खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"टपकना" शब्द से संबंधित परिणाम

टपकना

(फलों आदि का पेड़ से टूटकर) ऊपर से सहसा नीचे गिरना। जैसे अमरूद या जामुन टपकना।

आरज़ू टपकना

خواہش کا چھپا نہ سکنا

जूँ टपकना

जिस्म से जूं का गिरना , बहुत ज़्यादा जवीं पैदा हो जाना

आँसू टपकना

बेक़ाबू आँसू गिरना

ख़ुशी टपकना

मुसर्रत आशकार होना, ख़ूओशी ज़ाहिर होना

बूँद टपकना

ooze, trickle, bleed

मस्ती टपकना

हाव-भाव से जवानी का जोश या कामवेग अधिक इच्छा प्रकट होना

रंग टपकना

कैफ़ और मस्ती नुमायां होना, जोबन उमंडना, शबाब झलकना

रंगत टपकना

उज्ज्वल होना, चमकदार होना

गिला टपकना

شکوہ ظاہر ہونا، شکایت مترشح ہونا

ख़ून टपकना

बहुत अधिक ग़ुस्सा होना, ग़ुस्से से चेहरे और आँख का लाल हो जाना, बहुत अधिक दुख और ग़ुस्सा होना

शोख़ी टपकना

शरारत का इज़हार होना

मज़मून टपकना

अर्थ स्पष्ट होना, निबंध स्पष्ट होना, निबंध होना

'अरक़ टपकना

शरीर से पसीने की बूँदें गिरना

पानी टपकना

۔ پانی کا قطرے قطرے کر کے گرنا۔

पसीना टपकना

۔ پسینا شدت سے نکلنا کہ قطرے ٹپکیں۔

औलती टपकना

dripping (of rain water) from eaves

रैनी टपकना

कुसुम से रंग टपकना

दिल टपकना

बेताबी के साथ किसी तरफ़ तबीयत का माइल होना, तबीयत ललचाना

दर्द टपकना

दर्द का व्यक्त होना, दुख प्रकट होना

वीरानी टपकना

वीरानापन झलकना, सन्नाटा महसूस होना, वीरानी के संकेत नज़र आना; उदासी प्रकट होना

मसर्रत टपकना

ख़ुशी व्यक्त होना

भट्टी टपकना

हाथी का मस्त होना, (हाथी की मस्ती आरंभ होती है तो उसकी कनपटियाँ भीग जाती हैं, और एक चिकना पदार्थ कानों के उभार से निकलने लगता है, महावत इस पदार्थ के निकलने को चारों भट्टियाँ बहना कहते हैं)

सादगी टपकना

सीधा सादा होना, बनावटीपन न ज़ाहिर होना, फूलपन ज़ाहिर होना

कफ़ टपकना

थूक बहना, लार निकलना

नफ़ासत टपकना

शिष्टता और उत्कृष्टता प्रकट होना, सलीक़ा-मंदी और सभ्यता ज़ाहिर होना

लहू टपकना

ख़ून की बूँदें गिरना, लहु गिरना

लोहू टपकना

ख़ून की बूँदे निकलना या बहना, लाल और सफ़ेद होना

महुआ टपकना

महवे के फलों का निरन्तर गिरना

मज़ा टपकना

आनंद टपकना, लुत्फ़ का नुमायाँ होना

क़तरा टपकना

बूँद गिरना

लफ़्ज़ टपकना

जीभ से शब्द का अकस्मात निकलना, शब्द का अचालक ज़बान से निकलना, बोलना

कोढ़ टपकना

कुष्ठ रोग के निशानों से पीप या मवाद का निकलना, कुष्ठ रोग या कोढ़ से पीड़ित होना (आमतौर पर महिलाओं द्वारा अभिशाप के रूप में बोला जाता है)।

ज़ाइक़ा टपकना

मज़ेदार और स्वादिष्ट दिखाई देना

मुँह से दूदा टपकना

मूर्ख होना, नादान होना, बेसमझ होना, बच्चा होना

आँख से टपकना

नज़र या तेवर से किसी बात का ज़ाहिर होना

मुँह से दूध टपकना

अज्ञानी, नासमझ होना

सूरत से टपकना

शक्ल से पता चलना

कानों से लहू टपकना

सुनने में अत्यधिक घिनौना लगना, घिनौनी बात जिस से दुःख पहुँचे

नज़र से टपकना

नज़र से ज़ाहिर होना, तेवर से ज़ाहिर होना, तेवर से पत चलना

चितवन से टपकना

चेहरे या आँ से दिल के स्वभाव का इज़हार होना, तेवरों से ज़ाहिर होना

आँखों से ज़हर टपकना

तेवर से अत्यंत गुस्से और क्रोध और क्रोध अभिव्यक्त होना

निगाह से टपकना

आँखों से हृदयपूर्ण भाव प्रकट होना, आँखों से दिली तास्सुरात ज़ाहिर होना

आँसू टप टप टपकना

अनियंत्रित हो कर आँसू गिरना

आँख से ख़ून टपकना

क्रोध से आँखें लाल हो जाना

आँख से रेनी टपकना

ख़ून के आँसू रोना, बहुत रोना

मुँह से राल टपकना

لالچ سے منھ میں پانی بھر آنا ، بے حد خواہش ہونا ، نہایت جی للچانا ۔

तलवार से ख़ून टपकना

तलवार का वार कारी करना, कामयाब-ओ-कामरां होना

नज़र से यास टपकना

निराशा और हताशा की अभिव्यक्ति होना

आँख से टप टप आँसू टपकना

लगातार आँसू जारी रहना (अधिकांश अनियंत्र्त होने के साथ)

आब टपकना

पानी का एक एक बूँद करके पड़ना

आ टपकना

(व्यंगात्मक) उपस्थित जनों की इच्छा के विरुद्ध या आशा के विरुद्ध आना, आ जाना, उपस्थिति होना

वहशत टपकना

वहशत ज़ाहिर होना, वीरानी, उकताहट या बेज़ारी का इज़हार होना

हसरत टपकना

निराशा बरसना, बहुत अधिक लाचारी एवं दुख व्यक्त करना

हैरत टपकना

हैरत ज़ाहिर होना

आन टपकना

टपक कर गिरना

छत टपकना

छत से पानी टपकना, छत चूना

दानाई टपकना

दानिशमंदी या अक़्लमंदी ज़ाहिर होना, होशयारी मुतरशह होना

आम टपकना

आम का पक कर डाल से ज़मीन पर गिरना

शान टपकना

महिमा प्रकट होना

टपकना से संबंधित मुहावरे

टपकना

'टपकना' से संबंधित उर्दू मुहावरे

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone