खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बासन" शब्द से संबंधित परिणाम

बासन

बरतन, पात्र, धातु, मिट्टी आदि से बने हुए पात्र, भोजन बनाने और खाने में प्रयुक्त बरतन आदि

बासना

गंध, महक, बू , ख़ुशबू

बासन से वही टपकता है जो उस में भरा है

घ‌ड़े में जो होगा वही टपकेगा, जिस्की बुद्धी जैसी होगी वैसी ही वाणी उसकी ज़बान पर आएगी

बाँसनी

एक प्रकार का छोटा बाँस जिसे बरियाल, ऊना अथवा कुल्लुक भी कहते हैं

चिकना-बासन

one who is smooth-spoken, one who butters

बर्तन-बासन

बर्तन

धोवन-बासन

دھون کا برتن .

मिट्टी का बासन

मिट्टी का बर्तन; (लाक्षणिक) इंसान (मिट्टी की शरीर की मुनासबत से)

छोटा बासन छल्क जाना

नीच और संकीर्ण व्यक्ति का मर्यादा लाघना, कमीने और नीच का अपनी हैसियत को भूल जाना और हद से ग़ुज़र जाना

छोटा बासन छलक पड़ा

बेवक़ूफ़ तंगज़र्फ़ी पर उतर आया

चोर जाने मंगनी के बासन

चोर को चोरी से ग़रज़ है इस को पर्वा नहीं माल कैसा है

लाठी टूटे, न बासन फूटे

इस तरह काम निकालना जिस में किसी का नुक़्सान ना हो, काम भी हो जाये और किसी का नुक़्सान ना हो

टूटा बासन कसेरे के सर

निकम्मी चीज़ मालिक को फ़ौरन दे दी जाती है

कुम्हार के घर बासन का काल

जहाँ कोई वस्तु बहुत होती हो और वहाँ वह न मिले तो यह कहावत कहते हैं

चौका बासन करना

खाने पीने के स्थान को साफ़ करना, लीपना पोतना और बर्तन आदि धोना

चौका बासन होना

चौका बासन करना का अकर्मक

दबा पाई गूजरी, गहरा बासन लाओ

कोई नियंत्रण में आ जाए तो पूरा लाभ उठाना चाहिए

मिट्टी का बासन भी ठोक बजा कर लेते हैं

साधारण वस्तु की भी देख-भाल कर लेनी चाहिए

कुम्हार के घर बासन चुक्के का दुख

जहां कोई चीज़ बहुत पैदा हो और वहां वो ना मिले तो कहते हैं

चार बासन होते हैं तो खड़कते भी हैं

रुक : जहां चार बर्तन अलख, जहां चार आदमी जमा होते हैं तकरार भी हो जाती है

बासन से संबंधित कहावतें

बासन

स्रोत: संस्कृत

'बासन' से संबंधित उर्दू कहावतें

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone