खोजे गए परिणाम
"بانس" शब्द से संबंधित परिणाम
बाँस
घास की एक प्रकार की गिरहदार, लंबी, सीधी वृक्ष जैसी प्रजाति जो वनों और पहाड़ी भूमि में अधिक होती है और जो काग़ज़ बनाने, छप्पर छाने तथा टोकरियाँ आदि बनाने के काम आती है, वंश
बाँस की जड़ में घमूए जमे होना
अच्छी वस्तु में बुरी की मिलावट होना
बाँस-फल
एक प्रकार का धान जो ज़्यादातर उत्तरी भारत में पैदा होता है
बाँस पड़ना
लाठी से पीटा जाना, बुरी तरह पिटना, अधिक यातना पहुँचना
बाँस-ग़र्क़ी
एक प्रकार का बाँस जो ठोस और गूदेदार होता है और जिस पर तलवार असर नहीं करती (संभवतः : लचकीला जिससे धनुष बनाते हैं)
बाँस टूटना
ख़ूब मार पड़ना, इतना पिटना कि लाठियाँ टूट जाएँ
बाँस के बाँस मल्लाही की मल्लाही
दोहरी तकलीफ़, धन-दौलत की हानि और ऊपर से पड़ोसियों का उपहास
बाँस चलाना
कून में डंडा करना (एक प्रकार की गाली)
बाँस चढ़े गुड़ खाय
अश्लीलता अपनाना मतलब हासिल हो
बाँस डूबें पूरी थाह माँगे
जिस काम के अंजाम देने से बड़े बड़े लोग असमर्थ हैं उसे मामूली आदमी क्या अंजाम दे सकता है
बाँस बढ़े झुक जाए अरंड बढ़े टूट जाए
जो ٰघमंड करे हानि उठाता है जो विनम्रता करे वह विकास करता है
बाँस-पोर
पुराने समय की उत्तम गुणवत्ता वाली वह मलमल जिसका थान बाँस के पोर में समा जाता था, झीने सूती वस्त्र का थान
बांस की जड़ में घमोय जमे हुए
अच्छी वस्तु को त्रुटि या दोष लगा हुआ
बांस की जड़ में घमोय जामे हुए
अच्छी वस्तु को त्रुटि या दोष लगा हुआ
बाँस पर टाँगना
बदनाम करना, अपमान करना, सजाना
बाँस-बराबर-आदमी
सामान्य से अधिक लंबा और दुबला व्यक्ति, डील डौल
बाँस-फोड़
कारीगर जो बाँस की तीलियों से विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ (टोकरियाँ आदि) बनाते हैं
बाँसनी
एक प्रकार का छोटा बाँस जिसे बरियाल, ऊना अथवा कुल्लुक भी कहते हैं
बाँस खाना
बुरी तरह पीटा जाना, ख़ूब पिटाई होना
बाँसा
दोनों नथुनों के बीच की उभरी हुई हड्डी
बाँस गुन बसोर चमार गुन आधोर
बाँस की अच्छाई जंगल में और चमार की अच्छाई चमड़े के गोदाम में प्रकट होती है, हर चीज़ अपनी-अपनी जगह पर बहुत अच्छी लगती है
बाँस चढ़ी तो अब घूँगट कैसा
अपनी बेपर्दगी पर घूंघट या इज़्ज़त को कहाँ तक सँभालेगा, बेपर्दा होने पर घूंगट और इज़्ज़त क़ायम नहीं रह सकती
बाँसली-क़ंद
एक प्रकार का जिमीकंद जो गले में बहुत लगता है और इसीलिए खाने योग्य नहीं होता
बाँसा फिरना
नथनों के बीच की हड्डी का टेढ़ा हो जाना जो मौत की निशानी है
बाँसा ढलना
नथनों के बीच की हड्डी का टेढ़ा हो जाना जो मौत की निशानी है
बाँसों-ऊँचा
बहुत ऊँचा, सामान्य से बहुत अधिक ऊँचा
बाँसों कूदना
बहुत ख़ुश होना, ख़ुशी, रंज या ग़ुस्सा की हालत में कूदना
बाँसों बढ़ना
बहुत ज़्यादा ख़ुशी, उमंग और उत्साह पैदा होना, हौसले और हिम्मत में वृद्धि हो जाना
बाँस का घोड़ा
वह बाँस का डंडा जिसे बच्चे अपनी दोनों टाँगों के बीच में डाल कर पिछला किनारा ज़मीन पर और अगला अपने हाथ में रखते और इसी तरह उस पर सवार हो कर दौड़ते फिरते हैं
बाँसों चढ़ना
दरिया के पानी का अत्यधिक चढ़ाव पर होना
बाँसों उछलना
प्रसन्नता, दुख या क्रोध आदि की स्थिति में स्थान से उठ उठ जाना
बाँसा फिर जाना
the bridge of the nose to bend (a sign of death)
बाँस का जंगल
वह जंगल जिस में बाँस ही बाँस हों
बाँसों पानी उछलना
नदी में बहुत तूफ़ान आना, पानी का बहुत चढ़ जाना
बाँसी
एक प्रकार का गेहूँ जिसकी बाली कुछ काली होती है
बाँस डालना कुँवों में
to put bamboos into the wells
बाँसा
दोनों नथुनों के बीच की उभरी हुई हड्डी
बाँसुली
एक प्रकार की घास जो अन्तर्वेद में होती है
बाँसुरी
पतले बाँस का बनाया हुआ एक प्रसिद्ध बाजा जो मुंह से फूंककर बजाया जाता है, कच्चे या पक्के बाँस से बना एक वाद्य, मुरली, वेणु, वंशी
बाँस चढ़ी गुड़ खाय
अश्लीलता अपनाना मतलब हासिल हो
बान सीखना
सुधया जाना, प्रशिक्षण प्राप्त करना
नई नायन बाँस का नहन्ना
नए शौक़ीन की हर बात निराली होती है
बहँसना
मुस्कुराना, हँसना, ख़ुश होना, प्रसन्न होना
दो-दो बाँस रहना
(लाक्षणिक) लालायित होना, बहुत उत्सुक होना
फटा-बाँस
(रूपकात्मक) बेसुरी और भद्दी आवाज़