खोजे गए परिणाम
"ظلم" शब्द से संबंधित परिणाम
ज़ुल्म
किसी प्रबल या शक्तिशाली व्यक्ति का अनीति या अन्यायपूर्ण ऐसा कार्य जिससे असहायों, दुर्बलों तथा निरीहों को कष्ट होता हो, अत्याचार, प्रताड़ना, अन्याय
ज़लम
अंधेरगर्दी, अँधेरा, तारीकी
ज़ुल्म है
अंधेरा है, पीड़ा है, परेशानी है, आफ़त है, प्रलय है
ज़ुल्म-पेशा
अत्याचार को बतौर व्यवसाय चुनने वाला, जिसका काम अत्याचार हो, अत्याचारी, सदा अत्याचार करने वाला, जिसे अत्याचार की लत पड़ गई हो
ज़ुल्म होना
ज़ुल्म होना, अत्याचार होना
ज़ुल्म से
ज़ोर से, ज़बरदस्ती से, बलपूर्वक, दबाव से, दबाव डाल कर
ज़ुल्म सहना
ज़ुल्म बर्दाश्त करना, अत्याचार सहन करना
ज़ुलुमानिय्या
अंधेरा, काला (नूरानी का विलोम), अंधेरे से संबंध रखने वाला
ज़लमा
‘ज़ालिम' का बहु., निर्दय और अत्याचारी लोग ।।
ज़ुल्म-रसीदा
जिस पर अत्याचार हुआ हो, पीड़ित, मज़लूम, वह व्यक्ति जिसका अधिकार छीन लिया गया है
ज़ुल्म-शि'आर
जिसके स्वभाव में ही अत्याचार हो अन्यायप्रकृति
ज़ुल्म-दोस्त
क्रूर, ज़ुलम को पसंद करने वाला, क्रूरता को जारी रखने वाला, जो अत्याचार करना पसंद करता हो, अन्यायप्रिय
ज़ुल्मत
अंधकार, तम, तिमिर, अँधेरा, तारीकी, सियाही
ज़ुल्म-पसंद
अत्याचारी, ज़ालिम, ज़ुल्म करने वाला
ज़ुल्म-परवर
जो अत्याचार को बढ़ावा दे, अत्याचारी, अन्यायी, जिसके राज्य में अत्याचार का पालन-पोषण होता हो
ज़ुल्म पर ज़ुल्म
अधिक अत्याचार, बहुत ज़ुल्म
ज़ुल्म-ओ-जब्र
उत्पीड़न, अत्याचार, ज़ुल्म, सताना, ज़्यादती, दबाव
ज़ुल्म पर ज़ुल्म सहना
बहुत ज़्यादा ज़ुल्म सहना, किसी के द्वारा किया जा रहा अत्याचार बरदाश्त करना
ज़ुल्म-नाक
ज़ुल्म, अत्याचार और दमनकारिता से भरा हुआ, अन्याय और सितम से भरा हुआ
ज़ुल्म पर आमादा रहना
हर वक़्त लोगों को तंग करने के लिए तैयार रहना
ज़ुल्म-रानी
यातनाऐं और कष्ट पहुंचाने का कार्य, सताना, ज़ुल्म करना, अत्याचार करना
ज़ुल्म करना
अत्याचार करना, हानि पहूँचना, दमन करना
ज़ुल्म के पहाड़ ढाना
बहुत सख़्ती और ज़्यादती करना, सितम और अत्याचार ढाना, हद से ज़्यादा ज़ुल्म करना
ज़ुल्म-तीनत
जिसकी प्रकृति और स्वभाव में ही दुख देना और पीड़ा देना हो, जिस की आदत में ज़ुल्म हो
ज़ुल्म सा ज़ुल्म
बहुत ज़ुलम, बहुत ज़्यादा अत्याचर
ज़ुल्म उठना
ज़ुल्म सहा जाना, अत्याचार का सहन होना, उत्पीड़न बर्दाश्त किया जाना
ज़ुल्म की चक्की में पिसना
उत्पीड़न और सितम बर्दाश्त करना, किसी के द्वारा किया जा रहा अत्याचार बरदाश्त करना
ज़ुल्म ढाना
दमन करना, जुल्म करना, उत्पीड़ित करना, अत्याचार करना
ज़ुल्म जोतना
ज़ुल्म पर ज़ुल्म करना, कष्ट पहुंचाना, सताना, यातनाएं देना
ज़ुल्म टूटना
कठिनाई और परेशानी आना, मुसीबत पड़ना
ज़ुल्म बताना
सितम सिखाना, सितमगरी के तरीक़े बताना
ज़ुल्म तोड़ना
बहुत अत्याचार करना, आपदा लाना, प्रलय मचाना, कठोरता करना, पीड़ा पहुँचाना
ज़ुल्म-गुदाज़ी
putting an end to oppression or injustice
ज़ुल्मत-ख़ाना
अंधेरों का घर, जहाँ अँधेरा ही अँधेरा हो
ज़ुल्म देखना
ज़ुल्म उठाना, अत्यचार बर्दाश्त करना, उत्पीड़न सहन करना
ज़ुल्म-ए-सरीह
खुली ज़्यादती, खुल्लम खुल्ला अत्याचार और ना इंसाफ़ी, खुला शोषण
ज़ुल्म उठाना
ज़ुल्म सहना, अत्याचार सहन करना, उत्पीड़न बर्दाश्त करना
ज़ुल्म सीखना
अत्याचार करने का अभ्यास करना, उत्पीड़न करने का तरीक़ा जानना
ज़ुल्म झेलना
अत्याचार सहन करना, ज़ुल्म उठाना, सख़्ती बर्दाश्त करना
ज़ुल्म सिखाना
ज़ुलम बताना, ज़ुलम-ओ-सितम के तरीक़े तालीम करना, सितम के तरीक़े ईजाद करना, जौर सिखाना
ज़ुल्म-पसंदी
ظلم کو پسند کرنا، ستم جوئی
ज़ुल्मत-ए-शब
रात की तारीकी, रात का अंधेरा, प्रतिकूल परिस्थितियाँ
ज़ुल्मी
ज़ालिम, अत्याचारी, बहुत ज़्यादा ज़ुल्म करने वाला, बहुत अधिक उग्र, प्रबल, प्रचंड
ज़ुलुमानिय्यत
अंधेरापन, अंधकार, अँधियारी
ज़ुल्मत-परस्त
(लाक्षणिक)अंधकार को पसंद करने वाला, अज्ञानता एवं पथभ्रष्टता में लिप्त रहने वाला
ज़ुल्म-ओ-इस्तब्दाद
अत्याचार, ज़ुल्म और सितम, तबाही और बर्बादी
ज़ुल्मात-ए-सलासा
the three darknesses, viz. of the loins, the belly, and the womb
ज़ुल्मत-ए-पैकर
शरीर का अन्धकार, प्रदूषित शरीर, भौतिकता
ज़ुल्म रवा रखना
अत्याचार करना, ज़ुल्म करना
ज़ुल्म ईजाद करना
अत्याचार के नए नए उपाय अपनाना