कीड़ा जो चारपाइयों में पैदा होता है जो मनुष्य के शरीर का रक्त अपने डंक द्वारा चूसता है
केकड़ा
एक प्रसिद्ध जल-जंतु जिसके आठ पैर और दो पंजे होते हैं, कुछ परिस्थिति में ज़मीन पर भी पाया जाता है, प्रायः कत्थई रंग का होता है
केचुआ
सफेद रंग के वे छोटे कीड़े जो आँतों में पहुँचकर अंडे और बच्चे देते हैं तथा मल के साथ बाहर निकलते हैं, सूत की तरह पतला और लंबा एक बरसाती कीड़ा, केंचुआ
खटमल
खाट, पलँग और कुर्सियों की दरारों में रहने वाला मटमैले रंग का कीड़ा जो खून पीता है, खटकीड़ा, एक स्याही माइल लाल रंग का कीड़ा जो चारपाइयों में पैदा होता है जो मनुष्य के शरीर का रक्त अपने डंक द्वारा चूसता है
च्यूँटा
च्यूँटी की क़िस्म, च्यूँटी से बड़ा कीड़ा जो लाल और भूरे रंग का और शक्ल-ओ-सूरत में च्यूँटी की तरह होता है
चीचड़ी
जूं की शक्ल से मिलता हुआ, क़दरे लंबा कीड़ा जो कुत्ते, भैंस, भीड़, दंबे के मुख़्तलिफ़ हिस्सों में निहायत सख़्ती से चिमटा रहता है और उन का ख़ून चूसता है, कब,: चिचड़ी मातहती अलफ़ाज़
छिपकली
एक प्रसिद्ध चार पैरों और लंबी दुम वाली सरीसृप जो कीड़े-मकोड़े पकड़कर खाती है और प्रायः दीवारों पर दिखाई देती है
जूँ
एक छोटा सा कीड़ा जो बालों या कपड़ों में मेल या पसीने से पैदा हो जाता है, स्पुश, चीलड़, काले रंग का सूक्ष्म कीड़ा जो बालों में हो जाता है
जमूरा
जानवरों के शरीर से निकलने वाला एक तरल पदार्थ जो विष आदि का प्रभाव समाप्त करने की क्षमता रखता है
जराद
टिड्डी, जो खेत खा जाती है, उड़ान की मज़बूत शक्तियों के साथ एक बड़ा और मुख्य रूप से उष्णकटिबंधीय टिड्डा
झिंगर
एक किस्म का बड़ी बड़ी मोनि वाला बरसाती कीड़ा जो कोनों खद्दरों में रहता है और अक्सर कपड़े काग़ज़ वग़ैरा को चाट जाता है और झी झी झें झें की आवाज़ निकालता है, झिल्ली
झींगुर
एक किस्म का बड़ी बड़ी मोनि वाला बरसाती कीड़ा जो कोनों खद्दरों में रहता है और अक्सर कपड़े काग़ज़ वग़ैरा को चाट जाता है और झी झी झें झें की आवाज़ निकालता है, झिल्ली
टिड्डा
(लाक्ष्णिक) एक प्रकार का उड़ने वाला बड़ा पतंगा जो खेतों में तथा छोटे पेड़ों या पौधों पर दिखाई पड़ता है
ततय्या
ख़ुसूसीयात में शहद की मक्खी से मुशाबेह भिड़ की एक क़िस्म जो ज़र्द रंग की होती है, डंक मारने वाली मक्खी, ज़ंबूर, टांया, ग़लीज़
तितली
एक तरह का उड़नेवाला छोटा कीड़ा जिसके पंख रंग-बिरंगे और बहुत सुंदर होते हैं और जो प्रायः फूलों पर मँडराता रहता तथा उनका रस चूसता है। जिसे ततरी और तीतरी भी कहते हैं
दीमक
चींटी की जाति का सफ़ेद रंग का एक छोटा कीड़ा जो समूह में रहता है और कागज़, लकड़ी, पौधों आदि को खा जाता है
पतंगा
एक तरह का साधारण कीड़ों से बड़ा कीड़ा जो पेड़ों की पत्तियाँ और फसलें आदि खाता तथा नष्ट-भ्रष्ट करता है
भंभीरी
एक परदार कीड़ा जिस की दम लंबी, पतली और रंग लाल, आंख टिड्डे की आंख की तरह बड़ी और उभरी हुई होती है, ये बरसात के आख़िरी दिनों में नज़र आता और अक्सर दरिया के किनारे घास के ऊपर उड़ता है पकड़े जाने पर अपने परों को बला कर भिन्न भिन्न करता है चक्कर लगाना भी इस की ख़ासीयत है
मक्खी-मार
एक प्रकार की छड़ी जिसके सिरे पर चमड़ा लगा होता है जिसकी सहायता से लोग प्रायः मक्खियाँ उड़ाते हैं, मक्खियाँ उड़ाने की चुनरी आदि
मकड़ी
एक प्रसिद्ध कीड़ा जो अपने मुंह में से निकाले हुए एक तरह के लसीले पदार्थ से चक्राकार जाल बुनता है और उसमें फंसी हुई मक्खियों आदि को खाता है, स्पाइडर
मेंडक
एक प्रकार का छोटा जलीय जंतु जो ज़मीन पर भी रह सकता है, अक्सर तालाबों जोहड़ों वग़ैरा के किनारों पर ट्राया करता है, गूक, घोड़े की नाल, घोड़े का पट्ठा, मेंढक
रेशम का कीड़ा
रेशम का धागा एक छोटे पतंगे की मुंह की लार से प्राप्त होता है जिसे शहतूत के पेड़ पर पाया जाता है
शहद की मक्खी
प्रतीकात्मक: वो व्यक्ति जो सर हो जाये और पीछा न छोड़े, चमचचड़, वो व्यक्ति के जहां लाभ देखे वहीं जा लिपटे
सदफ़
कड़े आवरण के भीतर बंद रहनवाला शंख घघि आदि को जाति का एक जलजंतु जो छीट तालाबा ओर झीली से लेकर बड़े बड़े समुद्रों तक मे पाया जाता है, शुक्ति, मुक्तामाता, मुक्तागृह, सीपी, सितुही
Delete 44 saved words?
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा