खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"नाव काग़ज़ की सदा बहती नहीं" शब्द से संबंधित परिणाम

नाव काग़ज़ की सदा बहती नहीं

ना पाएदार और बेबुनियाद शैय को सबात नहीं है

सदा नाव काग़ज़ की बहती नहीं

फ़रेब हमेशा नहीं चलता, धोका हमेशा कामयाब नहीं होता

काग़ज़ की नाव पानी पर नहीं बहती

किसी चीज़ या अमर की ना पायदारी के लिए मुस्तामल

सदा नाव काग़ज़ की चलती नहीं

धोखा-धड़ी का काम बहुत दिनों नहीं चलता

सदा एक रुख़ नाव नहीं चलती

हमेशा एक हाल नहीं रहता

सदा किसी की नहीं रही

हमेशा किसी का ज़माना मुवाफ़िक़ नहीं रहा

बाप की नाव आज नहीं कल और कल नहीं परसों डूबे और डूबे

पापी को दण्ड अवश्य मीलता है, बुराई को अवश्य पतन है

पाप की नाव आज नहीं , कल कल नहीं , परसों डूबे और डूबे

ज़ालिम को सज़ा ज़रूर मिलती है

हुस्न की खेती सदा हरी नहीं रहती

सुंदरता और जवानी हमेशा नहीं रहती

काग़ज़ की नाव पानी पर नहीं चलती

किसी चीज़ या अमर की ना पायदारी के लिए मुस्तामल

नाव ख़ुश्की में नहीं चलती

दादू दहश के बगै़र नामवरी हासिल नहीं होती , कुछ ख़र्च किए बना मक़सद हासिल नहीं होता

नाव ख़ुशकी में नहीं चलती

झूट की नाव नहीं चलती

झूठ को बढ़ावा नहीं मिलता, झूठ से काम नहीं चलता

गुंबद की सदा

सदा दिन एक से नहीं रहते

ज़माना हमेशा बदलता रहता है, कभी आराम है कभी तकलीफ़

धुवें की नाव

मुफ़्लिस की जोरू सदा नंगी

ग़रीब हमेशा तकलीफ़ में रहता है, ग़रीब के पास कुछ नहीं होता

गुंबद की सदा है

रुक : गनबद की आवाज़ है

सूप के उतारे से नाव हल्की नहीं होती

बहुत से अंबार में से थोड़ा सइ कम होजाने से अंबार नहीं घटता

सदा जोबन नहीं रहता

नाव की सी आरसी हर किसी के पास

हर जाई के मुताल्लिक़ कहते हैं

बन के जाए सदा बन में नहीं रहते

इस शख़्स के लिए मुस्तामल है जो तरक़्क़ी करके ख़ुशहाल और दौलतमंद हो जाये

पापी की नाव मंजधार में डूबती है

पापी की नाव मंजधार में डूबती है

बदी का समर बहुत जल्द वसूल होना है, झूट की मज़ा एक ही दफ़ा मिल जाती है, गुनाहगार की सज़ा गुनाहगार के उरूज के वक़्त मिलती है

नखटू की जोरू सदा नंगी

क्या कोइलों की नाव डूब जाएगी

मामूली नुक़्सान होगा

दार-ओ-गीर की सदा बुलंद होना

लड़ाई का शोर होना

गुज़ारे की नाव

सदा 'ईद नहीं जो हल्वा खाए

हर रोज़ ईद नीस्त कि हलवा ख़ुर्द किसे का तर्जुमा, हर रोज़ नेअमत नहीं मिलती

गुज़ारे की नाव

फ़क़ीर की सदा

वह आवाज़ जो भिकारी फ़क़ीर ज़्यादतर दिया करते हैं, फ़क़ीर के पुकार कर माँगे की आवाज़

काग़ज़ की नाव

सदा की पदनी उरदों दोश

नुक़्स अपने में और इल्ज़ाम दूसरों पर

बहती गंगा है

रुक : निहत्ता दरिया है, फै़जे आम जारी है

जिस की आँख नहीं उस की साख नहीं

जिस को तजुर्बा और हया नहीं उस की बात का एतबार नहीं

बहती-बूड़ती

यहाँ उल्टी गंगा बहती है

यानी यहां रस्म-ओ-रिवाज की पाबंदी नहीं है ख़िलाफ़-ए-दस्तूर भी काम किया जाता है, मामूल के ख़िलाफ़ और क़ाअदे के बरअक्स होना उन के नज़दीक कुछ बात नहीं है यहां हर काम उल्टा होता है, यहां का हर काम उल्टा है

