खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"सर से कफ़न बाँधे फिरते हैं" शब्द से संबंधित परिणाम

सर से कफ़न बाँधे फिरते हैं

तीस-मार-ख़ान बने फिरते हैं

बड़ी बहादुरी दिखाते हैं, बेकार में अकड़े फिरते हैं

अफ़लातून के नाती बने फिरते हैं

अपनी बुद्धि पर बड़ा घमंड करते हैं, बड़े अहंकारी हैं

सर से कफ़न लपेटना

मरने पर आमादा और मुस्तइद होना , बे-ख़ौफ़ मौत के ख़तरे की तरफ़ बढ़ना , जान पर खेलना

पर कट गए दुम झड़ गई फिरते हैं लंडूरे

बिलकुल बे सर्व सामां हो जाने के मौक़ा पर बोलते हैं

बारह बरस के बा'द घूरे के भी दिन फिरते हैं

घर से आए हैं संदेसा लाए हैं

घर से आए हैं संदेसा लाए हैं

जब किसी शख़्स पर कुछ बनी हो और इस से ज़्यादा सर गुज़शता दूसरा आदमी उस को सुनाना चाहे तो उस वक़्त वो ये फ़िक़रा कहते हैं तुम मुझ से ज़्यादा वाकिफ-ए-हाल नहीं हो, कोई ग़ैर मुताल्लिक़ शख़्स दख़ल दे तो कहते हैं

ज़ेरों से शेर होते हैं

बच्चे ही बड़े हो कर शक्तिशाली और बहादुर बनते हैं, छोटे से बड़े होते हैं

सौ बरस बा'द कूड़े घूरे के दिन भी बहोरते फिरते हैं

कोई शैय सदा एक हाल पर नहीं रहती, बुरे दिनों के बाद भले दिन भी आते हैं

सर आँखों से

दिवानों के क्या सर सींग होते हैं

बेवक़ूफ़ हो, यानी तुम्हारे सड़ी या सौदाई होने में कोई शक नहीं

सर से सर टकराना

ज़्यादा भीड़ होना

सर से सर उतारना

चढ़ावा उतारना, बलाएँ लेना

यहीं से सलाम करते हैं

नए सर से , नए सिरे से

साँप का सर ही कुचला करते हैं

मूओज़ी को ज़रूर सज़ा देनी चाहिए

मुँह से बोले सर से खेले

मुँह से बोलो सर से खेलो

बातचीत करो, शांत न रहो

सर से सर जोड़ जोड़ना

۲. एक दूओसरे के क़रीब या मुत्तसिल होना

मुँह से बोलो सर से खेलो

इसे कहते हैं जो चुप बैठा रहे और बातें ना करे

नए सर से

आरंभ से, फिर से, शुरू से, दुबारा, नए सिरे से

सर-ओ-चश्म से

किस सटर-पटर में फिरते हो

किस फ़िक्र में चक्कर लगा रहे हो, किस सोच बिचार और फिक्रो तरद्दुद में हो

दीवानों के सर पर क्या सींग होते हैं

दीवाने भी दूसरे लोगों की तरह होते हैं

बुरे से सब डरते हैं

बदमिज़ाज या बदचलन से सब ख़ौफ़ खाते हैं

टोटकों से गाजें नहीं टलती हैं

उच्च लक्ष्यों और महान उद्देश्य को महान योजनाओं और गंभीर रणनीति द्वारा प्राप्त किया जाता है, सरल उपाय महान चीजों को पूरा नहीं करते हैं

कहाँ से रंगा के आए हैं

(तंज़न) आप में कौनसी ख़ूबी है

मारते ख़ाँ से सब डरते हैं

ज़ालिम से सब डरते हैं

सर से कुंवाँ खोदना

निहायत मशक्कत से काम करना, सख़्त मुश्किल काम करना , बहुत मेहनत करना

मुँह से बोले ना सर से खेले

फ़ौरन हलाक होजाता है

शराब से सब नशे नीचे हैं

निशा आवर अश्या में शराब सब से बढ़ कर है

सर से

चलते-फिरते

चलने-फिरने वाले, उठने-फिरने के काबिल, सेहतमंद, स्वस्थ

आबरू से हैं

अच्छे हाल में हैं, इज़्ज़त और शान-ओ-शौकत से बसर करते हैं

सर ठोकरों से बचना

आबरू महफ़ूज़ रहना, बे इज़्ज़ती ना होना, वक़ार बाक़ी रहना

सर से सरवाहा

सर के साथ पगड़ी है, सरदार के साथ सेना है (ज़िम्मेदारी को प्रकट करने के अवसर पर प्रयुक्त)

सर-ए-शाम ही से

कहीं थूक से भी सत्तू सनते हैं

ज़रूरी सामान के बगै़र काम नहीं हो सकता, छोटी पूंजी से बड़ा काम नहीं हो सकता

कौन से ला'ल लगे हैं

क्या ख़ास बात है, क्या ख़ूबी है, कोई ख़ूबी नहीं

सर से लग कर तलवों से निकलना

आग बगूला हो जाना, शदीद ग़ुस्सा आना, कमाल-ए-बुरा फ़रोख़्तगी होना, बहुत नागवार होना

न मुँह से बोले न सर से खेले

परियाँ सर से उतारना

किसी विद्वान से परियों का असर दूर कराना

कभी घूरे के दिन भी फिरते हैं

ज़माना बदलता रहता है, कभी ग़रीबों और कमज़ोरों का ज़माना भी बदल जाता है, उन के भी अच्छे दिन आ जाते हैं, ग़रीब और कमज़ोर हमेशा ग़रीब कमज़ोर नहीं रहते, बारह बरस में घूरे के भी दिन फिर जाते हैं

न मुँह से बोले, न सर से खेले

वो शख़्स जो बिलकुल ख़ामोश रहता हो उस की बाबत कहते हैं

दीवारों से सर टकराना

मूर्खता का इज़हार करना, पागलपन व्यक्त करना

सर दीवारों से टकराना

दीवारों पर सर दे मारना,अत्यधिकत बेचैन होना, बहुत घबराना

मर्द जो मुँह से कहते हैं वही बात करते हैं

शरीफ़ आदमी अपनी बात से नहीं फिरते हैं

सर से सर जोड़ के बैठना

۲. एक दूओसरे के क़रीब या मुत्तसिल होना

मारते ख़ान से सब डरते हैं

खुन्डे उस्तरे से सर मूँडना

अपमानित करना, रुस्वा करना, यातना देना

बुरे तुझ से नहीं डरते तेरे फ़े'लों से डरते हैं

बुरे आदमी से ख़ौफ़ नहीं डर ये है कि वो बुरा सुलूक करेगा

परियाँ सर से उतरवाना

सर से पाँव तक

सर से कफ़न बाँधना

कफ़न सर से बाँधना

۔۱۔कोरा सफ़ैद कपड़ा बतौर दस्तार के सर में लपेटना लड़ाई पर जाना। इस इरादा से कि ज़िंदा वापिस नहीं आयेंगे। २।(कनाएन) जान को मारज़ ख़तरा में डालना। मरने को तैय्यार होना। ज़िंदगी को ख़तरे में डालना। जान पर खेलना। सर हथेली पर रख लेना।

मुँह से बोलना न सर से खेलना

बिलकुल ख़ामोश रहना, कुछ ना कहना, बे-हिस-ओ-हरकत होजाना, मबहूत होजाना

गधे के सर से सींग

किसी चीज़ का सिरे से ख़त्म हो जाना, ऐसे ग़ायब होना कि कभी थे ही नहीं, बिल्कुल न होना की जगह प्रयुक्त

सर कोरे उस्तरे से मुंडवना

सर कोरे उसतरे से मूओंड॒ना (रुक) का मुतअद्दी अलमतादी

सर से गुज़रना

۱. ज़िंदगी बांकी गली में हम गुज़र के सर से बैठे हैं ख़ुदा वो दिन करे क़ातिल कि तो इस राह पर आवे

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में सर से कफ़न बाँधे फिरते हैं के अर्थदेखिए

सर से कफ़न बाँधे फिरते हैं

sar se kafan baa.ndhe phirte hainسَر سے کَفَن باندھے پِھرتے ہیں

वाक्य

سَر سے کَفَن باندھے پِھرتے ہیں کے اردو معانی

  • لڑنے مرنے پر تیار ہیں

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (सर से कफ़न बाँधे फिरते हैं)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

सर से कफ़न बाँधे फिरते हैं

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words