खोजे गए परिणाम
"امانت" शब्द से संबंधित परिणाम
अमानत
कुछ समय या निश्चित अवधि तक के लिए अपनी वस्तु किसी दूसरे के पास रखना
अमानत-नामा
किसी के पास कुछ अमानत रखने के समय उसके प्रमाण-स्वरूप लिखा जानेवाला पत्र
अमानत-ख़ाना
वह जगह जहाँ अमानत का माल सुरक्षित रखा जाए
अमानत-ए-'इश्क़
valuable possession of love
अमानत में ख़ियानत तो ज़मीन भी नहीं करती
ख़याल यह है कि सौंप देने से धरती भी शव में हेरफेर नहीं करती इसलिए अमानत में ख़ियानत हो जाने पर यह कहावत निंदा के लिए कहा जाता है
अमानतदार
जिसके पास अमानत या धरोहर रखी गई हो
अमानत-दारी
trustworthiness, trust, charge, honesty
अमानत रखना
किसी वस्तू को (ज्यों का त्यों) सूरक्षित रखना
अमानती
आमानत से संबंधित: कुछ समय या निश्चित अवधि तक के लिए रखी हुई वस्तु
'आम-अमानत
a public welfare provision
ज़ेहनी-अमानत
(क़ानून) ज़ेहनी अमानत उस समय कही जाती है जब स्थापित करने वाले का स्पष्ट या वास्तविक (क़ानून) अभिप्राय प्रकट न होता हो लेकिन इक्विटी (न्याय सम्बंधी नियम) उसके शब्दों या कार्यों का यह अर्थ बताती है कि अमानत स्थापित हुई
मा'नवी-अमानत
(قانون) معنوی امانت اُس وقت کہی جاتی ہے جب قائم کنندہء امانت نے اپنا منشاء بالصراحت ظاہر نہ کیا ہو لیکن اُس کی اس نیت کا قیاس کیا جا سکتا ہو کہ امانت قائم کی جائے
मी'आदी-अमानत
सावधि जमा, वह राशि जो बैंक में एक निश्चित अवधि के लिए जमा की जाए
मुक़द्दस-अमानत
انتہائی اہم امانت ، خصوصی امانت ، واجب احترام امانت ۔
सरीह-अमानत
(क़ानून) सरिया अमानत से वो अमानत मुराद है जो क़ायम कनुंदा अमानत अपने अलफ़ाज़ या अफ़आल से बालसराहत ज़ाहिर हो
मालदार-ए-अमानत
भरोसेमंद, जिसके पास संपत्ति को सुरक्षा के लिए रखा जाए
बार-ए-अमानत
अमानत या धरोहर की ज़िम्मेदारी
ज़र-ए-अमानत
वो धन जो किसी के पास रेहन के तौर पर रखा जाये, जमा पैसे
मद्द-ए-अमानत
धरोहर की मद का, धरोहर के तौर पर
ज़मीन की अमानत
(लाक्षणिक) मुर्दा शरीर (जानदार ख़ाकी हैं इस लिए ख़ाक में मिलना है)