अधिक खोजे गए शब्द

सहेजे गए शब्द

आठ बार नौ त्योहार

सुख-सुविधा और आराम का शौक़ या लगन ऐसा बढ़ा हुआ है कि युग और समय उसको अल्प व्यय नहीं करने देता

चमनिस्तान

ऐसा बाग़ जहाँ फूल ही फूल हों, ऐसी जगह जहाँ दूर तक फूल ही फूल और हरा भरा नज़र आए, वाटिका, चमन, बाग़

'औरत

जाया, भार्या, पत्नी, जोरू

ताग़ूत

शैतान, अत्यन्त निर्दय और अत्याचारी व्यक्ति

मन-भावन

मन को भाने या अच्छा लगने वाला

दादरा

संगीत में एक प्रकार का चलता गाना (पक्के या शास्त्रीय गानों से भिन्न), एक प्रकार का गान, एक ताल

मज़दूर

शारीरिक श्रम के द्वारा जीविका कमाने वाला कोई व्यक्ति, जैसे: इमारत बनाने, कल-कारख़ानों में काम करने वाला, श्रमिक, कर्मकार, भृतक, मजूर

ख़ैर-अंदेश

भलाई की बात सोचने वाला, वह शख़्स जो किसी की भलाई चाहे, शुभचिंतक

दूध-शरीक बहन

ऐसी बालिका जो किसी ऐसी स्त्री का दूध पीकर पली हो जिसका दूध पीकर और कोई बालिका या बालक भी पला हो, धाय संतान, दूधबहिन, दूधबहन

रिसाई

दुख और मौत से संबंधित, शोकयुक्त

ज़र्फ़

बर्तन

तिहाई

किसी वस्तु के तीन समान भागों में कोई एक भाग, तीसरा अंश, भाग या हिस्सा, तीसरा हिस्सा

ला'नत

धिक्कार, फटकार, भर्त्सना, अभिशाप, शाप

क़हर ढाना

किसी के लिए संकट पैदा करना, संकटग्रस्त बनाना, किसी पर कोई आफ़त लाना, ज़ुल्म करना, क़हर तोड़ना

चले न जाए आँगन टेढ़ा

काम में कुशल न होने पर दूसरे पर आरोप मढ़ना

आगे नाथ न पीछे पगा

जिसके आगे-पीछे कोई न हो, जिसका अपना कोई न हो, असहाय, लावारिस, अकेला

साहिर

जादूगर, वह व्यक्ति जो जादू दिखाता हो

कुड़माई

शादी के पूर्व रिश्ता पक्का करने के लिए की जाने वाली रस्म, सगाई, शादी तै करना, रिश्ता करना

नज़र-भर देखना

पूरी तरह से देखना, ध्यान से देखना

ख़्वाजा-ताश

एक स्वामी के दास, जो आपस में ख्वाजःताश कहलाते हैं

"कीड़ा-मकोड़ा" टैग से संबंधित शब्द

"कीड़ा-मकोड़ा" से संबंधित उर्दू शब्द, परिभाषाओं, विवरणों, व्याख्याओं और वर्गीकरणों की सूची

चूँटा

च्यूँटा, चिमटा

चूँटी

(लाक्षणिक) तुच्छ, मामूली, नीच, दरिद्र, ग़रीब, कमज़ोर

अन्डज

अंडे से उत्पन्न प्राणी जैसे- पक्षी, साँप, मछली आदि

'अलक़

ख़ून, गाढ़ा या ईकठ्ठा किया हुआ ख़ून

अल्लाह मियाँ की गाय

सीधा-सादा, भोला-भाला, नादान, मूर्ख

अली

एक कीड़ा जो गीले इलाक़ों में पैदा होता है और पौधों की पत्तियों और फलियों आदि को चाट जाता है

उड़स

खाट, पलँग और कुर्सियों की दरारों में रहने वाला मटमैले रंग का कीड़ा जो खून पीता है, खटकीड़ा, एक स्याही माइल लाल रंग का कीड़ा जो चारपाइयों में पैदा होता है जो मनुष्य के शरीर का रक्त अपने डंक द्वारा चूसता है

केकड़ा

एक प्रसिद्ध जल-जंतु जिसके आठ पैर और दो पंजे होते हैं, कुछ परिस्थिति में ज़मीन पर भी पाया जाता है, प्रायः कत्थई रंग का होता है

केचुआ

सफेद रंग के वे छोटे कीड़े जो आँतों में पहुँचकर अंडे और बच्चे देते हैं तथा मल के साथ बाहर निकलते हैं, सूत की तरह पतला और लंबा एक बरसाती कीड़ा, केंचुआ

