खोजे गए परिणाम
"घटना" शब्द से संबंधित परिणाम
घटना
ऐसी बात जो घटित हुई अर्थात् अस्तित्व में आई अथवा प्रत्यक्ष हुई हो। कार्य या क्रिया के रूप में सामने आनेवाली बात।
घटना बढ़ना
थोड़ा बहुत होना, कम ज़्यादा होना
आबरू घटना
सम्मान कम होना, अपमान करना, पहले जैसा सम्मान न होना
ज़िंदगी घटना
زندہ رہنے کا زمانہ کم رہ جانا.
मिस्रा' घटना
(उरूज़) मिसरा के अरकान में कमी वाक़्य होना, बहर पर पूरा ना उतरना
रंग घटना
रंग मानद पड़ना, रंग कम हो जाना
'उम्र घटना
ज़िंदगी की अवधी का कम हो जाना
क़ीमत घटना
मूल्य कम होना एवं क़ीमत कम होना, बेमोल होना
दिल घटना
हिम्मत टूटना, उदास होना, निराश होना
दिन घटना
दिन का छोटा होना, दिन का मुख़्तसर होना
जनम-घटना
ज़िंदगी गुज़रना, उम्र बसर होना
ज़ात घटना
इज़्ज़त में फ़र्क़ आना, शान कम होना, सम्मान में अंतर आना, गरिमा कम होना
बाज़ार घटना
माँग में कमी होना, प्रबलता अथवा चमक-दमक या प्रतिष्ठा में कमी आना
लहू घटना
ख़ून कम होजाना, कमज़ोर होजाना, लाग़र हो जाना
मर्तबा घटना
सम्मान घटाना, इज़्ज़त कम होना, पद या ओहदा कम करना, मंसब या दर्जा कम होना
दर्जा घटना
पद घटना, नीचे पद पर आ जाना, निचले दर्जे में उतरना, कक्षा कम होना, पदावनत होना
नज़रों में घटना
حقیر ہونا، بیقدر ہونا، وقعت نہ رہنا
ज़ोर घटना
शक्ति कम होना, जोश का कम होना, प्रभाव का कम होना
नज़र से घटना
ज़लील होना, कमतर दिखाई देना
ज़ोर न घटना
जोश और उल्लास का कम न होना, तीव्रता का न घटना
काग़ज़ भर घटना
काग़ज़ के अंदाज़ से कम होजाना, दुबला हो जाना, थोड़ा सा दुबला होना
रात घटना
रात्री की अवधि कम होना, रात गुज़रना
तन घटना
दुबला हो जाना, कमज़ोर हो जाना
मन घटना
मन घटाना (रुक) का लाज़िम, दिल हटना
शान घटना
इज़्ज़त में फ़र्क़ आना, सम्मान में फ़र्क़ पड़ना, प्रतिष्ठा में कमी आना, वक़ार में कमी आना, रुतबे में कमतर हो जाना
भाव घटना
क़ीमत घटना, सस्ता होना, दाम में कमी होना
जमाव घटना
भीड़ कम होना, जमघट, भीड़भाड़, और जमावड़ा कम होना
लागत घटना
मूल्य कम हो जाना, ख़र्चा कम हो जाना
अपना लहू अपे घटना
अप्रिय बात पर धैर्य रखना, ताव खाना और कुच्छ न कह सकना, दुख सहना