खोजे गए परिणाम
"بانو" शब्द से संबंधित परिणाम
बानो
महिला अर्थात् भले घर की स्त्री के नाम के साथ लगाया जानेवाला एक आदरार्थक शब्द
बानो-ए-'अजम
नौशेरवाँ आदिल (सासानी वंश का एक ईरानी नरेश जो अपनी न्यायपरायणता के लिए प्रसिद्ध है) की पोती इमाम हुसैन की पत्नी और इमाम ज़ैनुल-आबिदीन की माता 'शहर बानो' की संक्षिप्त उपाधि (शोक-काव्य में संकेत के रूप में प्रयुक्त)
बानो-ए-मिस्र
(संकेतात्मक) ज़ुलैख़ा (मिस्र के नरेश की स्त्री, जो पग़म्बर यूसुफ़ पर मुग्ध हो गई थी)
बाँवर
बत्तखों की जाति की काले रंग की एक प्रकार की बड़ी चिड़िया जो लगभग तीन फुट की होती है
बानवा
आज़ाद फ़क़ीर या उन फ़क़ीरों का गुरु जो बगै़र ज़रूरत के आवाज़ नहीं लगाता
बान्वे
बयानवे, बिरानवे, नब्बे और दो, सौ से आठ कम; हिंदी गिनती में संख्या ९२ का सूचक
बानवे-वाँ
सारिणी में बानवे स्थान पर
बान वाले की बान न जाए, कुत्ता मूते टाँग उठाए
शहर-बानो
ईरान के बादशाह की बेटी का नाम जो हज़रत उमर की ख़िलाफ़त में क़ैदी हो कर आईं और सय्यदुश्शुहदा हज़रत इमाम हुसैन से आप का निकाह हुआ, हज़रात-ए-अहल-ए-तशय्यो' के चौथे इमाम हज़रत ज़ैन-उल-'आबिदीन अलैहिस्सलाम आप ही के बत्न-ए-मुबारक से थे, सानिहा-ए-कर्बला में आप भी इमाम-ए-मज़लूम के साथ थीं
बहनविय्या
पीतल की थाली में बैठकर या खड़े होकर नाच गाना करने वाले नर्तकों की टोली उस टोली का सदस्य
बहनोई
जीजा, बहन का पति, संबंध के विचार से किसी की बहन का पति