खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"लेखा" शब्द से संबंधित परिणाम

लेखा

इस बात का विचार कि कुल चीजें कितनी और किस अनुपात में हैं। जैसे-कितनी चीजें आई हैं, उन सब का लेखा तैयार करो। क्रि० प्र०-लगाना।-लिखना। मुहा०-(किसी का) लेखा चकाना = हिसाब करने पर जो बाकी निकलता हो, वह देकर चुकता करना। लेखा डालना = बही आदि में कोई नया खाता खोलना या बढ़ाना। नया खाता डालना। लेखा डेवढ़ करना = (क) हिसाब चुकता करना। देन चुकाना। (ख) जमा और खर्च की मदें बराबर करके हिसाब पूरा करना। (ग) चौपट या नष्ट करना। (व्यंग्य)

लेखा-पत्र

written documents, papers, an account, a bill

लेखा-बही

हिसाब-किताब संबंधी पुस्तिका, रोकड़-बही, महाजन की डायरी

लेखा-जोखा

आय-व्यय का हिसाब, स्थिति का आकलन

लेखा-परीक्षक

किसी उद्योग, व्यवसाय, सरकारी या गै़रसरकारी संस्थान आदि के आय-व्यय की लेखा-परीक्षा लेने वाला व्यक्ति; लेखा की जाँच करने वाला कर्मचारी

लेखा छूटना

लगाती और बझाती है मेरी ओर से जिस-तिस को, ये लेखा छूट जावे या ईलाही दाई सोसन का

लेखा पूरा करना

close an account, discharge a balance

लेखा होना

हाल होना, हश्र होना

लेखा लेना

हिसाब लेना, हिसाब समझना

लेखा जौ जौ बख़्शिश सौ सौ

रुक : हिसाब जो जो बख़शिश सौ सौ, मुआमले में कोड़ी कोड़ी का हिसाब होना, चाहिए

लेखा-जोखा बराबर होना

हिसाब-किताब बराबर होना, हिसाब चुकता होना

लेखा ड्योढ़ा बराबर करना

वो अनाज जो ड्योढ़ा कर देने के वादे पर क़र्ज़ दिया जाता है, इस क़र्ज़ के अनुसार हिसाब चुका देना, हिसाब साफ़ करना, हिसाब बे-बाक़ कर देना

लेखा ड्योढ़ा बराबर होना

हिसाब चुकना, देय, ऋण का भुगतान होना या करना

लेखा करना

हिसाब करना, हिसाब देखना, लेन-देन की समानता करना

लेखा डालना

हिसाब शुरू करना, किसी का हिसाब जारी करना, खाता खोलना

लेखा भरचा करना

हिसाब चुकाना, रुपया बे-बाक़ करना

लेखा मोल बराबर होना

लेखा जोखा बराबर होना, हिसाब चुकता होना

संयुक्त-लेखा

= संयुक्त खाता

चित्र-लेखा

एक प्रकार का वर्ण-वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में १ भगण १ मगण १ नगण और ३ यगण होते हैं।

चंद्र-लेखा

चांद का सोलहवां हिस्सा, चंद्रकला; चंद्रकिरण

महाजनी-लेखा

mercantile accounts

दुनिया का लेखा

(عور) دنیا کا حال .

लेन-देन का लेखा

चालू खाता, लेन-देन, आय-व्यय का ब्योरा, बहीखाता,खाता

तिल तिल का लेखा

رتی رتی کا حساب، ہر ہر جزو کا حساب ، پورا اور صحیح حساب.

नख लेखा

پنجے کا نشان ؛ ناخن کے کھرونچے کا نشان ، زخم وغیرہ کا نشان جو ناخن سے لگ جائے ۔

डेवढ़ा लेखा बराबर करना

हिसाब बे-बाक़ या चुकता करना

डेवढ़ा लेखा बराबर होना

हिसाब बे-बाक़ या चुकता होना (बोल-चाल में लेखा डीयुढ़ा बराबर होना ज़्यादा बोलते हैं

ब्याह में बीच का लेखा

एक काम में दूसरा बे-अवसर अथवा बे-मौक़ा' काम

ब्याह में बैद का लेखा

एक काम में दूसरा बे-अवसर अथवा बे-मौक़ा' काम

पास कौड़ी न बाज़ार लेखा

बिलकुल बेकार

हाथ कौड़ी न बाज़ार लेखा

मुफ़लिस है, ना कुछ पास है ना किसी से लेन देन है , मुफ़लिस का कहीं एतबार नहीं

हमारा इधर भी लेखा है

यूं नहीं यूं सही हम को ये भी मंज़ूर है , बेफ़ाइदा नहीं

घर घर का एक ही लेखा

सब का एक ही हाल है

ढाक तले की चूकती लेखा जूँ का जूँ

ये ऐसे मौक़ा पर कहते हैं कि बावजूद किसी अमर के तै हो जाने के फिर भी कुछ स्तगा लगा रहे

कोठे चढ़ कर देखा , घर घर एक ही लेखा

सब का एक सा हाल है, कोई भी परेशानीयों से महफ़ूज़ नहीं है

उस दिन भूलें चौकड़ी, वली, नबी और पीर, लेखा होवे जिन दिनाँ, क़ादिर पाक क़दीर

क़यामत या प्रलय के दिन जब ईश्वर हिसाब करेगा तो वली, संत, नबी, पीर सब चिंतित या परेशान होंगे

उस दिन भूलें चौकड़ी, वली, नबी और पीर, लेखा लेवे जिस दिना, क़ादिर पाक क़दीर

क़यामत या प्रलय के दिन जब ईश्वर हिसाब करेगा तो वली, संत, नबी, पीर सब चिंतित या परेशान होंगे

यूँ मत जाने बावरे कि पाप न पूछे कोय, साईं के दरबार में इक दिन लेखा होय

मूर्ख ये न समझ कि पाप को कोई नहीं पूछेगा ईश्वर के समक्ष एक दिन हिसाब देना होगा

लेखा से संबंधित कहावतें

लेखा

स्रोत: संस्कृत

'लेखा' से संबंधित उर्दू कहावतें

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone