खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"सादा" शब्द से संबंधित परिणाम

सादा

सादा

कोरा, बिना लिखा हुआ, सरल, आसान, साधारण, भोला-भाला

सादा-सा

एकदम मामूली, आम तरह का

सादा-गो

सादा-रू

जिसके दाढ़ी-मूँछ न निकली हों, परंतु जवानी पर पहुँच गया हो, अंकुरितयौवन, प्रतीकात्मक: सीधा-सादा व्यक्ती

सादा-रुख़

बिना दाढ़ी वाला व्यस्क जवान प्रायः प्रेमिका के लिए उपयोगित

सादा-तब'

भोला-भाला, सीधा- | सादा, सरलस्वभाव।

सादा-दिल

निश्छल, निष्कपट, साफ़ दिलवाला, भोला-भाला

सादा-पन

सादगी, भोलापन

सादा-वज़'

वेश-भूषा में टीपटाप को पसंद न करनेवाला, ऐसा व्यक्ति जिसका पहनावा बिलकुल सादा हो

सादा-फ़हम

आसानी से समझ में आने वाला

सादा-कार

(लाक्षणिक) बिना छल-कपट, साफ़-सुथरा, पवित्र

सादा-जूग

सामान्य समय, सामान्य जीवन, शांति का समय

सादा-तब'ई

भोला-भाला पन, सीधा-सादापन।

सादा-ज़ख़्म

सादा-तौर

सीधे-सादे आचरण वाला, जिसमें टीपटाप न हो

सादा-पना

सादा-लौह

निश्छल, बुद्ध, मूर्ख

सादा-रुख़ी

नौजवानी, जवानी की शुरुआत, कम उम्री, दाढ़ी मूंछें निकलने से पहले की उम्र

सादा-वरक़

सादा काग़ज़, वह काग़ज़ जिस पर कुछ लिखा न हो

सादा-वज़'ई

वेश-भूषा की सादगी, मिज़ाज की सादगी

सादा-गोई

आसान कहना

सादा-ग़िज़ा

सादा-ज़ेवर

सादा-दिली

निश्छलता, साफ़-दिली, भोला-भालापन, बुडूपन

सादा-सूदा

सादा-रूई

कम उमरी, अवयस्क

सादा-मिज़ाज

जिसमें दिखावा और बनावट न हो, आसाधार आचरण वाला, सीधा-सादा

सादा-दिमाग़

चेतनाशून्य, जड़, निर्बुद्धि, भोला, दिमाग़ से ख़ाली

सादा-कारी

सादा-कार का काम, जेवरों और आभूषणों पर साधारण और बारीक काम बनाना

सादा-लौही

सादगी, भोलापन, भोला-भालापन,

सादा-सालन

सादा-ख़ातिर

सादा-सालन

बिना सब्ज़ी का पकाया हुआ गोश्त,वह गोश्त जो घी में भून कर पकाएँ और उसमें हल्दी हो न सब्ज़िया

सादा-काग़ज़

वो काग़ज़ जिस पर स्टैंप न लगा हो, कोरा काग़ज़, बिन लिखा काग़ज़

सादा-चेक

ऐसा चैक जिस पर धनराशि अंकित न हो; (सांकेतात्मक) प्रस्तावित धनराशि न लिखी हो

सादा-डवार

(बाँधने का काम) बिना कलाबत्तू की लपेट का मामूली घटिया से प्रकार का धागा

सादा-कपड़ा

शादाँ

प्रसन्नचित्त, हर्षित, आनंदित

सादा-ख़ातिरी

सरलता, सादा लोही, सादगी

सादा-मिज़ाजी

रंचमात्र की सादगी, सादगी, निःसंकोच, स्पष्ट रूप से, बिना किसी छल के

सादा-निगारी

सादा-पुरकार

सादा हो मगर बड़ा चतुर और छली हो प्रेमिका

सादा-गाँठ-बंद

गाँठ का एक प्रकार, गाँठ लगाने का आसान उपाय

सादा-पुरकारी

देखने में भोला- भाला होना, परंतु बड़ा छली होना।।

सादा-जोग-हुंडवी

(विधिक) प्रतिष्ठित और अच्छी हैसियत वाले व्यक्ति को अदा की जाने वाली हुंडी

सादा-ओ-पुरकार

आसान मगर रंगीनी लिए हुए, सीधा-सादा, बेरंग और रंगीन, प्रतीकात्मक:: होशयार, चालाक, हुनरमंद

सादा-लौही में ख़ुश-नवीस होना

सादा-मिज़ाज-ओ-बा-'अमल

सादात

श्रेष्ठ जन, बुजुर्ग लोग, सरदार, मालिक

साँदा

सादा बनाना

आसमान बनाना, सहल करना

शादाँ-ओ-ख़ंदाँ

हंसी-खुशी

शादाँ-शादाँ

प्रसन्न, ख़ुशी-ख़ुशी

शादाँ-ओ-फ़रहाँ

हर्षित और आनंदित, ख़ुश और प्रसन्नचित, बहुत ज़्यादा ख़ुश

शादाब

हरा-भरा, सरसब्ज़

शादाबी

हराभरापन, तरोताज़गी, प्रफुल्लता, शगुफ्तगी, ख़ुशी, संपन्नता, हरियाली, ताज़गी, नवीनता

सा'दान

(चिकित्सा) सादान: एक काँटेदार घास है इसका रंग सफ़ेद होता है पत्ते मुलायम और मीठे होते हैं फल अठन्नी चवन्नी की तरह गोल होता है इसका फल और जड़ दस्त को रोकने और पेशाब ज़्यादा लाने में लाभदायक है ऊँट इसको खाता है तो मोटा हो जाता है

शाली-सादा

मामूली क़िस्म का धान

हुस्न-ए-सादा

बिलकुल साधारण और सरल रूप जिसमें बनावट को तनिक भी दख़्ल न हो

सादा के यौगिक शब्द

सादा

'सादा' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone