खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"हज़ार" शब्द से संबंधित परिणाम

हजार

संग-तराश, हक्काक

हज़ार

हज़ार

जो गिनती में दस सौ हो।

हिज़ार

भय, त्रास, डर।

हज़ाराँ

(हज़ार का बहुवचन, हज़ारों, सहस्रों (प्रायः प्रचूर मात्रा के प्रयुक्त)

हज़ारों

हज़ार का बहु., कई हजार, बहुत अधिक, बहुलता प्रकट करने के लिए

हिज्र

प्रेमिका से दूरी, जुदाई, वियोग, विरह, अलग होना

हज़ारे

हज़ारी

हज़ार सिपाहियों का सरदार

हज़ारा

हज़ारा

एक बड़े क़िस्म के लाले या गेंदे का फूल जिस में बहुत सी छोटी छोटी पत्तियां होती हैं

हुज़ूर

किसी बड़े की समक्षता, समीपता या सान्निध्य। पद-हजर में किसी बड़े आदमी के समक्ष या सामने। के आगे। जैसे-वह सब बादशाह के हुजूर में लाये गये।

हज़ारिया

हज़ार-फ़िशाँ

हज़ार-शेवा

हज़ार-गाईदा

बहुत ही व्यभिचारिणी, अति कुलटा, बदचलन औरत, छिनाल, तवायफ़

हज़ार दवाओं की एक दवा परहेज़ है

मुज़िर अश्या से परहेज़ करना ही अच्छा है, परहेज़ ईलाज से बेहतर है

हज़ार हैं

U2H translate Method Index was outside the bounds of the array.

हज़ार-कुशाँ

हज़ार-मशक़्क़त

हज़ार-रुस्वाई

हज़ार मुँह हज़ार बातें

हज़ार जूतियाँ लगीं और 'इज़्ज़त नहीं गई

बहुत बेग़ैरत है, ज़िल्लत के बाद भी श्रम नहीं

हज़ार-दसताँ

हज़ार दवा और एक दु'आ

बीमार के लिए दुआ ज़रूर करनी चाहिए इस से ज़्यादा फ़ायदा होता है, दुआ दवाओं से ज़्यादा कारगर साबित होती है

हज़ार-दास्ताँ

एक प्रकार की बढ़िया बुलबुल, उम्दा क़िस्म की बुलबुल, बुलबुल, एक प्रसिद्ध गानेवाली चिड़िया

हज़ार जूते लगे और 'इज़्ज़त नहीं गई

बहुत बेग़ैरत है, ज़िल्लत के बाद भी श्रम नहीं

हज़ार-हा

हज़ारों, सहस्रों, बहुत, बेहद, बेशुमार, बहुत से, कई हज़ार

हज़ार मुँह हैं हज़ार बातें

हर कोई अपनी समझ और क्षमता के अनुसार बोलता है, जितने मुँह उतनी बातें

हज़ार-पाँसदी

हज़ार का तोड़ा

अशरफ़ियों या रूपियों की थैली जिसमें आम तौर पर हज़ार रुपय या अशरफ़ियाँ हों

हज़ार-आवाज़

वाला, बुलबुल, गोवत्सक

हज़ार-कुश

हज़ारों को मारने वाला, बहुतों को मात देने वाला, (लाक्षणिक) बहादुर और ताक़तवर

हज़ार रंग बाँधना

हज़ारों अर्थों में उपयोग किया जाना, अनेक प्रकार से उपयोग किया जाना

हज़ार-दाना

एक जंगली घास जिसकी जड़ से बहुत सी शाख़ें महीन-महीन घुँघराले बालों की तरह निकलती हैं

हज़ार-रंग

हज़ार रंगों वाला, बहुत अधिक रंगीन प्रतीकात्मक: ख़ूबसूरत, हसीन, सुंदर, अर्थात विवध

हज़ार जान से 'आशिक़ होना

रुक : हज़ार जान से फ़िदा होना , किसी को बहुत ज़्यादा चाहना

हज़ार में

बहुत से लोगों के सामने, ऐलान करके

हज़ार पान का बेड़ा

हज़ार-सौदा

हज़ार-दस्त

हज़ार-शुक्र

आभार की प्रचुरता के लिए अत्यंत आभारी

हज़ार-पेशा

जो बहुत से हुनर जानता हो

हज़ार-बेशा

हज़ार-दर्जा

हज़ार गुना, बहुत ज़्यादा, कहीं ज़्यादा

हज़ार-गज़-बादशाही

शाहजहाँ के काल में प्रचलित एक प्रकार का गज़ जो 42 अंगुल के तुल्य होता था, गज़-ए-शाहजहानी

हज़ारों-दर-हज़ार

हज़ार-चश्म

हज़ार आँखों वाला, सहस्रनेत्र, केकड़ा

हज़ार-दस्ता

हज़ार हाथों वाला, बहुत से हाथों वाला अथवा हिंदू धर्म का एक देवता जिसके बहुत से हाथ होते हैं

हज़ार दिल से फ़िदा होना

रुक : हज़ार जान से फ़िदा या क़ुर्बान होना

हज़ार-ने'मत

हज़ार-बिस्वा

हज़ार-दर-हज़ार

हज़ार रंग बदलना

बहुत बदलना, बहुत बेवफ़ा होना

हज़ार जने हज़ार बाताँ

(दक्कन) रुक : हज़ार मुँह हैं हज़ार बातें

हज़ार-चंद

बहुत अधिक, बेहद, बहुत ज़्यादा

हज़ार चाँद लगाना

वक़ात-ओ-एहमीयत में इज़ाफ़ा करना, हसीन-ओ-जमील बना देना (रुक : चार चांद लगाना)

हज़ार दाना तस्बीह

हज़ार दाने तस्बीह

हज़ार आफ़तें हैं एक दिल लगाने में

इश्क़ में सैंकड़ों मुसीबतें होती हैं, प्रेम में सैंकड़ों तकलीफ़ें होती हैं, एक मुरव्वत के साथ बहुत से नुक़्सान उठाने पड़ते हैं

हज़ार के यौगिक शब्द

हज़ार

'हज़ार' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone