खोजे गए परिणाम
"तौलना" शब्द से संबंधित परिणाम
तौलना
काँटे, तराजू, बटखरे आदि की सहायता से यह पता लगाना कि अमुक वस्तु का गुरुत्त्व या भार कितना है। जोखनी।
बरछी तौलना
वार करने के लिए बिरछी को तानना
नीमचा तौलना
हाथ में छोटी तलवार या ख़ंजर लेकर तानना, मारने के लिए तलवार लहराना
जवाहिर तौलना
किसी चीज़ के बदले इस के वज़न के बराबर तूल कर जवाहरात देना
मोतियों का तौलना
मोतियों की एकरूपता को समझना
आँखों में तौलना
आँखों में तुलना का सकर्मक
मोतियों में तौलना
۔ मोतीयों का हमवज़न समझना। निहायत आबरूदार जानना।
निगाहों में तौलना
۲۔ देखकर मंशा या मिज़ाज की कैफ़ीयत मालूम कर लेना
उल्टे-काँटे तौलना
तौलते समय तराज़ू का काँटा पीछे की तरफ़ झुका देना, प्रतीकात्मक: कम तौलना, डाढ़ी मारना
सीधी तौल तौलना
पूओरा पोवार वज़न करना, तौलने में कमी ना करना
हेर-फेर के तौलना
किसी चीज़ को पहले एक पलड़े में तौलना फिर दूसरे में, यह सत्यापित करने के लिए कि तराजू सही है, पलड़े बदल कर तौलना
पर तौलना
(मजाज़न) आमादा होना, तैय्यार होना
तलवार तौलना
तलवार को हाथ में जान कर पकड़ना ताकि वार ख़ाली न जाये, तलवार संभालना, वध के लिए तैयार होना, तलवार को जांचना ताकि भरपूर वार पड़े, तलवारी बाज़ी का इरादा करना
मोती के साथ तौलना
मोती के बराबर या हमपल्ला समझना, मोतीयों में तौलना जो अधिक उपयोगित है