खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"क़ब्र" शब्द से संबंधित परिणाम

क़ब्र

वह गड्ढा जो शव को गाड़ने के लिए खोदा जाता है, मृत शरीर को दफ़्न करने का स्थान

क़ब्र तक

जीते जी, मरते दम तक, उम्र भर

क़ब्र-पोश

قبر پر ڈالنے کی چادر ، غلافِ تُربت.

क़ब्र-दौ-क़ब्र

ایک گور سے دوسری گور ، ایک قبر کے بعد دوسری قبر میں.

क़ब्रिस्तानी

قبرستان (رک) سے منسوب یا متعلق ، قبرستان کا ، گورستانی (تراکیب میں مستعمل).

क़ब्रिस्तान

वह स्थान जहाँ मृत शरीर या शव गाड़े जाते हैं, शव गाड़ने या दफ़नाने के लिए नियत स्थान, जहाँ बहुत सी क़ब्रे हों, जहाँ मुर्दे गाड़े जाते हों, समाधि स्थल अथवा क्षेत्र

क़ब्र-बिज्जू

शव खाने वाला जानवर

क़ब्र खुदना

मुश्किल में पड़ना, शामत आना

क़ब्र बनाना

मौत के घाट उतारना, गढ़ा खोद कर दफ़न करना

क़ब्र-सलामी

वह क़ीमत जो ज़मीन के मालिक को क़ब्र बनाने के मुआवज़े में दी जाए

क़ब्र खोदना

क़ब्र बनाना , बर्बादी के सामान करना , मौत के घाट उतार देना

क़ब्र खुदवाना

क़ब्र बनवाना या तैयार करवाना

क़ब्र पर जाना

किसी की क़ब्र पर फ़ातिहा पढने के लिए जाना

क़ब्र का 'अज़ाब

क़ब्र के भीतर का अजाब, जो मुसलमानों के मतानुसार ‘मुन्कर-नकीर' दो फ़िरिश्तों द्वारा प्रश्नोत्तर के बाद मृतक के पापों के आधार पर होता है अन्यथा पुरस्कृत किया जाता है

क़ब्र का मुर्दा

प्रतीकात्मक: नहीफ़, लागर, कमज़ोर

क़ब्र शक़ होना

قبر پھٹ جانا ، قبر کا کُھلنا (جو ایک معجزہ یا کرامت ہے)

क़ब्र बैठ जाना

क़ब्र धंस जाना, टूट जाना, ध्वस्त हो जाना

क़ब्र झाँक आना

मरने के क़रीब हो जाना

क़ब्र पर मूतना

मरने के बाद भी घृणा व्यक्त करना, तवज्जो या ध्यान न करना

क़ब्र खोद लाना

जहाँ से संभव हो तलाश करके लाना

क़ब्र पर क़ब्र नहीं होती

क़ब्र पर क़ब्र कोई नहीं बनाता

क़ब्र पर क़ब्र नहीं बनती

क़ब्र पर क़ब्र कोई नहीं बनाता

क़ब्र का पत्थर

वो पत्थर जिस पर मरने वाले का नाम, मृत्यु तिथि, मृत्यु की दिनांक, काव्य दिनांक आदि कुंदा करके क़ब्र के सिरहाने लगाते हैं

क़ब्र में उतारना

मृतक को क़ब्र में रखना

क़ब्र की अँधयारी

क़ब्र का अंधेरा

क़ब्र में पहुँचाना

मृत्यु के क़रीब कर देना, मौत का सामान करना

क़ब्र पर चढ़ाना

क़ब्र पर फूल वग़ैरा या मन्नत की चीज़ रखना

क़ब्र में ले जाना

मरने पर भी न भूलना, मरते दम तक याद रखना, मरने दम तक पीछा न छोड़ना

क़ब्र पर 'अज़ाब होना

मृत का हिसाब-किताब, लेखा-जोखा होना, मृत को बुरे कर्तव्यों का दंड मिलना

क़ब्र में कीड़े पड़ना

मरने पर यातना में फँस जाना, मरने के बाद भी शांति न मिलना

क़ब्र खोद कर लाना

जहाँ से संभव होना खोज करके लाना, जहाँ से मुम्किन हो तलाश करके लाना, पाताल से ढूँड कर लाना

क़ब्र तक साथ जाना

मौत तक पीछा ना छोड़ना, सारी ज़िंदगी साथ रहना

क़ब्र में कीड़े पड़ें

(श्राप) क़ब्र में तकलीफ़ हो

क़ब्र में पाँव होना

रुक : क़ब्र में पांव लटकाए बैठना

क़ब्र में गाड़ देना

दफ़न किया जाना, सपुर्द-ए-ख़ाक करना, मादूम हो जाना

क़ब्र पर लात मारना

किसी बख़ील से इत्तफ़ाकिया सख़ावत हो जाना

क़ब्र से उठ कर आना

दुबारा ज़िंदा होना

क़ब्र से निकल कर आना

बीमारी या रंज-ओ-ग़म की वजह से निहायत दुबला और डरावनी सूरत हो जाना , मौत के मुँह से निकल आना, इंतिहाई नाज़ुक हालत से सेहत पाना

क़ब्र से धुँवाँ उठना

अज़ाब में मुबतला होना, आग में जलना , बददुआ देना

क़ब्र में अंगारे भरना

पाप का भागी बनना, दंड के योग्य होना

क़ब्र में पाँव लटकाना

क़ब्र में पैर लटकाए बैठना, मरने की उम्र को पहुँचना, मरने के क़रीब होना, ज़िंदगी से जी भर जाना

क़ब्र में पाँव लटकना

रुक : क़ब्र में पांव लटकाए बैठना

क़ब्र पर फूल चढ़ाना

श्रद्धांजलि स्वरूप क़ब्र पर फूल डालना

क़ब्र के मुर्दे उखेड़ना

पुराने झगड़े निकालना, दबे हुए फ़ित्ने को उभारना, पुरानी ज़नजशों की याद दिलाना, पुरानी ज़नजशों को ज़िंदा करना

क़ब्र में कमर न लगना

मर कर भी चीन ना आना, मरने के भी चीन ना पाना, क़ब्र में आराम से ना रहना

क़ब्र का मुँह झाँक आना

रुक : क़ब्र झांक आना

क़ब्र में से उठा लेना

दुश्मनी निकालने या बदला लेने के लिए इतना तैयार होना कि मरने के बाद भी सज़ा दिए बिना न छोड़ना

क़ब्र का हाल मुर्दा जाने

जिस पर गुज़रती है वही बेहतर जानता है

क़ब्र में पीठ न लगना

मर कर भी चीन ना आना, मरने के भी चीन ना पाना, क़ब्र में आराम से ना रहना

क़ब्र तक से वाक़िफ़ होना

असल और हक़ीक़त से आगाह होना, कामिल वाक़फ़ीयत होना

क़ब्र से पीठ लग जाना

(ओ) रूह को इतमीनान नसीब होना, इतमीनान से मर सकता

क़ब्र में साथ ले जाना

۱. मरते दम तक याद रखना, ज़िंदगी-भर ना भूओलना , कोई काम करने की हसरत रहना , किसी चीज़ का भुलाए ना भूलना

क़ब्र की मिट्टी क़ब्र ही को लगती है

जब किसी वस्तु से अलग होने वाला भाग उस वस्तु से जुड़ दिया जाए तो कहते हैं

क़ब्र पर फूलों की चादर चढ़ाना

मुस्लमानों में पीरों की क़ब्र पर मेले के दिन या मुर्दे की क़ब्र पर फूलों को चादर की शक्ल में गूँध कर डालते हैं

क़ब्र पर फूलों की चादर डालना

मुस्लमानों में पीरों की क़ब्र पर मेले के दिन या मुर्दे की क़ब्र पर फूलों को चादर की शक्ल में गूँध कर डालते हैं

क़ब्र में तीन दिन भारी होते हैं

क़ब्र में तीन दिन तक मुर्दे का हिसाब किताब होता है जो बहुत कठिन पड़ाव माना जाता है

क़ब्र की मिट्टी चटाना

महिलाओं के विश्वास में क़ब्र की मिट्टी चटाने से मनुष्य और पशु परिचित हो जाते हैं

क़ब्र में भी तीन दिन भारी होते हैं

क़ब्र में तीन दिन तक मुर्दे का हिसाब किताब होता है जो बहुत कठिन पड़ाव माना जाता है

क़ब्र में पाँव लटकाए बैठना

मौत के क़रीब होना, उम्र की आख़िरी मंज़िल में होना

क़ब्र की मिट्टी ले कर वापस आना

रुक : क़ब्र झांक कर आना

क़ब्र से संबंधित कहावतें

क़ब्र

स्रोत: अरबी

'क़ब्र' से संबंधित उर्दू कहावतें

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone