खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"आटा" शब्द से संबंधित परिणाम

आटा

ख़ुश्क पिसी हुई चीज़, बुरादा, चूरा

आटा-आट

आटे की तरह, आटे जैसा महीन

आटा-आटा

अंदर ही अंदर गल कर भुरभुरा और पुराना

आटा-दाल

आजिविका, रोज़ी, जीवित रहने के लिए पर्याप्त शक्ति

आटा सानना

आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर आटा मिलाना और मथना, आटा गूँधना

आटा गूँधना

आटे में पानी मिला कर मुक्कियाँ मारना ताकि लोच आ जाए, आटा सानना

आटा कठौती में

आटा मसलना

(ज्वार, मकई और बाजरे इत्यादि के) आटे को पानी मिला कर हथेली की रगड़ से मिलानाऔर लोचदार बनाना

आँटा

मुँह तक भरा हुआ

आटा नहीं तो दलिया जब भी हो जाएगा

थोड़ा-बहुत लाभ हो जाएगा

आटा निबड़ा बूचा सटका

आटा ख़तम हुआ और कुत्ते ने अपना रास्ता लिया

आटा होना

टुकड़े-टुकड़े होना, महीन पीसा होना

आटा करना

टुकड़े-टुकड़े करना, बारीक पीसना

आटा है न पाटा , मुर्ग़ का है पर काता

सामर्थ्य अथवा सामान नहीं था तो ये कोलाहल क्यों किया

आटा मथना

(ज्वार, मकई और बाजरे इत्यादि के) आटे को पानी मिला कर हथेली की रगड़ से मिलाना और लसलसा बनाना

आटा पाथना

आटा आटा करना

टुकड़े-टुकड़े करना, बारीक पीसना

आटा ठहरना

गूँधने और मुक्की देने के बाद आटे का थोड़ी देर खा हिना ताकि लोच पैदा होजाए

आटा माटी होना

ख़राब होना, बर्बाद होना

आटा गीला होना

काम बिगड़ना, मुसीबत आना, मुश्किल में पड़ना

आटा आटा कर देना

आटा दाल उल्लू भी है

अच्छाइयों के साथ बुराइयां भी हैं, अच्छी चीज़ों के साथ-साथ बुरी चीज़ें भी हैं

आँटा मारना

आटा गूँधना

सेर-आटा

जीविका का साधन, पोषण, जीविका का उपार्जन

मोटा-आटा

वह आटा जो बारीक पिसा हुआ न हो

भुकराँदा आटा

मुफ़्लिसी-आटा-गीला

मुफ़्लिसी में आटा गीला

ग़रीबी में ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च होना, ग़रीबी की स्थिति में ऐसे ख़र्च आना जिससे बचा नहीं जा सकता

ले दे आटा कठौती में

स्वार्थी व्यक्ति को हर समय अपने मतलब से काम होता है

निबड़ा आटा सटका बूचा

रुक : आटा नबड़ा अलख, खाना ख़त्म होते ही ख़ुशामदी लोग अपनी राह पकड़ते हैं और साथ छोड़ देते हैं

मुफ़्लिसी में आटा गीला करना

नादारी में ज़्यादा ख़र्च करना, ग़ुर्बत में बुला ज़रूरत ज़्यादा ख़र्च करा देना

भूसी बहुत आटा थोड़ा

बेकार चीज़ें बहुत, अच्छी थोड़ी, दिवालिया है, ग़रीब है

मुफ़्लिसी में आटा गीला होना

ग़ुर्बत में मसारिफ़ पेश आना, दिक़्क़त में फँसना

कम ख़र्ची में आटा गीला

मुफ़लिसी में आटा गीला , आमदनी कम और फुज़ूलखर्ची बहुत, आटे में पानी ज़्यादा हो जाये तो इस में आटा और डालना पड़ता है

सेर आटा लगा देना

नौकरी दिलवादीना, रोज़गार मुहय्या करदेना

माश का आटा हो जाना

माश का आटा हो जाना

ग़रूर करना, ईंठना, अकड़ना

माश का आटा बनना

माश का आटा बनना

ग़रूर करना, ईंठना, अकड़ना

आध पा आटा चौबारे रसोई

सामर्थ्य कम और अधिक गप हाँकना

चंगुल भर आटा साईं का, बेटा जीवे माई का

भिखारियों की टेर

और की भूक न जानें, अपनी भूक आटा साने

अपनी परेशानी का ख़्याल होता है दूसरे की परेशानी का एहसास नहीं होता

ऐसे ऊत रिवाड़ी जाएँ आटा बेच के गाजर खाएँ

ऐसे मूर्ख के संबंध में प्रयुक्त जो अपनी सारी पूँजी खाने में ख़र्च कर दे या अच्छी वस्तु देकर ख़राब वस्तु ले

बाट का आटा

वह बारीक आटा जो चक्की के ग्रंड में चारों तरफ़ पिस कर गिरने से ऊपर ऊपर रह जाता है, ग्रंड के ऊपर का बारीक आटा

बाप को आटा न मिले जो ईंधन को भेजे

कोई ऐसी सूरत पैदा ना हो जिस के नतीजे में काम करना पड़ जाये, सुस्त और काहिल की निसबत मुस्तामल

डेढ़ पाव आटा और पुल पर रसोई

थोड़े से काम का बड़ा प्रबंध

मूठ का आटा

चोकर का आटा

गल कर आटा होना

बहुत अधिक गल जाना, नष्ट हो जाना, बर्बाद हो जाना

जोड़ा बागा लख्दा , घर तिन पा आटा पकदा

कमबख़्त की खिचड़ी कच्ची, बख़्तावर का आटा गीला

भाग्यवान की हानि भी बहुत लोगों के लाभ का कारण होती है

पारस नाथ से चक्की भली जो आटा देवे पीस, कोढ़ नर से मुर्ग़ी भली जो अंडे देवे बीस

जिस व्यक्ति से लोगों को लाभ पहुंचे वो अनुपकारी एवं कंजूस व्यक्ति से बहुत अच्छा है

घर का आटा कौन गीला करे

अपनी गाँठ से कौन ख़र्च करे

आटा से संबंधित कहावतें

आटा

स्रोत: संस्कृत

'आटा' से संबंधित उर्दू कहावतें

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone