खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"धोबी" शब्द से संबंधित परिणाम

धोबी

एक जाति जो मैले कपड़े धोकर साफ करने का काम करती है

धोबी का हुक़्क़ा

وہ حُقّہ جو بغیر تازہ کِیے ہوئے برابر پیا جائے ، دھوبی کبھی اپنے حقّے کو تازہ نہیں کرتا اس لیے استعارۃً ہر خُشک حُقّے کو دھوبی کا حُقّہ کہا جانے لگا .

धोबी का कुत्ता घर का न घाट का

हर जगह से ठुकराया हुआ, नाकाम-ओ-नामुराद अर्थात कहीं का भी न रहना

धोबी के बियाह गधे को छुट्टी

धोबी शादी के मौक़े पर कपड़े गधे पर लाद कर धोने नहीं ले जाते इसलिए उसे शादी के दिन छुट्टी होती है

धोबी के बियाह गधे के माथे को छुट्टी

धोबी शादी के मौक़े पर कपड़े गधे पर लाद कर धोने नहीं ले जाते इसलिए उसे शादी के दिन छुट्टी होती है

धोबी का गधा घर का न घाट का

हर तरफ़ से टकराया हुआ, नाकाम-ओ-नामुराद , उस शख़्स की बाबत कहेंगे जिसे हर तरफ़ से धुतकार देव गया हो

धोबी का कुत्ता

اِدھر نہ اُدھر ، بے سروپا آدمی ، نِکمَا بیکار آدمی ، آوارہ گرد .

धोबी के ब्याह गधे के माथे मोर

धोबियों के ब्याह हो तो गधे को सजाते हैं, निर्धन की भी कभी न कभी सुनी जाती है

धोबी बेटा जल में रहे गंदी मछ्ली खाए

शक्तिशाली व्यक्ति का अपमानजनक स्थिति में रहना या जो व्यक्ति किसी चीज़ का सामान रखता हो और वह उसमें असफल रहे

धोबी का घर 'ईद ही को सूझता है

प्रले दर्जा के कंजूस और कृपण के बारे में बोलते हैं जो अपने कपड़े ईद के अलावा और किसी दिन न धुलवाए

धोबी के घर पड़ा चोर, वो क्या लुटे और

ज़ाहिर में नुक़सान किसी का और असल में किसी और का, धोबी की चोरी हो तो दूसरों का माल जाता है

धोबी के घर पड़े चोर, वो न लुटा लुटे और

ज़ाहिर में नुक़सान किसी का और असल में किसी और का, धोबी की चोरी हो तो दूसरों का माल जाता है

धोबी कहने से गधे पर नहीं चढ़ता

किसी के कहे से तो काम नहीं करता और फिर वही काम ख़ुद ही कर लेता है

धोबी से जीते नहीं गधे के कान मरोड़त हो

रुक : धोबी से जीत ना पाए अलख

धोबी रोए धुलाई को , मियाँ रोएँ कपड़ों को

नादहिंदों की निसबत कहा करते हैं

धोबी का छैला

पराए माल पर इतराने वाला, दो रंगा; नामुनासिब लिबास वाला

धोबी-पाट

कपड़े धोने का वह पटरा या पथरा जिसपर धोबी कपड़ोंं को मारता है, धोबी पटरा, कपड़े धोने की सील

धोबी-काच

وہ سوڈا ، الکلی ، پوڈر وغیرہ جو دھوبی کپڑوں کو صاف کرنے کے لئے استعمال کرتے ہیں ، (مجازاً) ایک مرض جو پان٘و کی انگلیوں اور ناخنوں میں ہوتا ہے.

धोबी पर धोबी खेंडरे में साबून

धोबी पर धोबी बदलना ऐसा है जैसे खेलने वाले गंदे लड़के पर साबुन मलना, अर्थात यह है कि नौकर बार बार बदलना नहीं चाहिए

धोबी घाट

धोबियों के कपड़े धोने की जगह, तालाब या वो स्थान जहाँ धोबी कपड़े धोते हैं

धोबी-सोडा

फ़र्श आदि को साफ़ करने व कपड़ा धोने का पाउडर, कास्टिक सोडा

धोबी-पाटा

کپڑے دھونے کا وہ تختہ یا پتّھر جس پر دھوبی کپڑوں کو مارتا ہے ، دھوبی پٹرا ، کپڑے دھونے کی سِیل .

धोबी की दुश्मनी में पैजामे में हग दिया

ऐसे बेवक़ूफ़ की निसबत कहते हैं जो दुश्मन से इस सूरत से इंतिक़ाम ले कि ख़ुद भी नुकसान उठाए

धोबी बेटा चाँद सा सेटी पटाख़

परिश्रमी कितना ही अच्छे वस्त्र धारण करने वाला हो अपने काम और परिश्रम ही में लगा रहता है, पराई पूंजी पर मज़ा उड़ाने वाले के संबंधित बोलते हैं

धोबी का छैला आधा उजला आधा मैला

बदतमीज़, बेसलीक़ा, फूओहड़

धोबी छोड़ सक़्क़ा किया, रही ख़िज़र के घाट

उसके प्रति कहते हैं जो प्रयास करने के पश्चात भी बुरी स्थिति से न निकले

धोबियों में सब नंगे

सब एक हाल में

धोबिया-साबुन

(عو) وہ صابن جو بغیر خوشبو کا ہوتا ہے اور کپڑے دھونے کے کام میں لایا جاتا ہے.

धोबिया-पुलाव

موٹے چاول اور کم گھی کا پُلاؤ.

नाचे बामन देखे धोबी

उल्टा समय है

बामन नाचे धोबी देखे

जो मेहनत से अपनी जीविका चलाता है वह भिखारी पर हँसता है

'ईद को धोबी का घर सूझता है

ऐसा बख़ील है कि साल भर में ईद के दिन धुले हुए कपड़े पहनता है

दाग़-धोबी

(धुलाई) कपड़े के दाग़-धब्बे निकालने वाला कारगर

कहे से धोबी गधे पर नहीं चढ़ता

किसी के कहे से तो काम नहीं करता और फिर वही काम ख़ुद ही कर लेता है

कहने से धोबी गधे पर नहीं चढ़ना

महिज़ मुंह से बोलने या मांगने से मुराद पर नहीं आती, हर ख़ाहिश पूरी नहीं होती

कहे सुने धोबी गधे पर नहीं चढ़ता

किसी के कहे से तो काम नहीं करता और फिर वही काम ख़ुद ही कर लेता है

कहे से धोबी गधे पर सवार नहीं होता

किसी के कहे से तो काम नहीं करता और फिर वही काम ख़ुद ही कर लेता है

नया धोबी गठरी में भी साबुन लगाता है

दिखावे के लिए ज़्यादा मेहनत करने वाले के मुताल्लिक़ कहते हैं

कहे से धोबी गधे पर नहीं सवार होता है

किसी के कहे से तो काम नहीं करता और फिर वही काम ख़ुद ही कर लेता है

न धोबी को और परोहन, न गधे को और किसान

ना आक़ा को दूसरा नौकर मयस्सर, ना नौकर को दूसरा आक़ा नसीब, दोनों का एक दूसरे के बगै़र गुज़ारा नहीं

गाँव में धोबी का लड़का छैल

गाँव में धोबी का लड़का ही उतसुक बना फिरता है, क्योंकि उस का बाप शहर वालों के जो कपड़े धोने लाता है, वह उन्हें पहनता है, जो गाँव वालों को देखने को नहीं मिलते, धोबी का बेटा गाँव में सब से अच्छे कपड़े पहनता है, क्योंकि उस के कपड़े उजले होते हैं

आगे नाथ न पीछे पगहा सबसे भला धोबी का गदहा

जिसके आगे-पीछे कोई न हो, जिसका अपना कोई न हो, असहाय, लावारिस, अकेला

नाई दाई , धोबी , बेद , क़साई उन का सू तक कभी न जाई

ये चारों हमेशा से कसीफ़ तबीयत होते हैं, ये चारों हमेशा नापाक रहते हैं

बगड़ में बगड़ तीन घर, तेली धोबी नाई

कमीने लोगों के साथ उठने बैठने के अवसर पर प्रयुक्त

गाँव में धोबी का छैल

गाँव में धोबी का लड़का ही उतसुक बना फिरता है, क्योंकि उस का बाप शहर वालों के जो कपड़े धोने लाता है, वह उन्हें पहनता है, जो गाँव वालों को देखने को नहीं मिलते, धोबी का बेटा गाँव में सब से अच्छे कपड़े पहनता है, क्योंकि उस के कपड़े उजले होते हैं

जल से अग्नि बुझत है जल बरसत ठंड हो, जल से धोबी मैल को दूर करत है धोय

जल मनुष्य के लिये अत्यंत लाभदायक चीज़ है इस से आग बुझती है, बरसे तो सर्दी होती है और मैले कपड़ों से मैल भी निकालता है

प्रीत न जाने जात कुजात नींद न जाने टूटी खाट, भूक न जाने बासी भात प्यास न जाने धोबी घाट

प्रेम करते समय कोई ये नहीं सोचता कि उस का प्रेमी किस जाति या वर्ण का है, जिस तरह नींद हर जगह और हर हालत में आ जाती है और भूख में मनुष्य को बासी रोटी भी अच्छी मालूम होती है और प्यास लगी हो तो मनुष्य ये नहीं देखता कि पानी शुद्ध है या अशुद्ध

जल से अग्नि बुझत है जल बरसत ठंड हो, जल से धोबी मैल को दूर करत है धो

जल मनुष्य के लिये अत्यंत लाभदायक चीज़ है इस से आग बुझती है, बरसे तो सर्दी होती है और मैले कपड़ों से मैल भी निकालता है

धोबी से संबंधित कहावतें

धोबी

स्रोत: हिंदी

'धोबी' से संबंधित उर्दू कहावतें

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone