खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"जड़ना" शब्द से संबंधित परिणाम

जड़ना

किसी चीज को किसी दूसरी चीज के तल में ठोंक या धंसाकर इस प्रकार जमाना या बैठाना कि वह अपने स्थान से इधर-उधर न हो सके। जड़ जमाते हुए कहीं कुछ बैठाना या लगाना। जैसे-तख्ते या दीवार में कील जड़ना।

बात जड़ना

गपशप करना, बहाना या चाल चलना

हाथ जड़ना

थप्पड़ मारना, धप या थप्पड़ जड़ना, हाथ मारना या हाथ से मारना

बातें-जड़ना

चुगु़ली खाना, लगाई-बुझाई करना

ज़ख़्म जड़ना

ज़ख़म देना, घाव देना

आईना जड़ना

दीवार या चौखटे वग़ैरा में शीशे या आईने को चिपका देना

तारे जड़ना

किसी सतह पर तारों को जमाना, तारे जड़ना, सजाना

खोटी जड़ना

किसी के हक़ में बुरा कहना

तलवार जड़ना

तलवार लगाना, शमशीर मारना, तलवार की चोट लगाना

हत्ते जड़ना

कुश्ती का एक दाँव जिसमें प्रतिद्वंद्वी के पीछे लिपट कर और उसकी बग़लों में से हाथ निकाल कर गुद्दी के ऊपर पकड़ लेना जिससे उस के दोनों हाथ बेकार हो जाएँ

मोती जड़ना

निहायत ख़ुशख़त लिखना

उलटी जड़ना

लाँछन या आरोप लगाना

तेग़ जड़ना

रुक : तिलोरा जुड़ना, तलवार का वार करना

ताला जड़ना

क़ुफ़ुल लगाना, ताला देना

ठोकर जड़ना

ठोकर मारना

हीरा जड़ना

हीरा चिपकाना, हीरा लगाना

हीरे जड़ना

किसी चीज़ प्रायः आभूषण में हीरे टाँकना तथा सुंदर बनाना, सुंदरता एवं गुणवत्त को बढ़ाना

नगीना जड़ना

आभूषण में नग जड़वाना, जे़वरात में नग बिठाना

फ़िक़रा जड़ना

फबती कसना, अपमानित करना

फ़िक़रे जड़ना

आवाज़े कसना, तान तशनीअ करना

फ़तवा जड़ना

फ़तवा देना, ज़बरदस्ती शरिया आदेश बयान करना

पर्चा जड़ना

चुग़लख़ोरी करना, मुख़बिरी करना

कुंडी जड़ना

रुक : कुंडी लगाना

तमाँचा जड़ना

थप्पड़ मारना

हफ़्ते जड़ना

(कुश्ती) हरीफ़ के बाज़ुओं के नीचे से अपने हाथ निकाल कर उस की गर्दन पकड़ लेना, हते जुड़ना (रुक) हफ़्ते गांठना

सीली जड़ना

थप्पड़ मारना; सज़ा देना

कोड़ा जड़ना

कोड़ा बजाना, कोड़े की सज़ा देना, कोड़ा लगाना

चुग़ली जड़ना

किसी की बुराई करना, ग़ीबत करना

घूँसा जड़ना

मुक्का लगाना, मुक्का मारने के लिए तैयार होना, मुक्का मारना

हत्थे जड़ना

कुश्ती में प्रतिद्वंद्वी को पीछे लिपट कर और उस की बग़लों में से हाथ निकाल कर गुद्दी के ऊपर जड़ लेना जिससे उस के दोनों हाथ बेकार हो जाएँ

गज़ जड़ना

व्यापारिक बस्ते को मेहराब के दिमाग में जमाना, सरिया जमाना

ए'तिराज़ जड़ना

नुक्ताचीनी या पकड़ करना

लात जड़ना

ठोकर मारना, पाँव से ठोकर लगाना

जवाहिर जड़ना

किसी वस्तु में बहुमूल्य पत्थर टाँकना या लगाना, सजाने का कार्य करना

चाबुक जड़ना

कोड़ा मारना, हंटर से मारना; पीटना, मारना

नग जड़ना

अँगूठी या ज़ेवर में नगीना लगाना

ना'ल जड़ना

रुक : नाल बांधना

धौल जड़ना

चपत पड़ना , (मजाज़न) नुक़्सान होना

डाँड जड़ना

उम्दा-उम्दा अलफ़ाज़ लिखना, उत्तम-उत्तम शब्द लिखना, सुंदर-सुसज्जित इबारत लिखना

क़ुफ़ुल जड़ना

ताला लगना

फक्कड़ जड़ना

गाली देना, फबती कसना, मज़ाक़ उड़ाना

टीप जड़ना

चपत मारना, थप्पड़ मारना

नेश जड़ना

डंक मारना, कष्ट पहुँचाना

मीख़ जड़ना

रुक : मेख़ ठोंकना

छाबट जड़ना

हाथ हिला कर बुझाना, गुल करना, हवा दे कर बुझा देना

दिल में जड़ना

दिल में बैठना

मुँह पर जड़ना

गालों पर थप्पड़ या कोई चीज़ मारना

सर चंग जड़ना

थप्पड़ मारना, धूल चटाना, चोट पहुँचाना

घूँसे-लात जड़ना

मारपीट करना, घूँसों और लातों से मारना

जड़ना से संबंधित मुहावरे

जड़ना

स्रोत: हिंदी

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone