खोजे गए परिणाम
"चुल्लू" शब्द से संबंधित परिणाम
चुल्लू
उँगलियों को अंदर की ओर कुछ मोड़कर गहरी की हुई हथेली जिसमें भरकर पानी आदि पी सकें
चुल्लू-भर
उतना (जल, दूध आदि) जितना चुल्लू में आ सके
चुल्लू बाँधना
किसी रक़ीक़ से को हाथ में लेना और पीने के लिए चुल्लू बनाना, ओक बनाना
चुल्लू पानी, तंग ज़िंदगानी
निर्धनता में जीवन का कोई मज़ा नहीं
चुल्लू चुल्लू साधेगा तो द्वारे हाथी बाँधेगा
थोड़ा थोड़ा बचाएगा तो अमीर हो जाएगा, थोड़ा थोड़ा पीने से ज़्यादा पीने की आदत हो जाती है, हर काम में आदत को बड़ा दख़ल होता है
चुल्लू में उल्लू होना
थोड़ी सी तेज़ो तुंद चीज़ पीने से मदहोश होजाना (आम तौर पर शराब या किसी निशा की तंदी के इज़हार के मौक़ा पर कहते हैं)
चुल्लू में समंदर नहीं समाता
छटे सामर्थ्य वाले से बड़ा काम नहीं हो सकता
चुल्लू में समंदर नहीं आता
छटे सामर्थ्य वाले से बड़ा काम नहीं हो सकता
चुल्लू भर पानी में डूबना
ग़ैरत और लज्जा महसूस करना, शर्मिंदा होना, लज्जित होना
चुल्लू भर ख़ून पीना
अतीत में, यह तरीक़ा था कि दुश्मन को मारने के बाद चुल्लू भर ख़ून पी लिया जाता था
चुल्लू चुल्लू साधेगा तो लोटे भर पर आवेगा
थोड़ा थोड़ा बचाएगा तो अमीर हो जाएगा, थोड़ा थोड़ा पीने से ज़्यादा पीने की आदत हो जाती है, हर काम में आदत को बड़ा दख़ल होता है
चुल्लू भर पानी में डूब मरना
ग़ैरत और लज्जा महसूस करना, शर्मिंदा होना, लज्जित होना
चुल्लू भर पानी में डूब मरो
मतलब तुम्हें शर्म आनी चाहिए
चुल्लू से पानी पीना
drink water out of the hollow of the hand
चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए
for shame! you should be ashamed of yourself
चुल्लू भर लहू पीना
अगले ज़माने में रीति था कि दुश्मन को क़त्ल करके चुल्लू भर ख़ून पीते थे
चुल्लू में उल्लू और लोटे में गुड़गप
थोड़े नशा में आदमी मख़मूर और ज़्यादा में बिलकुल मदहोश और चकनाचूर हो जाता है
चुल्लू पानी डूब मरने को बहुत है
रुक : चुल्लू भर पानी डब मरने को बहुत है
चुल्लू भर पानी में गज़ भर उछलना
थोड़ी सी पूंजी पर बहुत ज़्यादा गर्व करना
चुल्लू भर पानी में गज़ भर न उछलो
थोड़ी पूँजी पर इतना ग़ुरूर न करो
चुल्लू लेना
कुल्ली करना, खाने के बाद मुँह साफ़ करना
चुल्लूओं रोना
फूट-फूट कर रोना, बहुत रोना
चुल्लूओं लहू ख़ुश्क होना
बहुत रंज होना, अधिक सदमा होना
चुल्लूओं लहू पीना
बहुत सताना, बहुत मारना, बहुत डराना
डेढ़-चुल्लू
(अवाम की ज़बान) थोरा सा, ज़रा सा (पानी, शराब वग़ैरा के लिए प्रयुक्त)
दो-चुल्लू
थोड़ा सा, ज़रा सा (पानी या तरल पदार्थ)
मूत का चुल्लू हाथ में देना
बुराई पल्ले बँधना, भलाई का परिणाम बुराई मिलना
डेढ़ चुल्लू ख़ून-लहू पीना
ग़ुस्से की दशा में अपने सामने वाले को मारकर आत्म-संतुष्टि के लिए थोड़ा ख़ून पीना (केवल धमकी के रूप में प्रयोग में लाया गया)
मूत का चुल्लू हाथ में
۔(कनाएन) भलाई के बदले बुराई करना। नेकी के इव्ज़ बदी करना। किसी की सारी ख़िदमत ख़ाक में मिला देना। उलटा गर्दानना। (देना के साथ
डेढ़ चुल्लू ख़ून बढ़ना
ख़ुश होना, प्रसन्नता प्राप्त करना, मुसर्रत हासिल होना
सात चुल्लू ख़ून पी लेना
अत्यधिक क्रोधित होना, अत्यधिक प्रतिशोधी भावना से अभिभूत होना
दो चुल्लू में बहक जाना
थोड़ी सी शराब पी कर होश बाक़ी न रहना, बहक कर ऊल फूल बकने लगना, बहक जाना
ढाई चुल्लू लहू ही जाना
हालत-ए-ग़ज़ब में किसी को मार कर उस का ख़ून ही लेना, (इंतिहाई ग़म को गुस्से के इज़हार के मौक़ा पर बोलते हैं
ढाई चुल्लू लहू ही लेना
हालत-ए-ग़ज़ब में किसी को मार कर उस का ख़ून ही लेना, (इंतिहाई ग़म को गुस्से के इज़हार के मौक़ा पर बोलते हैं
डूब मरो चुल्लू भर पानी में
drown yourself in a handful of water! be ashamed!
पेशाब कर के चुल्लू में लेना
इंतिहाई ग़लेत वंजस होना, पाकी का एहसास ना होना
हया-दार के लिए ऐक चुल्लू काफ़ी है
स्वाभिमान जगाने के लिए कहते हैं
डूब मरने को एक चुल्लू पानी काफ़ी है
ग़ैरत मंद के लिए थोड़ा कहा भी बहुत है (ग़ैरत दिलाने या मज़म्मत के मौक़ा पर मुस्तामल
ताक़ पर बैठा उल्लू भर भर माँगे चुल्लू
उस कमीने के प्रति कहते हैं जो अपने से बेहतर लोगों पर हुक्म चलाए
ताक़ पर बैठा उल्लू माँगे भर भर चुल्लू
उस कमीने के प्रति कहते हैं जो अपने से बेहतर लोगों पर हुक्म चलाए
ग़ैरत-दार को चुल्लू भर पानी काफ़ी है
जिस शख़्स में ग़ैरत का माद्दा होता है इस के लिए थोड़ी तौहीन भी बहुत है
छाती पर चढ़ कर ढाई चुल्लू ख़ून पीना
जान से मार डालना, कठोर दंड देना
छाती पर चढ़ कर ढाई चुल्लू ख़ून पी जाना
जान से मार डालना, सख़्त सज़ा देना
अभी मुँह दाबिये चुल्लू भर छटी का दूध निकल पड़े
अभी नादान बच्चे हैं, कुछ अनुभव नहीं रखते