खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"वही" शब्द से संबंधित परिणाम

वही

उस वस्तु या तृतीय व्यक्ति की ओर निश्चित रूप से संकेत करने वाला सर्वनाम जिसके संबंध में कुछ कहा जा चुका हो

वही-वो

वही बात

(संकेतात्मक) सहवास, संभोग, मिलन, मैथुन

वही होना

۱. हसब-ए-मक़सूद होना, दिल की ख़ाहिश के मुताबिक़ होना, जो चाहना वो होना

वहीं से

वही भर

वही करना

(जो ज़बान से कहना) कर दिखाना, जो तैय करना वह कर देना

वही की वही

हसब-ए-साबिक़, पहले जैसा

वही का वही

हसब-ए-साबिक़, पहले जैसा

वही हम वही तुम

वही मोची के मोची

ग़रीब के ग़रीब ही रहे, हालात में कोई बेहतरी नहीं आई, ख़ुद को बिलकुल नहीं बदलते

वही कासा वही आश

हालत साबिक़ा में कोई तग़य्युर नहीं, नतीजा हसब-ए-साबिक़ निकला

वही कासा वही आश

हालत साबिक़ा में कोई तग़य्युर नहीं, नतीजा हसब-ए-साबिक़ निकला

वही तीन बीसी , वही साठ

नतीजा दोनों का एक ही है, चाहे यूं कहो और चाहे वों, बात एक ही है, एक ही बात है, एक ही हक़ीक़त है

वही मन वही चालीस सेर

वही मन , वही चालीस सेर

मतलब एक ही है चाहे जैसे समझ लो, नतीजा दोनों का एक ही है

वही हम हैं वही तुम हो

हम तुम एक दूसरे के क़दीमी वाक़िफ़ कार हैं, हम तुम एक जैसे हैं, हम में और तुम में कोई फ़र्क़ नहीं, जो हम हैं वही तुम इस लिए आपस में लड़ना झगड़ना नहीं चाहिए नीज़ हम दोनों में से कोई नहीं बदला है

वही मुर्ग़ की ऐक टाँग

हर फिर के एक ही बात कहना, घड़ी घड़ी कही हुई बात कहना, एक ही रिट लगाना, एक ही बात की पिच किए जाना, आदतों में कोई तबदीली ना आना

वही मुर्ग़े की ऐक टाँग

हर फिर के एक ही बात कहना, घड़ी घड़ी कही हुई बात कहना, एक ही रिट लगाना, एक ही बात की पिच किए जाना, आदतों में कोई तबदीली ना आना

वही मुर्ग़ी की ऐक टाँग

हर फिर के एक ही बात कहना, घड़ी घड़ी कही हुई बात कहना, एक ही रिट लगाना, एक ही बात की पिच किए जाना, आदतों में कोई तबदीली ना आना

वही बात घोड़े की लात

इस वक़्त मुस्तामल जब बच्चे अपने किसी दोस्त को कोई बात याद दिलाते हैं, बेअसल बात की निसबत भी बोलते हैं

वही होगा जो क़िस्मत का लिखा है

नविश्ता-ए-क़ुदरत पूरा हो कर रहता है

वही फूल जो महेसर चढ़े

रुक: फूल वही जो महेश चढ़े, तदबीर वही ठीक जो काम आए

वही कुँवाँ खोदना वही पानी पीना

हमेशा की तरह रोज़ कमाना रोज़ खाना, दिन-भर कमाना शाम को खा लेना (उस वक़्त मुस्तामल जब हालत में कोई बेहतर तबदीली वाक़्य ना हो)

वही ज़मीन से उगता है जो बोते हैं

जैसा करोगे वैसा भरोगे, जो बोओ गे वो काटोगे

वही होगा जो क़िस्मत में लिखा है

नविश्ता-ए-क़ुदरत पूरा हो कर रहता है

वही मियाँ दरबार वही चूल्हा फूँकने को

अपने काम आला अदना सब तरह के करने पड़ते हैं, ऐसे मौके़ पर मुस्तामल जब किसी शख़्स को अपने सारे छोटे बड़े काम ख़ुद ही करने पढ़ें

वही मियाँ दरबार वही चूल्हा झोंकने को

अपने काम आला अदना सब तरह के करने पड़ते हैं, ऐसे मौके़ पर मुस्तामल जब किसी शख़्स को अपने सारे छोटे बड़े काम ख़ुद ही करने पढ़ें

वहीं का हो रहा

बहुत देर लगा दी

वहीं का हो रहना

۔ बहुत देर लगा देना। जाकर बैठ रहना। मर रहना

वहीं के हो रहना

जिस जगह जाना उधर ही रह जाना, किसी जगह जा कर बस जाना, कहीं जा कर वापिस ना आना

वहीं के हो जाना

जिस जगह जाना उधर ही रह जाना, किसी जगह जा कर बस जाना, कहीं जा कर वापिस ना आना

वही भला है मेरे लेखे हक़ नाहक़ को जो नर देखे

मेरे नज़दीक वो बड़ा आदमी है जो इंसाफ़ करे और बे इंसाफ़ी ना करे

वहीं जम के रह जाना

जा कर बैठ रहना, बहुत देर लगा देना

वहीं की वहीं

वही फूल जो महेश चढ़ें

रुक: फूल वही जो महेश चढ़े, तदबीर वही ठीक जो काम आए

वही होता है जो मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है

(मिसरा बतौर फ़िक़रा मुस्तामल) क़िस्मत की बात हर हाल में वाक़्य होकर रहती है, मुक़द्दर का लिखा टलता नहीं, जब कोई आदमी किसी के साथ बुराई करता है और दूसरा इस आंच से महफ़ूज़ रहता है तो उस वक़्त भी ये मिसरा पढ़ते हैं

वही तो गंगा जिस में कसेर

अगर वो शरीफ़ होता तो ऐसे बुरे काम ना करता

वही मियाँ चूल्हा फूँकें , वही मियाँ दरबारी

वो शख़्स जिसे आला-ओ-अदना सब काम करने पढ़ें

वही मानस दे सके राजों को सीख ज्ञान जो ना राखे लाभ धन और धरे हाथ पर जान

राजों को मश्वरा वही दे सकता है जिसे दौलत का लालच ना हो और जान की पर्वा ना करे

वही पड़ोसन भावें जो दोनों पल्ले बचावें

दोनों फ़रीक़ों से मिला रहना और किसी का बुरा ना होना

चार दिन की कोतवाली फिर वही खुर्पा वही जाली

अब यह सरकार है हटने के बाद फिर वही पहले वाली स्थिति, दो दिनों की धन-दौलत है फिर वही अपनी मूल स्थिति पर आ जाएगा

वही कासा वही आश

फ़ारसी कहावत उर्दू में प्रचलित, वह पिछली परिस्थिती जिसमें कोई अंतर न आया हो

जो बोओगे वही काटो गे

जो पहले मारे वही मीर है

जो पहले लाभ उठा ले वही अच्छा रहता है, लड़ाई में जो पहले चोट करे वही जीतता है

मुर्ग़े की एक वही टाँग

फूल वही जो महेसर चढ़े

किसी चीज़ की मेराज ये कि वो पसंद ख़ातिर ख़ास-ओ-आम हो , चीज़ वही अच्छी जो काम आए, चीज़ वही अच्छी जिसे अच्छे लोग पसंद करें

जो पहले बोले वही बादशाह

अगुवाई करने वाले की जीत होती है, पहल करने वाले की जीत होती है

जिस ने लगाई वही बुझाएगा

जिस की शरारत हो वही उसे मिटा सकता है

जो बोले वही पानी भरने जावे

रुक : जो बोले सोघी को जावे

जो बोए गा वही काटे गा

जैसा काम करेगा इस का फल वैसा ही पाएगा

जा को पी चाहे वही सुहागन

जिस को शौहर चाहे दरअसल सुहागन वही है

जो फल चखा नहीं वही मीठा

जिस का बंदर वही नचाए

रुक : जिस का काम उसी को छाजे

फूल वही जो महेशर चढ़े

किसी चीज़ की मेराज ये कि वो पसंद ख़ातिर ख़ास-ओ-आम हो , चीज़ वही अच्छी जो काम आए, चीज़ वही अच्छी जिसे अच्छे लोग पसंद करें

फूल वही जो महेश चढ़े

आप आप ही हैं वो वही

आप का उससे क्या संबंध, आप में और उसमें बड़ा अंतर है

जिस पर बीतती है वही जानता है

जिस का पल्ला भारी हो वही झुके

बड़ा आदमी विनम्र स्वभाव का होता है, जिस के पास हो उसे देना चाहिए

जिस का ज़र वही नहीं घर

ख़ावंद जिस का डर है वही घर में नहीं जो चाहो सौ करो

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में वही के अर्थदेखिए

वही

vahiiوَہی

स्रोत: हिंदी

वज़्न : 12

वही के हिंदी अर्थ

सर्वनाम

  • उस वस्तु या तृतीय व्यक्ति की ओर निश्चित रूप से संकेत करने वाला सर्वनाम जिसके संबंध में कुछ कहा जा चुका हो
  • ईश्वरीय संदेश जो पैगंबरों या अवतारों के माध्यम से आया था
  • इसी तरह, पहले जैसी, हमेशा की तरह, पहले की तरह
  • सर्वशक्तिमान, अल्लाह, दिव्य सार
  • निर्दिष्ट व्यक्ति, अन्य नहीं

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साठी धान
  • विधाता
  • चमक
  • अग्नि

समान ध्वनि के मिलते-जुलते शब्द

वह्य

ईश्वर की ओर से आया हुआ पैग़म्बर के लिए आदेश, वही।।

image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

शे'र

English meaning of vahii

Pronoun

  • himself, herself, itself
  • that
  • the same, that very, only that, like that, like previously, like always

وَہی کے اردو معانی

ضمیر

  • وہ ہی، اُس ہی، خاص کردہ، خصوصیت سے وہ
  • اسی طرح، مثلِ سابق، پہلے جیسی، ہمیشہ کی طرح، پہلے کی طرح
  • مراد: اللہ تعالیٰ، ذاتِ الہٰی
  • مراد: رسول اکرم صلی اللہ علیہ وآلہِ وسلم

वही से संबंधित रोचक जानकारी

وہی یہ لفظ ’’وہ‘‘ اور’’ہی‘‘ کا مرکب ہے اور اس کا تلفظ اول مضموم مجہول سے ہے۔ ہندی میں چونکہ اس طرح کا مجہول ضمہ نہیں جیسا کہ اس لفظ (’’وہی‘‘) میں ہے، اس لئے ہندی والے اسے اول مفتوح کے ساتھ’’ وَہی‘‘ بولتے ہیں۔ بعض اردو والے، خاص کر بچے، اس تلفظ کو اختیار کرنے لگے ہیں۔اردو میں ’’وَہی‘‘ یعنی مع اول مفتوح بالکل غلط ہے۔

ماخذ: لغات روز مرہ    
مصنف: شمس الرحمن فاروقی

और देखिए

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (वही)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

वही

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone