खोजे गए परिणाम
"آسان" शब्द से संबंधित परिणाम
आसान
सहल, जो कठिन न हो, जो मुश्किल न हो, जो संभावना में हो, दुशवार का विलोम
आसानी
सुविधा, सुगमता, सरलता, सुकरता, सुहूलत
आसान-तर
बहुत आसान (तुलनात्मक दृष्टि से), बहुत सरल, कठिनाई के बिना
आसान पड़ना
आसान लगना, मुश्किल न रहना
आसानियत
निश्चितता, सुख, सहूलियत, सरलता, आसानी
आसान-पसंद
जो हर काम में सुविधा चाहता हो, परिश्रम या झंझट के काम से घबरानेवाला
आसानी-पसंद
निष्क्रिय, बेकार, आलसी, हर काम में आसानी और सुविधा तलाश करने वाला, निस्र्पयोगी
मरहला आसान होना
कठिन से कठिन पड़ाव का आसान होना, दुश्वार काम का सहल हो जाना
रस्ता आसान करना
मंज़िल तक बगै़र किसी मेहनत के पहुंचने का बंद-ओ-बस्त करना , मुश्किल दूर कर देना
पर्चा आसान होना
परीक्षा के प्रश्न आसान होना, इम्तिहान के सवालात सरल होना
नाह-सद-आसान
رک : ایک گھڑی کی بے حیائی سارے دن کا ادھار.
मंज़िल आसान होना
मुश्किल मरहला तै होना, मुश्किल आसान होना
मुश्किल आसान होना
۔लाज़िम। मुसीबत दूर होना। मुश्किल हल होना। अज़ाब से छूटना।
मुश्किलें आसान होना
परेशानीयों से नजात मिल जाना
मसअला आसान हो जाना
समस्या सुलझ जाना, कठिनाई आसान हो जाना
रस्ता आसान कर देना
मंज़िल तक बगै़र किसी मेहनत के पहुंचने का बंद-ओ-बस्त करना , मुश्किल दूर कर देना
फल खाना आसान नहीं
कोई काम बिना मेहनत किए नहीं होता; बच्चों की कमाई खाना मुश्किल है
कहना आसान करना मुश्किल
वचन देना सरल है परंतु निभाना कठिन है
मुश्किलें आसान हो जाना
परेशानीयों से नजात मिल जाना
हड्डी खाना आसान पर पचाना मुश्किल
किसी कार्य को शुरू करना आसान होता है लेकिन उसे पूरा करना कठिन होता है
निय्यत साबित मंज़िल आसान
जिस का इरादा और ईमान मज़बूत हो इस का काम भी आसान होता है
फल खाना आसान नहीं है
कोई काम बिना मेहनत किए नहीं होता; बच्चों की कमाई खाना मुश्किल है
कहना आसान है, करना मुश्किल
कोई वादा कर के या बात कह कर निभाने मुश्किल होता है, वादा करना आसान है पूरा करना मुश्किल
मुश्किल आसान करना
۱۔ दुशवारी, दिक़्क़त या मुसीबत दूर करना
मुश्किलें आसान करना
चिंताओं से छुटकारा दिलाना, परेशानियांँ दूर करना, मुसीबतों से नजात दिलाना
निय्यत ब-ख़ैर मंज़िल आसान
रुक : नीयत साबित तो मंज़िल आसान जो ज़्यादा मुस्तामल है
भंग खाना आसान मौजें दिक़ करती हैं
हर एक काम का आरंभ आसान है लेकिन परिणाम कठिन है
उलझना आसान सुलझना मुश्किल
परेशानी में आदमी आसानी से फँस जाता है परंतु निकलना कठिन होता है
मरहले आसान बना देना
आसान कर देना, कठिनाई और मुश्किल दूर करना
भंग पीना आसान है, मौजें जान मारती हैं
हर एक काम का आरंभ आसान है लेकिन परिणाम कठिन है
गुफ़्तन आसान , कर्दन मुश्किल
कहना आसान है करना मुश्किल
तन-आसान
विलासिता चाहने वाला, काहिल, आलसी, शारीरक सुख को प्रथिमका देने वाला
राह आसान हो जाना
रास्ते की परेशानियाँ का दूर हो जाना
मुँह से कहना आसान है करना मुश्किल है
कुछ कहना आसान है लेकिन अमल कर के दिखाना मुश्किल है
मुल्ला शुदन आसान अस्त , इंसान शुदन मुश्किल
(फ़ारसी कहावत उर्दू में मुस्तामल) मिला होना आसान है इंसान मुश्किल हुय
'अह्द आसान है पर उसकी वफ़ा मुश्किल है
वादा करना आसान है लेकिन उसे निभाना कठिन है, वादा करने से पहले सोचना चाहिए
आश्राई करना आसान निबाहना मुश्किल
دوستی پیدا کرلینا آسان بات ہے، مگر دوستی کے فرائض ادا کرنا مشکل ہیں
वा'दा आसान है वा'दे की वफ़ा मुश्किल है
वचन देना आसान है पर उसका निभाना कठिन है