खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ओढ़ना" शब्द से संबंधित परिणाम

चादर

ओढ़ने का वस्त्र, उक्त आकार प्रकार का वह टुकड़ा जिसे स्त्रियाँ धड़ पर लपेटती तथा उसके कुछ अंश से सिर ढकती हैं, और जो प्रतिष्ठा, मर्यादा आदि का सूचक होता है, ओढ़नी, शाल, शाली, चादर

चादर हिलाना

शान्ति का झंडा (सफ़ैद झंडा) उँचा कर के समझौ का अनुरोध करना, लड़ाई से मना करना, जंग या लड़ाई को रोकने का अनुरोध करना (पराजित फ़ौजें जंग बंद करने और हर शर्त पर संधि कर लेने के संकेत के रुप में ऐसा किया करती थीं), शत्रू से अमन की इच्छा करना

चादर-ए-ज़हरा

चादर ततहीर, पैग़म्बर मोहम्मद साहब की बेटी फातिमा ज़हरा की चादर

चादरी

चादर-ए-मह

चाँदनी, सफ़ेद चादर की तरह बिछी हुई चाँदनी, चाँदनी का फ़र्श

चादर से पाँव बाहर फैलाना

अपनी सीमा से बाहर काम करना, अपनी औक़ात से बढ़ कर काम करना

चादर-ए-महताब

सफ़ेद चादर की तरह बिछी हुई चाँदनी, चाँदनी का फ़र्श

चादरात

चादर है थोड़ी पैर पसारे बहुत

आमदनी थोड़ी ख़र्च बहुत

चादर-ए-ततहीर

पैग़म्बर मोहम्मद की पुत्री की चादर, आया-ए-ततहीर

चादर-ए-गंज

आतशबाज़ी की चादर , रुक : चादर मानी नंबर ११

चादर छोटी पाँव पसारे बहुत

आमदनी थोड़ी ख़र्च किया ज़्यादा (कब : चादर थोड़ी अलख

चादर-छत

छतगीरी, वह कपड़ा जो छत के नीचे सजावट या सुरक्षा के लिए तान दिया जाता है

चादर-ए-'इस्मत

पाकदामनी का लिबास, चादर ततहीर

चादर-नुमा

चादर जैसा नज़र आने वाला

चादर करना

पर्दा के लिए किसी बड़ी चादर को रोक बनाना; चादर की तरह प्रयोग करना

चादर-जोड़ा

चादर पड़ना

छिप जाना, नज़र से दूर रहना

चादर डालना

विधवा (की देख-रेख के लिए) उसके साथ शादी करना या उसकी शादी कर देना (सिखों में एक प्रकार का ब्याह है)

चादर रोकना

निश्चिंतता से सोना

चादर ओढ़ना

घूँघट करना, शरीर ढाँकना

चादर ओड़नाा

घुँघट करना, शरीर को ढाँपना

चादर तानना

निश्चिंतता से सोना

चादर-बदोश

कंधे पर चादर डाले हुए, चादर ओढ़े हुए

चादर की तोप

चादर चढ़ना

चादर चढ़ाना (रुक) का लाज़िम

चादर उतारना

महिला का अपमान करना (जैसे मर्द की लिए पगड़ी उतारना), औरत का बुर्क़ा उतारना, औरत को बेपर्दा करना, सर से चादर अलग करना, ज़लील करना, बेइज़्ज़त करना

चादर छूटना

पानी का इस प्रकार गिरना कि चादर का आकार बन जाए, झरना का ऊंचाई से गिरना

चादर बिछाना

चादर फिराना

चादर से चेहरा छिपा लेना, निक़ाब डाल लेना, घूंघट करना

चादर ओढ़ाना

शरीर पर ढकने वाला कपड़ा या चादर डालना

चादर उढ़ाना

शरीर पर ढकने वाला कपड़ा या चादर डालना

चादर डलवाना

शादी करना, ब्याह करना

चादर से बाहर पाँव फैलाना

बिसात या सामर्थ्य से अधिक काम करना, अकारण व्यय करना

चादर खींचना

भेंट के रूप में कपड़े या फूलों की चादर किसी मज़ार पर डालना (अधिकांश बुज़ुर्गों के मज़ार पर मिन्नत मानने या इच्छा पूरी होने के अवसर पर)

चादर चढ़ाना

भेंट के रूप में कपड़े या फूलों की चादर किसी मज़ार पर डालना (अधिकांश बुज़ुर्गों के मज़ार पर मिन्नत मानने या इच्छा पूरी होने के अवसर पर)

चादर-छुपव्वाँ

लड़कों का एक खेल जिस में एक थोक वाले अपने किसी साथी को चादर ओढ़ाकर बिठा देते हैं और दूसरे थोक के लड़कों से पूछते हैं कि इस में कौन है, अगर सही बता दिया तो बताने वाला दुल्हन की तरह उसकी बरात ले जाता है जिसमें जीतने वाले थोक के लड़के हारे हुए थोक वालों की चढ्ढी लेते हुए चलते हैं

चादर-छुपव्वल

चादर थोड़ी पाँव फैलाए बहुत

(अकारण व्यय करने वाले आदमी के लिए बोलते हैं) आय कम व्यय अधिक

चादर-ए-आब

पानी की चादर, पानी की सतह, जलस्तर, आबशार, नदी या पानी की चौड़ाई या विस्तार, तालाब वग़ैरा पर पानी का फैलाव, दरिया का पाट

चादर-ए-गुल

फूलों की चादर जो क़ब्र पर चढ़ाई जाती है

चादर सर पर लेना

पर्दा के उद्देश्य से चादर ओढ़ना, पर्दा करना

चादर तान कर सोना

आराम की नींद सोना, इतमीनान से ज़िंदगी गुज़ारना, जीवन निर्वाह करना

चादर-ए-आब-ए-रवाँ

बहते पानी की चादर

चादर-ए-आबी

चादर और चार-दीवारी

महिलाओं का शील और लज्जा के साथ सामाजिक संरक्षण

चादर-ए-अश्क

आँसुओं की झड़ी, आँसुओं का निरंतर प्रवाह

चादर-ए-हयात

(प्रतीकात्मक) मनुष्य के जीवन की प्राकृतिक अवधि

चादर-ए-अमान

प्राजय की स्थिति में सफेद झंडा लहराना, शिकस्त की हालत में सफ़ेद झंडा लहराना, हार की स्वीकृति या शांति का प्रतीक

चादर देख कर पैर फैलाना

ताक़त के अनुसार समय व्यतीत करना

चादर देख कर पाँव फैलाना

चादर सर से उतार लेना

महिला का अपमान करना (जैसे मर्द की लिए पगड़ी उतारना), औरत का बुर्क़ा उतारना, औरत को बेपर्दा करना, सर से चादर अलग करना, तिरस्कार करना, अपमान करना

चादर देख कर पाँव पसारना फैलाना

बिसात इस्तिताअत और गुंजाइश के मुताबिक़ काम करना, या ज़िंदगी गुज़ारना

चादर-ए-तुर्बत

कपड़े या फूलों की चादर जो क़ब्र पर डाली जाए

चादर-ए-ग़फ़लत पड़ी होना

बिलकुल लापरवाह होना, एकदम असूचित होना, कुछ मालूम न होना

चादर-उल-अख़बार

(प्रतीकात्मक) लंबी चौड़ी विवरण और स्पष्टीकरण

चादर-ए-काफ़ूरी

चादर-ए-चक़माक़

लड़ाई के हथियार में लोहे की वह चादर जो चक़माक़ पर चढ़ाई जाये जिसके रगड़ने से आग निकलती है

चादर-ए-लाजवर्द

आसमान

चादर-ए-किर्पास

टाट की चादर, सूती चादर

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में ओढ़ना के अर्थदेखिए

ओढ़ना

o.Dhnaaاوڑْھنا

वज़्न : 212

ओढ़ना के हिंदी अर्थ

संस्कृत - क्रिया, प्राचीन

  • अंग ढंकना, पहनना; धारण करना, ओढ़ना ओढ़ाना विधवा स्त्री को पत्नी बनाना, विधवा के साथ विवाह करना, तन ढकने के लिए ऊपर से डाला जानेवाला वस्त्र, अपने ज़िम्मे लेना, अदा करना, अपने ऊपर थोप लेना

हिंदी - संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोपट्टा, ओढ़ने की चादर, लिहाफ़
image-upload

सचित्र संदर्भ

क्या ऐसा कोई चित्र है जो इस शब्द को अधिक परिभाषित करे?

आप स्वतंत्र भाव से चित्र अपलोड कीजिए जो अर्थ को और अधिक स्पष्ट करे अधिक जानिए

शे'र

English meaning of o.Dhnaa

Sanskrit - Verb, Archaic

  • put on, swathe, swaddle, drape oneself, cover or wrap oneself with

Hindi - Noun, Masculine

  • sheet, covering, scarf

اوڑْھنا کے اردو معانی

سنسکرت - فعل، قدیم/فرسودہ

  • دوپٹا ، اوڑھنے کی چادر ؛ لحاف وغیرہ ( عموماً بچھونے کے ساتھ مستمعل).
  • ۱. پورے جسم یا کسی عضر کو کپڑے سے ڈھانْکنا، کپڑے سے بدن ڈھکنا.
  • ۲. اپنے ذمے لینا ، کوادا کرنا ، ( اپنے اوپر) تھوپ لینا.

ओढ़ना के यौगिक शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (ओढ़ना)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

ओढ़ना

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone