खोजे गए परिणाम
"KHaake" शब्द से संबंधित परिणाम
ख़ाका
आलेख, रेखा-चित्र, अभिकल्पना, प्रारूप, नक़्शा, ढांचा, कच्चा चिट्ठा; (ड्राफ़्ट), किसी कहानी आदि का प्लाट, किसी कार्यविशेष का प्लाट
कहाँ-का
of what place? what type?
कहाँ-की
کہاں کا کی تانیث، کیسی، تراکیب میں مستعمل
कहीं-का
of anywhere, of or belonging to somewhere
खड़ा
(जीव या पशु पक्षी) जो अपने पैरों के सहारे शरीर सीधा करके ऊपर उठा हो। जो झुका, बैठा या लेटा न हो। जैसे-नौकर सामने खड़ा था। पद-खड़े खड़े इतनी जल्दी की बैठने तक का अवकाश न हो। जैसे-वे आये और खड़े-खडे अपना काम निकालकर चल दिये। खड़ी सवारी = किसी के आने-जाने के संबंध में, आदर या व्यंग्य के लिए, चटपट, तुरन्त। जैसे-खड़ी सवारी आई और चली गई।
खड़ी
उठी हुई, कच्ची, तैयार, तैरने की एक कला
ख़ाक-ए-पा
पैेरों की धूल, पांव की मिट्टी
ख़ाक-ए-पाक
रोगमुक्त करनेवाली मिट्टी, किसी महात्मा या वली के द्वार की धूल, करबला या मदीना की मिट्टी जिसकी मालाएँ आदि बनती है
ख़ाक-ए-सियाह
जलकर काली राख बना हुआ, भस्मसात्, भस्मीभूत
खड़ाई
कपड़े की कच्ची सिलाई जो तैयारी की सिलाई से पहले उसके हिस्से जोड़ने को की जाए, कपड़े को खड़ा करना
ख़ाक-ए-शिफ़ा
रोगमुक्त करने वाली मिट्टी, किसी महात्मा या वली के द्वार की धूल
ख़ाक-ए-मुर्दा
बंजर, ऊसर भूमि, ऐसी भूमि जिसमें कुछ उत्पन्न न हो
ख़ाक-ए-दर-ए-बू-तुराब
हज़रत अली के दरवाज़े की धूल
ख़ाक-ए-फ़रामोशाँ
समाधि-क्षेत्र, क़ब्रिस्तान
ख़ाक-ए-जिगर-गीर
ऐसा स्थान जहाँ से मन कहीं और जाने को न करे।
ख़ाक-ए-मुरक्कब
प्राणिवर्ग, वनस्पतिवर्ग और पाषाणवर्ग का समाहार।।
ख़ाका उड़ना
ख़ाका उड़ाना का अकर्मक, तिरस्कार एवं अपमान होना, हँसी उड़ना
ख़ाका उड़ाना
۔किसी की रविष-ओ-अंदाज़ अपने में पैदा करना।
२। रुसवा करना। बदनाम करना। नाम निकालना
ख़ाका छिड़कना
(ढलाई) ढलाई के सांचे के नक़्श पर राख छिड़कना ताकि उसके जोड़ आपस में चिपक न सकें
ख़ाका खींचना
किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थिति या दृश्य आदि का एक चित्र, शब्दों या अक्षरों और छापों के माध्यम से प्रस्तुत करना
ख़ाकी
खाक अर्थात् मिट्टी के रंग का। भूरा। जैसे-खाको कपड़ा। पद-खाकी अंडा = (क) ऐसा अंडा जो अन्दर से सड़ गया हो और जिसमें से बच्चा न निकले। गंदा अंडा। बयंडा। (ख) वर्ण-संकर। दोगला।
खका
पंजाबियों की सेना का वह व्यक्ति जिसे मुग़लों के शासन के पतन के समय सरकारी ख़ाकी वर्दी मिली थी
ख़ाका जमना
ध्यानमग्न होना, आत्मा में उतरना, आँखों में बसना
ख़ाका उठना
ख़ाका उठाना (रुक) का लाज़िम
ख़ाका जमाना
पत्रिकाओं आदि में लेख के लिए जगह बनाना, संपादन और व्यवस्थित करना
ख़ाका उठाना
رک : خاکہ اُتارنا معنی نمبر ۱ .
ख़ाका उतारना
make a tracing of, trace, sketch
खक्का
मटियाला, ख़ाकी, वह पंजाबी सेना जिसे ग़द्र में ख़ाकी वर्दी मिली थी
खोड़ा
लकड़ी जिसमें अपराधियों के पाँव फँसाते हैं, बीड़ी, पाँव की बेड़ी
खेड़ा
कच्चा मकान। पद-खेड़े की दूब-तुच्छ या रद्दी वस्तु। खेदा पुं० [देश॰] कबूतरों, चिड़ियों आदि को खिलाया जानेवाला रद्दी अन्न।
खेड़े
खेड़ा का बहुवचन, छोटा गाँव
खाड़ू
(ठगी) ठगों का दल या टोली, ठगों का समूह
खेड़ी
जीवों के गर्भाशय से उत्पन्न नवजात बच्चों की नाल के छोर पर लगा मांस-खंड
खाड़ी
समुद्र का वह भाग जो तीन ओर से ज़मीन से घिरा हुआ हो और दूर तक चला गया हो, ख़लीज, उपसागर
काहे-का
किस बात का, किस वजह से, किस ग़रज़ से, किस चीज़ के लिए, किस चीज़ का