केचुओं

केंचुवे

कनखजूरा

एक ज़हरीला कीड़ा जिसके अनेक पैर होते हैं, रेंगकर चलने वाला एक जीव, गोजर

कँसुवा

(काशतकारी) जौ, ज्वार या गेहूँ के बीजों का नया फुटाव

क़िर्मिज़ी

किरमिज़ के रंग का, मटमैले लाल रंग वाला, रक्त, लाल, सुर्ख

कॉकरोच

लाल बैग, तिलचट्टा

कोकिल

कोयल

खटमल

खाट, पलँग और कुर्सियों की दरारों में रहने वाला मटमैले रंग का कीड़ा जो खून पीता है, खटकीड़ा, एक स्याही माइल लाल रंग का कीड़ा जो चारपाइयों में पैदा होता है जो मनुष्य के शरीर का रक्त अपने डंक द्वारा चूसता है

गेंडुआ

बड़ा केंचवा

गिरगिट

सूरज की पूजा करने वाला, आवश्यकतानुसार अपना रंग-ढंग या चाल-चलन बदलने वाला व्यक्ति

गोचड़ी

एक पराश्रित कीड़ा जो मवेशीयों के शरीर पर पलता है

गोम

कनखजूरा, गोजर

घोंघा

शंख की तरह का नदी-तालाबों में पाए जाने वाला एक कीड़ा

चुनचुने

चुनचुना की जमा, तराकीब में मुस्तामल, कब, चरने

च्यूँटा

च्यूँटी की क़िस्म, च्यूँटी से बड़ा कीड़ा जो लाल और भूरे रंग का और शक्ल-ओ-सूरत में च्यूँटी की तरह होता है

चीचड़ी

जूं की शक्ल से मिलता हुआ, क़दरे लंबा कीड़ा जो कुत्ते, भैंस, भीड़, दंबे के मुख़्तलिफ़ हिस्सों में निहायत सख़्ती से चिमटा रहता है और उन का ख़ून चूसता है, कब,: चिचड़ी मातहती अलफ़ाज़

चीलड़

चीलर

चोर-कीड़ा

चुपके से कार्रवाई करने वाला कीड़ा, ऐसे कीड़े जो रात के अंधेरे में फसलों को हानि पहुँचाते हैं

छिपकली

एक प्रसिद्ध चार पैरों और लंबी दुम वाली सरीसृप जो कीड़े-मकोड़े पकड़कर खाती है और प्रायः दीवारों पर दिखाई देती है

जूँ

एक छोटा सा कीड़ा जो बालों या कपड़ों में मेल या पसीने से पैदा हो जाता है, स्पुश, चीलड़, काले रंग का सूक्ष्म कीड़ा जो बालों में हो जाता है

जुगनू

एक मशहूर प्रसिद्ध कीड़ा जो बरसात में अधिक दिखाई देता है, और उसकी पूंछ समय-समय पर चमकती रहती है

जुगनूँ

एक प्रसिद्ध कीड़ा जिसका पिछला भाग रात में खूब चमकता है, खद्योत

जमूरा

जानवरों के शरीर से निकलने वाला एक तरल पदार्थ जो विष आदि का प्रभाव समाप्त करने की क्षमता रखता है

जराद

टिड्डी, जो खेत खा जाती है, उड़ान की मज़बूत शक्तियों के साथ एक बड़ा और मुख्य रूप से उष्णकटिबंधीय टिड्डा

जोंक

(लाक्षणिक) ऐसा व्यक्ति जो अपना काम निकालने के लिए बरी तरह से पीछे पड़ता हो

झिंगर

एक किस्म का बड़ी बड़ी मोनि वाला बरसाती कीड़ा जो कोनों खद्दरों में रहता है और अक्सर कपड़े काग़ज़ वग़ैरा को चाट जाता है और झी झी झें झें की आवाज़ निकालता है, झिल्ली

झींगुर

एक किस्म का बड़ी बड़ी मोनि वाला बरसाती कीड़ा जो कोनों खद्दरों में रहता है और अक्सर कपड़े काग़ज़ वग़ैरा को चाट जाता है और झी झी झें झें की आवाज़ निकालता है, झिल्ली

टिड्डा

(लाक्ष्णिक) एक प्रकार का उड़ने वाला बड़ा पतंगा जो खेतों में तथा छोटे पेड़ों या पौधों पर दिखाई पड़ता है

ततय्या

ख़ुसूसीयात में शहद की मक्खी से मुशाबेह भिड़ की एक क़िस्म जो ज़र्द रंग की होती है, डंक मारने वाली मक्खी, ज़ंबूर, टांया, ग़लीज़

तितली

एक तरह का उड़नेवाला छोटा कीड़ा जिसके पंख रंग-बिरंगे और बहुत सुंदर होते हैं और जो प्रायः फूलों पर मँडराता रहता तथा उनका रस चूसता है। जिसे ततरी और तीतरी भी कहते हैं

तोप्ड़ा

एक प्रकार का कबूतर

दीमक

चींटी की जाति का सफ़ेद रंग का एक छोटा कीड़ा जो समूह में रहता है और कागज़, लकड़ी, पौधों आदि को खा जाता है

निनाया

खटमल

पट बीजना

वो जो आँखें मीचता हो

पतंगा

एक तरह का साधारण कीड़ों से बड़ा कीड़ा जो पेड़ों की पत्तियाँ और फसलें आदि खाता तथा नष्ट-भ्रष्ट करता है

परवाना

किसी प्रकार के अधि कार या अनुमति का सूचक पत्र। जैसे-तलाशो का परवाना, राहदारी का परवाना

पश्शा

(प्रतिकात्मक) तुच्छ, घिनौना, अप्रतिष्ठित

पिपीलक

एक तरह का सोना

पिपीलिका

चींटियों की तरह एक के पीछे एक चलने की प्रवृत्ति

पिस्सू

एक प्रकार का छोटा उड़नेवाला कीड़ा जो मच्छर की तरह शरीर का रक्त चूसता है

बज्र-किट

एक क़सीम का कीड़े खाने वाला जानवर

बिच्छू

बिच्छू राशि

बिच्छूओं

बिच्छू, एक प्रकार का विषैला जंतु जिसके डंक मारने से भयंकर पीड़ा होती है

बीरबहूटी

(उपमा के रूप में) अत्याधिक लाल

भुंडली

बालदार तितली जो पौधे आदि को नुक़्सान पहुँचाती है

भंबीरी

चक्करी, फिरकी

भंभीरी

एक परदार कीड़ा जिस की दम लंबी, पतली और रंग लाल, आंख टिड्डे की आंख की तरह बड़ी और उभरी हुई होती है, ये बरसात के आख़िरी दिनों में नज़र आता और अक्सर दरिया के किनारे घास के ऊपर उड़ता है पकड़े जाने पर अपने परों को बला कर भिन्न भिन्न करता है चक्कर लगाना भी इस की ख़ासीयत है

भमेरी

व्याध पतंग, ड्रगन फ्लाई

भँवरा

भौंरा, भंवरा

भिड़

बर्र, ततैया, पीले या गहरे लाल रंग का उड़ने वाला कीड़ा जिसके डंक में ज़हर होता है

मक्खियाँ

मक्खी का बहु., मक्षिका

मक्खियों

मक्खियाँ, मधु-मक्खियाँ

मक्खी

मधु-मक्खी

मक्खी-मार

एक प्रकार की छड़ी जिसके सिरे पर चमड़ा लगा होता है जिसकी सहायता से लोग प्रायः मक्खियाँ उड़ाते हैं, मक्खियाँ उड़ाने की चुनरी आदि

मकड़ियों

मकड़ियां

मकड़ी

एक प्रसिद्ध कीड़ा जो अपने मुंह में से निकाले हुए एक तरह के लसीले पदार्थ से चक्राकार जाल बुनता है और उसमें फंसी हुई मक्खियों आदि को खाता है, स्पाइडर

मच्छर

मच्छर, मशक, मसा

मच्छरों

बहुत सारे मच्छर

मेंडक

एक प्रकार का छोटा जलीय जंतु जो ज़मीन पर भी रह सकता है, अक्सर तालाबों जोहड़ों वग़ैरा के किनारों पर ट्राया करता है, गूक, घोड़े की नाल, घोड़े का पट्ठा, मेंढक

मेंडकों

मेंढक

रेशम का कीड़ा

रेशम का धागा एक छोटे पतंगे की मुंह की लार से प्राप्त होता है जिसे शहतूत के पेड़ पर पाया जाता है

लालबेग

एक कल्पित पीर, मेहतरों के सरदार का नाम

लीख

जूँ का अंडा

शहद की मक्खी

प्रतीकात्मक: वो व्यक्ति जो सर हो जाये और पीछा न छोड़े, चमचचड़, वो व्यक्ति के जहां लाभ देखे वहीं जा लिपटे

सदफ़

कड़े आवरण के भीतर बंद रहनवाला शंख घघि आदि को जाति का एक जलजंतु जो छीट तालाबा ओर झीली से लेकर बड़े बड़े समुद्रों तक मे पाया जाता है, शुक्ति, मुक्तामाता, मुक्तागृह, सीपी, सितुही

सुन्डी

अनाज में पैदा होने वाला कीड़ा, सरसरी

साँप

एक प्रसिद्ध रेंगनेवाला जंतु जो काफी लंबा होता है तथा बिलों, पेड़ों, पानी आदि में रहता है

सीप

घोंघे, शंख आदि के वर्ग का और कठोर आवरण के भीतर रहनेवाला एक जल जन्तु जो छोटे तालाबों और झीलों से लेकर बड़े-बड़े समुद्रों तक में पाया जाता है, शुक्ति, मुक्ता माता

हवाम-उल-अर्ज़

ज़मीन पर रेंगने वाले फ़िक्ह रेए, हशरात-उल-अर्ज़, कीड़े मकोड़े

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone