खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"साहिब" शब्द से संबंधित परिणाम

साहिब

उपाधियाँ जो नामों के बाद आदर और सम्मान के लिए प्रयुक्त होती हैं

साहिब-ज़ादी

साहिबज़ादा की स्त्री, पुत्री, विशेषकर कुलीन या स्वामी आदि की बेटी, लड़की, भलेमानुस की भली लड़की, माननीय की बेटी

साहिब-दिली

साहिब-ज़दगी

पश्चिमी देशों विशेषतः अंग्रेज़ों की संस्कृति का अनुसरण (पहनावा, रहन-सहन और बोलचाल इत्यादि में) अंग्रेज़ शासकों की नक़ल करना

साहिब-क़िराँ

वह व्यक्ति जिसके जन्म के समय शुक्र एवं बृहस्पति का योग हो, यानी दोनों ग्रह एक नक्षत्र में हों ऐसा व्यक्ति बहुत भाग्यशाली समझा जाता है, भाग्यवान, भाग्यशाली, ख़ुशकिसमत

साहिब-ख़िरद

दाना, अक़लमंद, दानिशमंद

साहिब-कलाँ

बड़े साहिब

साहिब-उल-जूद

साहिब-बहादुर

अंग्रेज़ों का लक़ब, वह व्यक्ति जो अँग्रेज़ी चाल-ढाल में ढल गया हो, वह शख़्स जो यूरोपीयन तहज़ीब-ओ-तमद्दुन इख़्तियार करे, यूरोपीयन, अंग्रेज़ अफ़्सर

साहिब-सुख़न

नज़म लिखने वाला, शायर, सुख़नोर, सुख़न दां

साहिब-ज़ादा-पन

साहिब-ए-दिल

दिलेर, शुजाअ, बहादुर, हिम्मत वाला, दिल वाला, सखी, बख़शिश करने वाला, नेक, अच्छा आदमी, दिल में दूसरे का दर्द रखने-ओ-वाला, हमदरद, बुज़ुर्ग

साहिब-ए-ज़र

धनवान्, मालदार

साहिब-उल-वही

वह जिस पर वही नाज़िल अर्थात उतरी हो, रसूल या नबी जिस पर ख़ुदा का कलाम नाज़िल अर्थात उतरता हो

साहिब-ए-हक़

हक़दार, वह जिसे किसी कार्य या चीज़ का कोई हक़ प्राप्त हो

साहिब-ए-ज़ौक़

सहृदय, रसानुभवी

साहिब-ए-वज़्न

साहिब-उल-'अस्र

साहिब-उल-बरीद

डाक विभाग का अधिकारी, पोस्ट मास्टर

साहिब-उल-ग़रज़ मजनूँ

ग़रज़ वाला अपने मतलब के लिए दीवाना होता है, मौक़ा महल नहीं देखता

साहिब-उल-अम्र

इमाम मेहदी आख़िरुज़्ज़माँ जो इसना-'अशरी अक़ीदे या विश्वास के अनुसार बचपन में ख़ुदा के हुक्म से सामरा के एक ग़ार में प्रवेश कर गए और फिर न निकले अब कहीं ख़ुदा के हुक्म से छुपे हुए हैं और उन पर दैवीय आदेश अवतरित होता है

साहिब-उल-जरीदा

अखबार का मालिक ।

साहिब-उल-क़ियामा

(अर्थात) हज़रत अली करम अल्लाह वज्ह

साहिब-ए-वज़'अ

सभ्य, शिष्ट

साहिब-ए-लफ़्ज़

रुक : साहब-ए-कलाम , मुराद : अदीब, शायर

साहिब-ए-ज़र्फ़

साहिब-ए-फ़र्ज़

साहिब-ए-फ़ज़्ल

क़ाबिलियत रखने वाला, इल्म का जानने वाला, विद्वान

साहिब-ए-दीवाँ

साहिब-ए-जूद

साहिब-ए-राज़

जिसका कोई भेद हो, जो भेद जानता हो

साहिब-ए-साज़

बाजे वाला, साज़ बजाने वाला

साहिब-ए-क़ाल

साहिब-ए-फ़न

किसी फ़न का माहिर, हुनरमंद,

साहिब-ए-'अहद

अपने युग का सबसे महत्वपूर्ण एवं अग्रणी लेखक जिसने प्रायः अपने लेखन से एक युग को प्रभावित किया हो

साहिब-ए-ग़ार

साहिबो

प्रिय लोगो, सज्जनों, वह व्यक्ति जो सबके साथ अच्छा,प्रिय और उचित व्यवहार करता है

साहिब-उल-वक़्त वल-हाल

साहिब-ए-ग़रज़

ज़रूरतमंद व्यक्ति, ग़रज़मंद, हाजतमंद शख़्स

साहिब-ए-वफ़ा

वफ़ादार, वादा पूरा करने वाला

साहिब-ए-क़ुव्वत

शक्तिशाली, बलवान

साहिब-ए-दर्द

दयालु, दयावान्, रहमदिल, जो दूसरे का दुःख-दर्द पहचाने

साहिब-ए-दस्त

धनवान, दौलतमन्द, सामर्थ्यवान

साहिबा

श्रीमती जी, महोदया, महिला, स्त्री, जैसे एक साहिबा आई हैं

साहिब-ए-'अद्ल

न्याय पसंद, न्याधीश, इंसाफ़ करने वाला

साहिब-ए-'अक़्ल

बुद्धिमान्, अक़्लमंद, ज़ी होश, फ़हीम, समझदार

साहिब-ए-'अज़्म

साहिब-ए-तर्ज़

लेखक या कवि के लिखने का निराला अंदाज़

साहिब-ए-तब'

विवेक या प्रतिभा से युक्त, वह व्यक्ति जो अधिक बुद्धिमान क़ाबिल हो, त्वरित-समझदार, प्रतिभाशाली

साहिब-ए-मन

ख़िताब या अलक़ाब के लिए मुस्तामल (मुराद : जनाब मन) नीज़ बाअज़ का तकयाकलाम

साहिब-उल-जूद वल-करम

दान और कृपा करने वाला

साहिब-ए-मज़ाक़

साहिब-ए-दिमाग़

बुद्धिमान, समझदार

साहिब-ए-फ़रोग़

विकासशील पुरुष

साहिब-ए-राए

जिसकी राय शुद्ध और ठीक हो

साहिब-ए-ज़िला'

ज़िलाधीश, ज़िले का हाकिम, मुराद: डिप्टी कमिशनर, मजिस्ट्रेट, कलक्टर, तालुक़दार

साहिब-ए-'अज़ा

साहिब-ए-लिवा

मार्गदर्शक या ध्वजवाहक, मुखिया, सेनापति

साहिब-ए-ज़का

जिसकी बुद्धि तेज़ हो, कुशाग्रबुद्धि, प्रतिभावान् ।

साहिब-ए-शौक़

किसी बात का शौक़ रखने वाला, शौक़ीन

साहिब के यौगिक शब्द

साहिब

स्रोत: अरबी

'साहिब' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone