खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"ख़र-दिमाग़" शब्द से संबंधित परिणाम

ख़र'

आलस्य, सुस्ती, मंदता, सस्तापन, डालियों का टूटकर गिरना।

ख़र-ख़र

ख़र

खच्चर

ख़र-ख़र-ग़फ़ील

कोह-ए-ख़र

पहाड़ी गधा

ख़र-सुमा

ख़र-नफ़्सा

मगस-ख़र

एक प्रकार की मक्खी जो विशेषकर गधे पर भिनकती है और अगर उसके ज़ख़्म हो जाए तो जब तक गधा मर न जाए उससे अलग नहीं होती

ख़र-मगस

एक बड़ी मक्खी, जो घाव पर बैठती है तो उसमें कीड़े पड़ जाते हैं।

ख़र-चोब

वह छोटी लकड़ी जो सितार या रबाब की तुंबी पर होती है और जिसमें तार जड़ते हैं।

ख़र-दर्गिल

दस्त-ए-ख़र

ख़र-दिली

भीरुता, डरपोकपन, बुज़दिली।

ख़र-मस्ता

ख़र-वार

ढेर, अनाज आदि का भंडारण

ख़र-बाज़ारी

जहाँ घोड़ा गधा एक समझा जाए

ख़र-गाही

ख़र-चोबीं

ख़र-कुर्रा

गधे का बच्चा; (लाक्षणिक) मूर्ख या कमअक़्ल आदमी, अनाड़ी, बेवक़ूफ़, नादान

ख़र-मुल्लायाना

कठमुल्ला के से, कम पढ़े-लिखे शिक्षक एवं अधूरे ज्ञान के उपदेशक के समान

ख़र-दश्ती

ख़र-सुमा

जिसके सुम अर्थात् खुर गधे के खुरों जैसे बिलकुल खड़े हों

ख़र-पाचा

गधे का बच्चा, खर-शावक।

गीदी-ख़र

कीर-ख़र

गाव-ख़र

बड़ा गधा, बहुत मूर्ख, नासमझ

ख़र-तंबूर

ख़र-तंबूर

(संगीतशास्त्र) वह छोटी सी लकड़ी अर्थात् घोड़ी जो वाद्य-यंत्रों के कासों पर लगाई जाती है और जिस पर तार खींचते हैं

ख़र-मूश

ख़र-कार

गधे लादने वाला, गधे से भार लादने का कार्य करवाने वाला, वह लोग जो बच्चों का अपहरण करके उनसे मज़दूरी करवाते हैं

ख़र-बे-दुम

मूर्ख, बेवक़ूफ़, अहमक़

लंग ख़र , कोर ख़र , पीर मख़र

नगड़ा और अंधा कुछ ना कुछ काम दे सकते हैं मगर बूढ़ा कुछ नहीं दे सकता

ख़र-ए-'ईसा

वो गधा जिस पर हज़रत ईसा सवार होते थे, यीशु की सवारी का गधा

ख़र-ए-'उताबी

गधा जिस पर उताब, जो एक प्रकार के रेशमी कपड़े का आविष्कारक था सवार हो कर कपड़ा बेचने जाया करता था

ख़र-ए-दज्जाल

दज्जाल की सवारी का गधा, मशहूर है कि क़यामत के दिन दज्जाल गधे पर सवार हो कर आएगा

पालान-ए-ख़र

फा. पं. गधे की पीठ पर डाला जानेवाला टाट ।

कून-ए-ख़र

अहमक़, चूतिया, बेवक़ूफ़ आदमी, गधे का मलद्वार, अत्यन्त मूर्ख और निकम्मे व्यक्ति के लिए बोला जाता है

ख़र-बे-तश्दीद

बड़ा मूर्ख, बेवक़ूफ़

पज़ाया का ख़र

फ़रमाँ नबर्दे गाव-ख़र

गाव आमद ख़र रफ़्त

 गाव आमद-ओ-ख़र रफ़त  दरअसल मशहूर मिसरा  मारा चह अज़ीं क़िस्सा कि गाव आमद-ओ-ख़र रफ़त  का एक जुज़ु है और लाताल्लुक़ी ज़ाहिर करने के मौक़ा पर बोला जाता है

ग़म न दारी बुज़ ब-ख़र

फ़ारसी कहावत उर्दू में मुस्तामल, अगर तुझे कोई ग़म नहीं तो बिक्री ख़रीद ले, ख़्वाहमख़्वाह का ऐसा काम अपने सरलीना जो फिक्रो तरद्दुद का बाइस हो, बेकार रंज-ओ-अलम पालना

क़द्र-ए-'ईसा कुजा शिनास्द ख़र

(फ़ारसी कहावत उर्दू में प्रयोगित) पैग़म्बर 'ईसा (यीशु) का मुल्य उनका गधा कहाँ जाने

ख़फ़र

लज्जा, लाज, शर्म, देखरेख, निगहबानी।

ग़म न दारी बुज़ ब-ख़र

फ़ारसी कहावत उर्दू में मुस्तामल, अगर तुझे कोई ग़म नहीं तो बिक्री ख़रीद ले, ख़्वाहमख़्वाह का ऐसा काम अपने सरलीना जो फिक्रो तरद्दुद का बाइस हो, बेकार रंज-ओ-अलम पालना

हुनर-वर दर बे हुनराँ ख़र

(फ़ारसी कहावत) बे हुनरों में हुनरमंद गधे की मानिंद है , बदों में अच्छा निको बिन के रह जाता है

ख़र-ए-'ईसा ब-आस्माँ न-रवद

कमीना आदमी अच्छे आदमीयों की संगति से भी इस योग्य नहीं हो पाता कि किसी ऊंचे पद पर पहुंच जाये, अगर किसी अच्छे आदमी से कुछ संबंध हो मगर उसमें व्यक्तिगत गुण न होंं तो वो इस संबंध की बिना पर अच्छे पद पर नहीं पहुँच सकता

ज़र हे तो नर है नहीं तो कुम्हार का ख़र है

सम्मान रुपये पैसे से होता है, अगर आदमी के पास पैसा न हो तो उस का कोई सम्मान नहीं होता

गाँठ में ज़र है तो नर है , नहीं तो ख़र है

दौलत है तो आदमी सब पर ग़ालिब है वर्ना गधे से बदतर है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में ख़र-दिमाग़ के अर्थदेखिए

ख़र-दिमाग़

KHar-dimaaGخَر دِماغ

वज़्न : 2121

ख़र-दिमाग़ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हठी
  • मूर्ख या नासमझ।

शे'र

English meaning of KHar-dimaaG

Adjective

خَر دِماغ کے اردو معانی

صفت

  • مغرور ، متکبر ، گھمنڈی.
  • ضِدی ، پٹیلا.
  • بیوقوف ، نالائق ، کج فہم.

ख़र-दिमाग़ के अंत्यानुप्रास शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (ख़र-दिमाग़)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

ख़र-दिमाग़

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone