खोजे गए परिणाम
"माज़ी" शब्द से संबंधित परिणाम
माज़ी
विगत, गुज़रा हुआ, गुज़श्ता
माज़ी होना
अतीत होना, गुज़र जाना, मिट जाना, समाप्त हो जाना
माज़ी-ब'ईद
वह अतीत जिसमें काम समाप्त हुए देर हो चुकी हो, जैसे: किया था
माज़ी-मा'तूफ़ा
वह माज़ी जिसमें एक क्रिया के बाद दूसरी क्रिया होती है, जैसे: वह किताब पढ़ कर सो रहा है
माज़ी-परस्ती
बीते हुए समय की संस्कृति से भावनात्मक लगाव, पिछली परंपराओं का अंधा पालन, प्रतिगामी दृष्टिकोण
माज़ी-एहतिमाली
वह माज़ी जिसमें काम के होने में शंका पायी जाय, जैसे—किया होगा
माज़ी-इस्तिमरारी
भूतकाल जिसमें काम का बराबर होना पाया जाय, जैसे—वह करता था, अपूर्ण भूतकाल
याद-ए-माज़ी
गुज़रे हुए वक़्त और उस की बातों का ख़्याल, अतीत का ध्यान
नक़्श-ए-माज़ी
बीते हुए ज़माने की याद, पुरानी बातें
ज़माना-ए-माज़ी
गुजरा हुआ समय, बीता हुआ जमाना, भूतकाल।
अल-माज़ी-ला-युज़्कर
गुज़री हुई बात का ज़िक्र नहीं किया जाता है, यानी जो बात गुज़र गई उस का क्या ज़िक्र
आसार-ए-'अहद-ए-माज़ी
पिछले काल के स्मारक, अतीत के संकेत, अतीत के संकेत, अतीत की यादें