खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"उड़ना" शब्द से संबंधित परिणाम

उड़ना

वायु में चीज़ों का इधर-उधर जाना, छितराना, फैलना, हवा में यात्रा, मन ही मन ऊँचाइयों को छूना, रंग का फीका पड़ना, आँख का फड़कना

उड़ना बेचना

बेमुसर्रफ़ काम करना, लाहासिल मशग़ला इख़तियार करना, ज़िल्लत आमेज़ कारोबार करना , धोका देना

नक़्ल उड़ना

امتحان میں طالب علموں کا ایک دوسرے کے جوابات کی نقل کرنا یا ایک دوسرے سے جواب پوچھ کر لکھنا

मै उड़ना

शराब का दौर चलना, शराब पी जाना

जी उड़ना

दिल का बेक़ाबू होना, तबीयत का क़ाबू ना रहना

दिल उड़ना

۱. जी घबराना, इज़तिराब तारी होना

पर उड़ना

पर उड़ाना (रुक) का लाज़िम

बात उड़ना

सूचना प्रसिद्ध होना

ज़िंदगी उड़ना

मरने के क़रीब होना, मृत्यु का समय होना

ख़्वाब उड़ना

वक़्त पर नींद ना आना, नींद ग़ायब हो जाना

सर उड़ना

सर का जिस्म से जुदा हो जाना, सर कटना, मारा जाना, क़तल हो जाना

हाथ उड़ना

हाथ उड़ाना (रुक) का लाज़िम, हाथ कटना

नाम उड़ना

۲۔ नाम मशहूर होना,शहरा होना, चर्चा होना

वक़्त उड़ना

वक़्त का तेज़ी से गुज़रना, क्षणों की गति तेज़ी से बीत जाना

हवाई उड़ना

चेहरे का रंग उड़ जाना, चेहरे का रंग बदलना (आमतौर पर मुँह पर हवाई उड़ना के लिए प्रयोग होता है), अफवाह फैलाना, झूठी खबर फैलाना

आँख उड़ना

आँख भड़कना

जान उड़ना

बहुत परेशान, बेचैन होना, बदहवासी होना, इज़्तिराब होना

ख़ाक उड़ना

मिट्टी पलीद होना

ख़बर उड़ना

अफवाह होना, प्रसिद्ध होना

लहू उड़ना

अधिक मात्रा में ख़ून बहना, रक्त का तीव्रगति से निकलना, ख़ून का तेज़ी से निकलना

पर्दा उड़ना

हुआ के सबब से पर्दों का अपनी जगह क़ायम ना रहना और बेपर्दगी होजाना, हुआ से चिलमन का ऊंचा या हिट जाना

धुएँ उड़ना

तबाह-ओ-बर्बाद हो जाना

मज़ा उड़ना

मज़ा उड़ाना (रुक) का लाज़िम, हज़ हासिल होना , जोबन लुटना

मज़े उड़ना

मज़े उड़ाना (रुक) का लाज़िम, लुतफ़ हासिल होना

हवाइयाँ उड़ना

۲۔ शहरा होना

जाम उड़ना

जाम उड़ाना (रुक) का लाज़िम

शोर उड़ना

धूम मचना, प्रसिद्धि होना

होश उड़ना

अक़ल जाती रहना, हवासबाख़ता हो जाना, बदहवास हो जाना, घबरा जाना

तीर उड़ना

तीर का हवा में चलना

शराब उड़ना

शराब का ख़ूब पिया जाना, शराबनोशी होना

निशाना उड़ना

निशाना उड़ाना का अकर्मक, लक्ष्य बनना, लक्ष्य होना

इल्ज़ाम उड़ना

रुक : इल्ज़ाम उठाना(ब) जिसका ये लाज़िम है

बू उड़ना

महक फैलना या बिखरना, बास ख़त्म होना

ऊँचा उड़ना

बहुत ऊपर उड़ना

चैन उड़ना

संतोष एवं स्थिरता समाप्त होना

रंग उड़ना

(मुँह पर) हवाईयाँ उड़ना, (चेहरा) पीला हो जाना, मायूस या निराश होना (लज्जा, भय या मायूसी, दुख, पीड़ा या आत्म-सम्मान के कारण से

'अक़्ल उड़ना

बुद्धि समाप्त होना या जाती रहना

आराम उड़ना

चैन ख़त्म हो जाना, शान्ति भंग होना

गर्द उड़ना

हवा के ज़ोर में धूल का ज़मीन से ऊपर होना

दौलत उड़ना

दौलत उड़ाना का सकर्मक

महक उड़ना

ख़ुशबू फैलना

कान उड़ना

मुतवातिर शोर-ओ-गुल या बातें सुनने से दिमाग़ का परेशान होना, तबीयत का परागंदा होना, कान फटे जाना, कान फूटे जाना

वरक़ उड़ना

۲۔ पत्तियाँ बिखरना

आब उड़ना

चमक दमक जाती रहना

पैग़ाम उड़ना

शादी की बात ना आना, शादी के पैग़ाम आने से रुक जाना

शोहरत उड़ना

चर्चा होना, शौहरत फैलना, धूम होना

दिमाग़ उड़ना

बहुत ज़्यादा और तेज़ गंध के कारण दिमाग़ परेशान हो जाना

धूल उड़ना

धूल उड़ाना का अकर्मक, उपद्रव मचना, अपमान होना, बदनामी होना

क़हक़हा उड़ना

ठट्टा पड़ना, हँसी उड़ना

क़हक़हे उड़ना

क़हक़हा उड़ाना (रुक) का लाज़िम

रौनक़ उड़ना

चहल पहल ख़त्म होना

नेज़ों उड़ना

नेज़ों उड़ाना (रुक) का लाज़िम , निहायत तेज़ दौड़ना

ताक़त उड़ना

शक्ति जाती रहना

दस्तार उड़ना

अपमान होना

फ़्यूज़ उड़ना

لایعنی بات یا حرکت کرنا ، بے عقلی کی بات کرنا نیز کسی شخص کا خلاف معمولی خاموش ہو جانا.

चिड़िया उड़ना

रौनक़ समाप्त हो जाना, उजाड़ हो जाना

निशान उड़ना

झंडा ऊँचा होना

भूक उड़ना

खाने पीने की इच्छा का ख़त्म हो जाना

पारा उड़ना

सीमाब का आग पर ना ठहरना

ख़ाका उड़ना

ख़ाका उड़ाना का अकर्मक, तिरस्कार एवं अपमान होना, हँसी उड़ना

उड़ना से संबंधित मुहावरे

उड़ना

स्रोत: संस्कृत

'उड़ना' से संबंधित उर्दू मुहावरे

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone