खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"पिक-बंधु" शब्द से संबंधित परिणाम

बंधु

परम आत्मीय और भाइयों की तरह साथ रहने या काम आनेवाला व्यक्ति, भाई, भ्राता, रिश्तेदार, मित्र, दोस्त, सखा, कुन्बे या बिरादरी का व्यक्ति, भाई बंद, स्वजन, आत्मीय, सजातीय व्यक्ति, संबंधी, ऐसा प्रिय मित्र जिससे भाइयों का-सा व्यवहार हो

बंधुना

दोस्ती, मित्रता, रिश्तेदारी, ताल्लुक़, रिश्तेदार, भाई बंधु

बन्धूर

बंधुमान

जिसके कई या बहुत से बंधु या स्वजन हों, भाई बंधुओंवाला

बँधुवा

क़ैदी, बंदी

बंधुरा

बंधिर, बंधुदा, वेश्या, रंडी, छिनाल, गणिका, व्यभिचारिणी, मंगलामुखी

बँधार

लाल फूलों का एक पौधा और सका फूल

बाँधी

बांधा का स्त्रीलिंग, बाँधी हुई, बाँधी गई

बाँधा

बँधा

जो आज़ाद न हो, जकड़ा हुआ, कसा हुआ, गिरफ़्तार

बँधी

बँधा का स्त्रीलिंग (समास में प्रयुक्त)

बँधाई

बांधने की मज़दूरी, बांधने की क्रिया, बांधने का पेशा, बंधन, लीद, छोटे सिक्के दे कर बड़ा सिक्का लेने की बदलाई

बंडूहा

बंदूहा

आँधी, चक्रवात

बनड़ी

नई नवेली दुल्हन, दुल्हन

बन्ड़ा

बिन्ड़ा

बिंधाई

मोती या रत्न में सूराख़ करने की प्रक्रिया

बौंड़ी

दमड़ी, छदाम

बेंड़ा

नाग-बंधु

पीपल का पेड़

पिक-बंधु

कोयल का दोस्त

बाँधी मूठी का बड़ा भरम

कुछ बातों को गुप्त रखा जाए तो विश्वास बना रहता है, अगर भेद न खुले तो सम्मान बना रहता है

बाँधी बँधना और छूटी छुटना

बहुत अधिकार एवं सम्मानित होना

पत्तर-बंधू

छत्र-बंधू

बाँधी बँधना और खूली खुलना

बहुत अधिकार एवं सम्मानित होना

बँधा टिका जवाब

जग-बंधू

(शाब्दिक) दुनिया का दोस्त

बंधी मुट्ठी जाना

चुप-चाप चला जाना, बिना रुके जाना, बिला खटके जाना

बँधी मुट्ठी खुलना

छुपी हुई बात प्रकट होना, भेद खुलना

बँधी मुट्ठी लाख बराबर

उपहार किसी को छुपा कर देना चाहिए, छुपा कर दिया जाए तो सस्ता उपहार भी बहुत महंगा प्रतीत होता है

बँधी मुट्ठी होना

बाँधा जाना

गिरफ़्तार होना

बँधी मुट्ठी रहना

बाँधे फिरना

प्रत्येक स्थान पर साथ रहना, किसी समय अपने से अलग न करना

बँधा हुआ ख़र्च

बाँधे सकेला, फिरे अकेला

हथियारबंद व्यक्ति के साथ कोई नहीं घूमता कि किसी झगड़े में न फँस जाए

बँधी रहे न टके बिके

ज़्यादा नफ़ा की उम्मीद में किसी चीज़ को रोक कर बेचना उमूमन नुक़्सानदेह होता है

बँधा ख़ूब मार खाता है

मजबूर आदमी को जितना चाहो दबा लो या सता लो ख़ामोश रहेगा

सब उस्तरे बाँधो , कोई तलवार न बाँधो , कर दो ये मनादी कोई दस्तार न बाँधो

ज़ालिम के ज़ुलम के मुताल्लिक़ कहते हैं

दीन-बंधु

दीनों और दुखियों का सहायक

अंटा-बँधू

कौड़ी जिस से खेला जाए और सब कुछ हार कर इस कौड़ी को भी लगा दिया जाए

जैसे बाँधो वैसे पाओ

सावधानी बरतने से वस्तु सुरक्षित रहती है, एहतियात से चीज़ महफ़ूज़ रहती है

जकड़ा बँधा

बाल बाँधी कौड़ी उड़ाना

निशाना न चूकना, बेचूके और ठीक निशाना लगाना

झाड़ू बँधी रहना

परिवार के लोग़ों में अच्छे संबंध होना, ख़ानदान के लोगों में बाहम अच्छे ताल्लुक़ात रहना, प्रस्पर मेल जोल होना, इत्तिहाद या एकता होना, अशांति से सुरक्षित रहना

पाँव में बिल्ली बँधी होना

बहुत मारे मारे फिरना, सिलसिला बंध जाना

हाथ बाँधे खड़ा रहना

हाथ बाँधे खड़े होना

۔इताअत और फ़रमांबर्दारी का किनाया। दस्त बस्ता हाज़िर होना

हात बाँधे खड़ा होना

रुक : हाथ बाँधे खड़ा होना

हाथ बाँधे खड़े रहना

۔ हुक्म का मुंतज़िर और इताअत के वास्ते तैय्यार रहना

हाथ बाँधे खड़ा होना

अदब के साथ हाज़िर होना , हुक्म का मुंतज़िर होना, ताबे होना

हाथ बाँधे खड़ी होना

अदब के साथ हाज़िर होना , हुक्म का मुंतज़िर होना, ताबे होना

लड़ें न भिड़ें तरकश बाँधे फिरें

काम धाम कुछ नहीं करते शोर-शराबा मचाते हैं

ककड़ी का चोर बाँधा जाना

मुँह बँधे

भूल गई दिन दिहाड़ा , मुंडो ने सेहरा बाँधा

नीच लोगों के संबंध कहते हैं जो अमीर हो जाएँ और अपनी मूलतः स्थिती भूल जाएँ

मुँह बँधे

(हिंदू) जैन मत के संत जो मुँह के आगे कपड़ा बाँध लेते हैं ताकि कोई जीव उनके मुँह में न पड़ जाये या मुँह की भाँप से न मर जाए

कच्चे धागे में बँधे आना

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में पिक-बंधु के अर्थदेखिए

पिक-बंधु

pik-bandhuپِک بَنْدُھو

स्रोत: संस्कृत

वज़्न : 222

पिक-बंधु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोयल का दोस्त
  • आम का पेड़

پِک بَنْدُھو کے اردو معانی

اسم، مذکر

  • کویل کا دوست
  • آم کا درخت

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (पिक-बंधु)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

पिक-बंधु

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone