खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"लश्कर" शब्द से संबंधित परिणाम

जैश

सेना, फ़ौज, हाँडी का उबाल, हृदय का वेग

जैश-ए-मलाइका

फ़िरिश्तों की सेना, देवताओं की फ़ौज ।।

जैस

= जैसा

जैसीं

जैसा

जिस आकार-प्रकार या रूप-रंग का। जिस तरह का। पद-जैसा का तैसा जिस रूप में पहले था, वैसा ही। जैसे को तैसा = (क) जोड़ या मुकाबले का। (ख) पूरी शक्ति से जवाब देने या सामना २ करनेवाला। जैसा उपयुक्त या समीचीन हो। जैसा होना चाहिए या होता हो। मुहा०-(किसी की) जैसी की तैसी करना किसी की शेखी दूर करके उसे फिर पूर्व अवस्था या रूप में कर दिखाना। (उपेक्षा और तिरस्कार सूचक)

जैसे

उदाहरणार्थ। यथा।

जैसी

जैसा कि

मानो, जैसा कि

जैसा ही

जैसे ही

जैसा ही, जूँ ही, इसी तरीक़े से, जितना ही

जैसी सूत वैसी फैंटी , जैसी माँ वैसी बेटी

रुक: जैसा स्वत वैसी अलख

जैसा सूत वैसी फेंटी , जैसी माँ वैसी बेटी

रुक: जैसा स्वत वैसा अलख

जैसा सूत वैसा फेंटा, जैसा बाप वैसा बेटा

जैसे बुज़ुर्ग होते हैं वैसी ही औलाद होती है

जैसे सूँ वैसा

हर शख़्स से इस के मरतबे के मुनासिब सुलूक करना चाहिए, आदमी जैसा हो वैसा ही इस के मुताबिक़ इसे मिलता है

जैसे सूँ तैसा

हर शख़्स से इस के मरतबे के मुनासिब सुलूक करना चाहिए, आदमी जैसा हो वैसा ही इस के मुताबिक़ इसे मिलता है

जैसी गंगा नहाए वैसे फल खाए

जैसा काम किया वैसा पाया

जैसी गंगा नहाए वैसे फल पाए

जैसा काम किया वैसा पाया

जैसे दूध में से मक्खी निकाल कर फेंक देते हैं

किसी को मुआमले से ना काम या अलग कर देने के मौक़ा पर कहते हैं

जैसे को तैसा, बाबू को भैंसा

जो जैसा हो, उसका वैसा ही सम्मान करना चाहिए

जैसे नाग नाथ तैसे साँप नाथ

जैसे ख़ुद वैसे ही साथी

जैसा ऊँट लम्बा तैसा गधा ख़वास

जैसा मालिक मूर्ख है वैसा नौकर

जैसी-कुछ

जैसा, जितना, जितनी

जैसा तेरा घूँगर पिया , वैसी हींग हमारी

रुक: जैसा तेरा खोट रुपया अलख

जैसे हसन तैसे बसन

दोनों एक जैसे हैं, दोनों में कोई फ़र्क़ नहीं

जैसे साजन आए, तैसे बिछौना बिछाए

जिस तरह का अतिथि आए उस का वैसा ही सत्कार भी होता है

जैसे को तैसा मिले सुन ले राजा भील , लोहे को चूहा खा गया लौंडे को ले गई चील

जैसा तू ने मेरे साथ किया वैसा ही में तेरे साथ पेश आया , हर शरीर को सुधारने वाला मिल जाता है

जैसी दाई आप छिनाल, वैसी जाने सब संसार

बुरा आदमी सब को बुरा जानता है, जो जैसा होता है वह दूसरों को भी वैसा ही समझता है

जैसी गई थीं वैसी आईं, हक़ महर का बोरिया लाईं

बहुत भाग्यहीन हैं

जैसे-जैसे

जिस क्रम से

जैसे हसन वैसे हुसैन

रुक: जैसे हुस्न तैसे बिसन

जैसे कंथा घर रहे वैसे रहे बिदेस

निकम्मा आदमी घर रहे या बाहर बराबर ही है , औरतें अपने शौहर के लिए भी बीवी से बेरुख़ी बरतता है बोला करती हैं , जो शख़्स देस में अपनी कमाई उड़ा लुटा कर घर ख़ाली हाथ आए उस की निसबत भी बोलते हैं

