खोजे गए परिणाम
"सफ़र-ए-मंज़िल-ए-शब" शब्द से संबंधित परिणाम
शब-ए-हिज्र
विरहरात्रि, नायिका के वियोग की रात
सोहबत-ए-शब
company of night, a night's companionship
ज़ुल्मत-ए-शब
रात की तारीकी, रात का अंधेरा, प्रतिकूल परिस्थितियाँ
शब-ए-गुज़श्ता
बीती हुई रात्री, पिछली रात
शब-ए-दुज़्द
वह चोर जो रात को चोरी करे
शब-ए-ख़ल्वत
महबूब से तन्हाई में मिलने की रात, मिलन की रात
चश्म-ए-शब
चंद्रमा, चाँद जो पूरी रात जागता रहता है
शब-ए-गश्त
रात का भ्रमण, रात का पहरेदार
शब-ए-वस्ल
नायक और नायिका के मिलने की रात, मिलनरात्रि
शब-ए-हिजरत
जुदाई की रात, फ़िराक़ की रात
शब-ए-गर्द
रात को घूमने फिरने वाला, रात को गशत करने वाला, रात का पहरेदार
शब-ए-'ऐश
मिलान के आनंद में कटी रात
शब-ए-ग़म
जुदाई की रात, दुख भरी रात
शब-ए-क़द्र
रमज़ान की अंतिम पाँच विषम संख्या वाली रातों में से कोई भी एक रात, इस रात की इबादत का बड़ा पुण्य है, अधिकतर यह धारणा और आस्था है की रमज़ान की साताईसवीं रात को ही होती है
सर-ए-शब
ग़ुरूब-ए-आफ़ताब के बाद तारीकी शुरू होने का वक़्त, रात का प्रारम्भिक हिस्सा, रात के शुरू में
तबल-ए-शब
वह ढोल जो रात को बजाते हैं और सिपाही अपनी अपनी जगहों को चले जाते हैं
'अत्सा-ए-शब
प्रभात के समय सूर्योदय के सामीप्य के कारण कुछ कुछ उजाला दिखाई पड़ना
शब-ए-जवानी
रात्रि रूपी तारुण्यै, युवावस्था का उन्माद
चराग़-ए-आख़िर-ए-शब
lamp of the end of the night
शहना-ए-शब
चौकीदार; प्रेमी, आशिक़; क़ैदी, बंदी
शब-ए-'अरूसी
शादी की रात, शादी की पहली रात, सुहाग रात
शब-ए-इंतिज़ार
वो रात जो किसी के अंज़ार में कटे
शब-ए-दर्मियान
سفر کے بیچ میں ایک رات کی مسافت طے کر کے .
शब-ए-'आशूरा
मुहर्रम के महीने की दसवीं तारीख़ की रात ।।
आख़िर-ए-शब
रात का अंतिम भाग, रात के आख़िरी हिस्से में, पिछले पहर में
साक़ी-ए-शब
(Sufism) a spiritual master
शब-ए-ग़रीब
the night of distributing alms to the poor
शब-ए-ज़ुलमात
अंधेरी रात, काली रात, घुप अँधेरे वाली रात
शब-ए-मीसाक़
ازل کی رات یعنی آفریشِ کائنات سے پہلے کا زمناہ جبکہ ارواح نے اقرار کیا تھا کہ اللہ تعالیٰ ان کا رب ہے.
ग़यूरान-ए-शब
रात्रि में पूजा करने वाले, तपस्वी और धर्मात्मा लोग