यहाँ गंगा उल्टी बहती है

रुक : यहां उलटी गंगा बेहती है

सोहे की रीत नहीं की तौफ़ीक़ नहीं

बहुत ग़रीब है जब कोई शख़्स किसी तक़रीब के पूओरा करने की हैसियत ना रखता हो इस के मुताल्लिक़ कहते हैं. वज़ा का लिहाज़ मगर हैसियत के मुताबिक़ काम करने की इस्तिताअत नहीं

बहती गंगा में हाथ धोना

मौक़े से फ़ायदा उठाना, किसी वस्तु के प्रचुर मात्रा या उसको प्राप्त करना आसान होने से लाभ लेना, किसी चीज़ के ज़्यादा होने से फ़ायदा हासिल करना

काग़ज़ की नाव कब तक बहेगी

इस अदना चीज़ से कब तक गुज़ारा होगा

तेरे पाँवों तले गंगा बहती है

तमाम रोय ज़मीन तुम्हारे तसर्रुफ़ में है

चाँदी की रीत नहीं सोने की तौफ़ीक़ नहीं

न यह हो सके न वह, एक का नियम नहीं दूसरे की क्षमता नहीं

काग़ज़ की नाव बनाना

सदा 'ऐश दौराँ दिखाता नहीं गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं

मौक़ा मिलने पर फ़ायदा उठाना चाहिए क्योंकि मौक़ा निकल जाए तो फिर हाथ नहीं आता

बहती-बहाती

बहती-बला

(लाक्षणिक) शैतान की आँत, लम्बा-चौड़ा, बेडौल

बासी फूलों बास नहीं परदेसी बलम की आस नहीं

जिस तरह बासी फूलों में ख़ुशबू नहीं होती इस तरह परदेसी आशिक़ में वफ़ा नहीं होती

पड़ना की सदा होना

आवाज़ बुलंद होना, नाम रोशन होना , अज़ान दी जाना

हाथ की लकीरें नहीं टलतीं

रुक : हाथ की लकीरें कहीं मिट्टी हैं / नहीं मिटतीं

हाथ की लकीरें नहीं मिटतीं

पट पड़ की नाव

किसी की नहीं सुनता

किसी की बात नहीं मानता, बेपर्वा है, किसी के समझाने पर अमल नहीं करता

नाव-तरंग

बड़ी क़िस्म का तंबूरा जो आमतौर पर नाटक, अखाड़ों और दंगलों में बजाया जाता है

नाव-नंग

अभी मुँह से राल बहती है

बच्चा है, नासझ है

कांता नाव संजोग

नाव-साल

नाव बनाने का कारख़ाना, शिपयार्ड

ऐसी क्या तेरे ही तले गंगा बहती है

तुझ में कौन सी ऐसी विशेषता है कि जो कुछ तू चाहे वही होगा, क्या तेरे अतिरिक्त कोई दूसरा नहीं कर सकता

हाज़िर में हुज्जत नहीं ग़ैर की तलाश नहीं

जो मौजूद है इस के देने में इनकार नहीं, नज़र है, जो चीज़ मौजूद नहीं उसे ला कर देने का इक़रार नहीं

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में नाव काग़ज़ की सदा बहती नहीं के अर्थदेखिए

नाव काग़ज़ की सदा बहती नहीं

naav kaaGaz kii sadaa bahtii nahii.nناؤ کاغَذ کی سَدا بَہتی نَہیں

कहावत

नाव काग़ज़ की सदा बहती नहीं के हिंदी अर्थ

  • ना पाएदार और बेबुनियाद शैय को सबात नहीं है
rd-app-promo-desktop rd-app-promo-mobile

ناؤ کاغَذ کی سَدا بَہتی نَہیں کے اردو معانی

  • ناپائدار اور بے بنیاد شے کو ثبات نہیں ہے ۔

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (नाव काग़ज़ की सदा बहती नहीं)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

नाव काग़ज़ की सदा बहती नहीं

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words