खोजे गए परिणाम
"قافیہ" शब्द से संबंधित परिणाम
क़ाफ़िया-संज
قافیہ شناس ، قافیے کا ادراک و احساس رکھنے والا ؛ (کنایۃً) موزوں طبع ، شاعر.
क़ाफ़िया-संजी
قافیہ شناسی ؛ (کنایۃً) شعر کہنا ، شاعری .
क़ाफ़िया तंग करना
आजिज़ करना या तंग करना, परेशान करना, दुख पहुँचाना, बहुत हैरान करना, नाक में दम करना
क़ाफ़िया-ए-मा'मूला
एक शब्द के टुकड़े करके पहले को काफ़िये में सम्मलित करें और दूसरे को रदीफ़ में, जैसे डर से और बर से (बरसना)
क़ाफ़िया-ए-शायगाँ
(अरूज़) वह क़ाफ़िया जिसमें ईता-ए-जली हो
क़ाफ़िया-बंद
अ. फा. वि.—वह शेर जिनमें क़ाफ़िए की पाबंदी की गयी हो।
क़ाफ़िया-पैमा
poet who writes poetry to rhyme
क़ाफ़िया-बंदी
कविता, शाइरी, फुसफुसी शाएरी जिसमें केवल क़ाफ़िए हों, मज़मून न हो
क़ाफ़िया बैठना
۱. क़ाफ़िया बिठाना (रुक) का लाज़िम
क़ाफ़िया मिलाना
۱. तक से तक मिलाना, क़ाफ़िया-पैमाई करना
क़ाफ़िया बँधना
क़ाफ़िया बांधना (रुक) का लाज़िम
क़ाफ़िया बिठाना
लेख के अनुसार कविता में तुकबंदी का उपयोग करना
क़ाफ़िया-पैमाई
अश'आर की गिनती बढ़ाने के लिए क़ाफ़ीए ढूंढ ढूंढ कर शेर कहना, तुकबंदी, क़ाफ़िया आराई
क़ाफ़िया बाँदना
किसी लफ़्ज़ को क़ाफ़िए के तौर पर दूसरे लफ़्ज़ के साथ शेअर में इस्तिमाल करना
क़ाफ़िया बाँधाना
किसी शब्द को अंत्य अनुप्रास के तौर पर दूसरे शब्द के साथ शेर में प्रयोग करना
क़ाफ़िया बंद करना
आजिज़ करना, तंग करना, बेबस करना
क़ाफ़िया तंग रहना
आजिज़ रहना , क़ाफ़िया दस्तयाब ना होना
क़ाफ़िया तंग होना
असहाय होना, आजिज़ होना, चिंतित होना, हैरान-ओ-परेशान होना
क़ाफ़िया तंग पाना
किसी को आजिज़ दिखाई देना, मुश्किल में मुबतला देखना
यक-क़ाफ़िया
(कविता, ग़ज़ल आदि) जिसमें एक ही छंद दोहराया गया हो
जिंसियत-क़ाफ़िया
शेर या पद जिसमें एक जैसी आवाज़ वाले पद आए हों
ज़टल-क़ाफ़िया
to talk nonsense, to quibble, to tell false and idle stories
'इल्म-ए-क़ाफ़िया
वह ज्ञान जिसमें अंत्यानुप्रास शब्द के सही और ग़लत होने पर चर्चा की जाती है, ऐसी विद्या जिसमें क़ाफियों को परखा जाए, क़ाफियों के जाँचने का इल्म
रदीफ़-ओ-क़ाफ़िया
ग़ज़ल का काफ़ियः और उसके बाद की रदीफ़ ।।
बोलता हुआ क़ाफ़िया
वह क़ाफ़िया जो पहला मिसरा सुनते ही श्रोता के मस्तिष्क में आ जाए
ज़टल क़ाफ़िया उड़ाना
अर्थहीन बातें करना, बेतुकी बातें करना, ऐसी बातें करना जिन की कोई मौलिकता न हो
ज़टल क़ाफ़िया हाँकना
अर्थहीन बातें करना, बेतुकी बातें करना, ऐसी बातें करना जिन की कोई मौलिकता न हो