प्रकाश के निमित्त जलाया जानेवाला सूत, रूई, कपड़े आदि का बंटा हुआ लंबोतरा लच्छा जो तेल आदि से भरे हुए दीए में रखा जाता है, मुहा०-बत्ती चढ़ाना शमादान में मोमबत्ती लगाना, बत्ती जलाना अँधेरा होने पर प्रकाश के लिए दीपक जलाना, (किसी चीज में) बत्ती लगाना पूरी तरह से नष्ट-म्रष्ट करना, जैसे-वह लाखों रुपए की संपत्ति में बत्ती लगाकर कंगाल हो गया, दीपक, चिराग, रोशनी, प्रकाश, मुहा०-बत्ती दिखाना प्रकाश दिखाना, लपेटा हुआ चीथड़ा जो किसी वस्तु में आग लगाने के लिए काम में लाया जाय, फलीता, पलीता, बत्ती के आकार-प्रकार की कोई गोलाकार लंबी चीज, जैसे-घाव में भरने की बत्ती, लाह की बत्ती, छाजन में लगाने का फूस आदि का पूला, कपड़े की वह लंबी धज्जी जो घाव में मवाद साफ करने के लिए भरते हैं, सींक आदि पर गंध-द्रव्य या ज्वलनशील पदार्थ लपेटकर बनाई जानेवाली बत्ती जो पूजन आदि के समय जलाई जाती है, जैसे-अगर-बत्ती, धूप बत्ती, मोमबत्ती, पगड़ी या चीरे का ऐंठा या बटा हुआ कपड़ा, कपड़े के किनारे का वह भाग जो सीने के लिए मरोड़कर बत्ती के रूप में लाया जाता है