खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"'आसा" शब्द से संबंधित परिणाम

'आसा

रुक: हाथ में पकड़ने की लकड़ी, छड़ी, लाठी

आसा

बरात और जुलूस के आगे चोबदार द्वारा लेकर चला जाने वाला सोने या चाँदी का डंडा.

आसा

संदल-आसा

सिपंद-आसा

स़्पंद की तरह, परेशानी के साथ, बेचैनी के साथ

शब-आसा

रात की मानिंद, रात जैसा, अर्थात: काला

शबनम-आसा

ओस की मानिंद, प्रतीकात्मक: बहुत कम, बहुत थोड़ा, थोड़ा सा

महशर-आसा

क़यामत की तरह, हशर जैसा

ना'ल-आसा

बी-आसा

नसीम-आसा

‘नसीम' की तरह, बहुत ही आहिस्ता और मृदुल चाल से

पेच-आसा

घूमने की क्रिया, गति

बर्क़-आसा

बहुत तेज़ और त्वरित

यूसुफ़-आसा

पैग़म्बर युसुफ़ की तरह, पैग़म्बर युसुफ़ के जैसा, सुंदर, खूबसूरत

संग-ए-आसा

पत्थर की तरह, मज़बूत

साया-आसा

साया की भांती

असर आसा

दिल-आसा

दिल को आराम पहुंचाने वाला, सुकून देने वाला, सुख-शांति देने वाला

नूर-आसा

आसा-भरोसा

हबाब-आसा

कमज़ोर, कोमल, बुलबुले की तरह, क्षणभंगुर

नर्गिस-आसा

मर्ग-आसा

मौत की तरह, मौत जैसा

कब्क-आसा

चकोर की तरह का, चकोर जैसा

दर्द-आसा

आसा-दिलासा

इतमेंनान, संतोष, ढारस

मर्द-आसा

दूद-आसा

धोबी की तरह

सय्याद-आसा

शिकारी की तरह, शिकारी के जैसा

देव-आसा

देव जैसी शक्ल का, डरावना

आसा छोड़ना

आस छोड़ना, आशाहीन होना, उम्मीद ख़्तम कर लेना

नशा-आसा-अजसाम

ना'ल-आसा-मेहराब

आसा का कासा

ये एक मन्नत है मुराद पूरी होने पर लखनऊ में अक्सर औरतें पैग़म्बर मोहम्मद साहब पुत्री फ़ातिम के नाम का प्याला भर कर नज़्र दिलवाती हैं और परहेज़गार सय्यदानियों को खिलाती हैं

आसा जैसे निरासा मरे

आशावान आशा के आधार पर जीता है और निराश मरता है

आसा मरे निरासा जिए

प्रतीक्षा करने वाले का जीवन प्रतीक्षा के सदमे से कड़वा हो जाता है इस से तो प्रतीक्षा ना करने वाला अच्छा कि उस को प्रतीक्षा का सदमा नहीं उठाना पड़ता

जिए आसा मरे निरासा

उम्मीद पर जहां क़ायम है

जीना थोड़ा आसा बहुत

जीवन कम होता है परंतु इच्छाएँ अधिक होती हैं

जीते आसा मरे निरासा

उम्मीद पर दुनिया की टिकी है

आसा रखना

आस रखना, आशा रखना, आशावान होना, उम्मीद रखना

आसा लगना

आस लगना, आशा होना, उम्मीद होना

चमन आसा

बाग़ के समान, बाग़ जैसा

आसा लगाना

रुक: आस लगाना

आसा मनाना

उम्मीद, आशा और इंतिज़ार में रहना या जीवन बसर करना

हाथ लिया काँसा तो भीक का क्या आसा

जब गदाई इख़तियार करली तो फिर मांगने में क्या श्रम

आशा

उम्मीद, आशा, अपेक्षा, भरोसा

आ'शा

रतौंधी का रोगी, रात्र्यंध, शबकोर, जिसे रात को न दिखाई देता हो

आसा के गुलगले

स्त्रियों की रस्म है कि प्रार्थना पूरी होने के पश्चात बीबी आसा के नाम के गुलगुले पकाती हैं और सय्यदानियों को खिलाती हैं (स्त्रियों में प्रसिद्ध है कि अगर अपवित्रता में कोई स्त्री वह गुलगुले खा ले या छू ले तो उस के भाग्य में बुरा होता है और मर्दों का खाना बहुत निषिद्ध जानती हैं

आसाँ

आस (उम्मीद का बहुवचन)

माया मरी न मन मरे मर मर गए सरीर, आसा तिरिश्ना न मरे कह गए दास कबीर

ना तो क़ुदरत मरती है ना दिल ना ख़ाहिश ना उम््ीद, बदन मर जाता है उम्मीदवार प्यासा रह जाता है

आ'सा

लाठी

आसा के नाम का छल्ला उठाना

मिन्नत मानने का ये एक ढंग है (कुछ स्त्रियों की आस्था है कि बीबी आसा के नाम का छल्ला पानी में ग़ोता दे कर उठा रखने से बिगड़ी हुई बात बन जाती है और इच्छा पूरी हो जाती है, इच्छा-पूर्ति के पश्चात उस छल्ले की चाँदी बेच कर उस के दामों से शीरीनी मंगा कर नियाज़ दिलवा देती हैं)

आसा के नाम का छल्ला उठा रखना

मिन्नत मानने का यह एक ढंग है (कुछ स्त्रियों की आस्था है कि बीबी आसा के नाम का छल्ला पानी में ग़ोता दे कर उठा रखने से बिगड़ी हुई बात बन जाती है और मन की इच्छा पूरी हो जाती है, इच्छा-पूर्ति के पश्चात उस छल्ले की चाँदी बेच कर उस के दामों से शीरीनी मंगा कर नियाज़ दिलवा देती हैं)

तन-ए-आसाँ

हरकी-आ'सा

तन-आसाँ

काहिल, सुस्त, आलसी, आरामतलब, निकम्मा, बेकार

मर्ग-आसाँ

हाथ में लिया काँसा तो पेट का क्या आँसा

जब बेग़ैरती इख़तियार की तो फिर मांगने में क्या श्रम

हाथ में लिया काँसा तो भीक का क्या आँसा

जब बेग़ैरती इख़तियार की तो फिर मांगने में क्या श्रम

भगन आशा

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में 'आसा के अर्थदेखिए

'आसा

'aasaعاصَہ

देखिए: 'असा

'आसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रुक: हाथ में पकड़ने की लकड़ी, छड़ी, लाठी

عاصَہ کے اردو معانی

اسم، مؤنث

  • رک: عصا، چھڑی، لاٹھی

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए ('आसा)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

'आसा

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words