जैसी बंदगी वैसा इन'आम

जैसी सेवा वैसा फल, जैसा कोई काम करता है वैसा ही उसे बदला या बख्शिश मिलती है

जैसी गंदी सीत्ला , वैसे ही पूजन हार

लोग अपने सरदार या मालिक के रंग के मुताबिक़ होते हैं

जैसे कंथा घर रहे वैसे रहे परदेस

निकम्मा आदमी घर रहे या बाहर बराबर ही है , औरतें अपने शौहर के लिए भी बीवी से बेरुख़ी बरतता है बोला करती हैं , जो शख़्स देस में अपनी कमाई उड़ा लुटा कर घर ख़ाली हाथ आए उस की निसबत भी बोलते हैं

जैसे-तैसे

किसी भी तरह, मुश्किल से या कठिनाई के साथ, किसी न किसी तरह से

जैसी-तैसी

जैसा तैसा, जैसे तैसे, वैसा ही न भला न बुरा

जैसा-तैसा

जिस तरह का, जैसा होगा, मामूली क़िस्म का, थोड़ा बहुत

जैसी यहाँ करनी वैसी वहाँ भरनी

रुक: जैसा यहां करोगे वैसा वहां पाओगे

जैसा करे वैसा पाए पूत भितार के आगे आए

रुक: जैसा करे अपनी औलाद अलख

जैसा देस वैसा भेस

जहाँ रहे वहीं की वेशभूषा और जीवन शैली की पद्धति अपनाना चाहिए

जैसा-वैसा

जैसे हर गुन गाए तैसे गाल बजाए

दोनों हालतों में यकसाँ रहे

जैसा को तैसन, सकती को बैगन

जो शख़्स या चीज़ जिस तरह की होगी उसी की मुताबिक़त से देखा जाएगा, जब दो चीज़ें एक जैसी ना हो तो तंज़न कहते हैं

जैसे को तैसा, परखने को पैसा

जैसा व्यक्ति ख़द हो उस के साथ वैसा ही आचार-व्यवहार रखना चाहिए

जैसन को तैसन, सकती को बैगन

हर एक को उसकी योग्यता के अनुसार मिलता है

जैसा देखे गाँव की रीत तैसन करे लोग से प्रीत

रुक: जैसा देस वैसा भेस , जैसे लोग हूँ वैसा उन से बरताओ करे

जैसा गाँव देखिये वैसे रोज़े रखिये

रुक: जैसा देस वैसा भेस ज़माने के मुवाफ़िक़ काम करना चाहिए

जैसी माँ वैसी जाई

हर चीज़ अपनी असल का नमूना होती है

जैसी सेवा करे तैसा मेवा खाए

ख़िदमत से अज़मत है,ख़िदमत-ओ-मेहनत के मुताबिक़ माज़ा मिलता है

जैसा करे वैसा पाए

रुक: जैसा करना वैसा भरना/पाना

जैसे उन का मकान जैसे ये

आपस का ताल्लुक़ ज़ाहिर करने को कहते हैं

जैसा तेरा खोट रूपया, तैसा मेरा खोकर पैसा

जैसी तेरी ख़राब चीज़ वैसी हमारी, नाक़िस के बदले नाक़िस चीज़ मिलती है

जैसे हर गुन गाए वैसे फल पाए

जैसा किया था वैसा पाया

जैसा लेना-देना वैसा गाना बजाना

जितना दोगे उतना काम होगा

जैसे बाँधो वैसे पाओ

सावधानी बरतने से वस्तु सुरक्षित रहती है, एहतियात से चीज़ महफ़ूज़ रहती है

जैसा बोएगा वैसा काटेगा

जैसा काम करोगे वैसा ही नतीजा निकलेगा

जैसी सेवा करे तैसा आस पड़े

ख़िदमत से अज़मत है,ख़िदमत-ओ-मेहनत के मुताबिक़ माज़ा मिलता है

जैसा का तैसा

जैसे को तैसा

जैसा आदमी होता है वैसे ही व्यक्ति से उसका वास्ता भी पड़ता है

जैसी की तैसी

लश्कर के यौगिक शब्द

लश्कर

स्रोत: फ़ारसी

'लश्कर' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone