खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"बग़ल" शब्द से संबंधित परिणाम

आगे

पेश, अगाड़ी, पीछे के विपरीत

आगे को

आने वाले समय में, आगे चल कर, भविष्य के लिए

आगे का

शेष भोजन, झूटा, झूटा खाना

आगे से

शरीर के अग्र भाग से

आँगे

रुक: आगे

आगे देना

किसी को साक्ष्य बनाकर उसके सामने कोई वस्तु देना

आगे देखो

किसी और स्थान पर मांगो, कहीं और सदा दो (भिक्षक को टाल देने का वाक्य)

आगे दे के

सामने करके, आगे लाकर, आगे करके, मोहरे पर रख के

आगे आना

अच्छी बात का अच्छा परिणाम मिलना

आगे देखना

भविष्य के बारे में समझना विचारना, आगे की सूचना रखना

आगे आना

आगे दे कर

सामने करके, आगे लाकर, आगे करके, मोहरे पर रख के

आगे बढ़ना

पाँव उठाकर सामने की तरफ़ चलना, प्रस्थान करना

आगे होना

सामने आना, आमने-सामने होना

आगे देखिए

भविष्य में अधिक ख़राबी होने की आशंका होने के अवसर पर प्रयुक्त (सामान्तया क्या हो, क्या होता है, क्या गुल खिले आदि के साथ)

आगे मुक़द्दर

उपाय तो कर चुके इसके बाद जो कुछ इश्वर को स्वीकार्य है वह होगा

आगे बढ़ के

भविष्य में, कुछ दिनों पश्चात

आगे क़िस्मत

उपाय तो कर चुके इसके बाद कुछ अल्लाह को मंज़ूर होगा वही होगा

आगे लाना

सामने या आनमे-सामने लाना

आगे आयत

इसी पर समाप्ती है, इसके बाद और कुछ नहीं, केवल, बस

आगे धरना

आगे करना

आगे के दाँत

वह दाँत जो मुँह खुलने में सामने आते हैं

आगे से आगे

पहले ही से, समय से पहले

आगे करना

सामने रखना या लाना, दिखाना

आगे देख के

सामने की ओर देखकर के, देख भाल के

आगे बढ़ाना

सबक़त ले जाना, किसी बात में दूसरे को पीछे छोड़ जाना, आगे लाना या ले जाना

आगे बढ़ कर

भविष्य में, कुछ दिनों पश्चात

आगे-आगे

आइन्दा, आगे चल कर, भूतकाल में, पहले ही

आगे डोलना

(किसी के) बच्चे उपसथित होना

आगे चलना

आगे आगे जाना, पाँव सामने की ओर बढ़ाना, पीछे चलना का विलोम

आगे दौड़ पीछे

एक काम ख़त्म नहीं हुआ कि लालच में दूसरा शुरू कर दिया, व्यर्थ लालच के लिए प्रयुक्त

आगे रखना

पेश करना

आगे देख कर

सामने की ओर देखकर के, देख भाल के

आगे डालना

विधवा की सहायता के लिए जितना संभव हो देना

आगे जा कर

कुछ दूर जाकर

आगे देखा जाए गा

अगली बार जैसा उपयुक्त होगा वैसा किया जाएगा

आगे से ठानना

पहले से इरादा करना, पहले से ख़याल करना, पहले से परिणाम निकालना

आगे धरा है

अवश्य आगे आना है, हो कर रहेगा

आगे निकलना

आगे बढ़ जाना, प्रतिद्वंद्वी या सहकर्मी से आगे निकलना

आगे को कान पकड़ा

भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे

आगे का क़दम पीछे पड़ना

बढ़ने के स्थान से उल्टा हटना, विकास के स्थान पर अवनति करना

आगे धर लेना

आगे आई आयत

इसी पर समाप्ती है, इसके बाद और कुछ नहीं, केवल, बस

आगे आगे चलना

आगे को कान होए

भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे

आगे चल कर

कुछ दूर जाकर

आगे का बच्चा

जो किसी के सामने पला बढ़ा हो, प्रतियोगी में बहुत कम आयु, अनुभवहीन

आगे ख़ुदा की मर्ज़ी

अंजाम ख़ुदा के हाथ में है

आगे निकालना

आगे निकलना का सकर्मक

आगे जो क़दम रखता हूँ पीछे पड़ता है

छोड़कर जाने को दिल नहीं चाहता

आगे कुँआँ पीछे खाई

काम करने में भी ख़राबी और न करने में भी, हर तरह ख़तरा या नुक़्सान

आगे पीछे कोई नहीं

कोई वारिस नहीं, कोई सरपस्त या अभिभावक नहीं, कोई उत्तराधिकारी नहीं

आगे मार पीछे सँवार

लड़ाई या लड़ाई की क्रिया के आरंभ पश्चात प्रतिशोध या रोकथाम कठिन है

आगे ठहरना

मुक़ाबले में डटे रहना, शक्तिशाली होना, हावी होना

आगे का क़दम पीछे हटना

बढ़ने के स्थान से उल्टा हटना, विकास के स्थान पर अवनति करना

आगे पग रखे पत बढ़े पाछे पग रखे पत जाए

प्रयत्नशील के संबंध में बोलते हैं

आगे अल्लाह का नाम

बस समाप्ती है, इससे आगे कुछ नही

आगे तेरी क़िस्मत

उपाय तो अपना सा कर चुके या करते हैं, इसके बाद यदि भाग्य में है तो अवश्य सफलता होगी

आगे के दिन पाछे गए हर से किया न हीत, अब पछताए क्या हुवत जब चिड़ियाँ चुग गईं खेत

समय पर काम न करने के पश्चात पछताना व्यर्थ है

आगे ख़ुदा का नाम मुहम्मद का कलमा

बस अंत है

हिन्दी, इंग्लिश और उर्दू में बग़ल के अर्थदेखिए

बग़ल

baGalبَغَل

स्रोत: फ़ारसी

वज़्न : 12

टैग्ज़: दाई

बग़ल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग

  • पास; निकट
  • काँधे के नीचे का हिस्सा, निकट स्थान, पड़ोसी
  • बाहु-मूल के नीचे का गड्ढा; समीपवर्ती स्थान
  • छाती के दोनों किनारों का वह भाग जो बांह गिराने पर उसके नीचे पड़ता है। पाव। पद-बगल-बंदी। (देखें) मुहा०-(किसी की) बगल गरम करना = सहवास या संभोग करना। बगल में दाबना या लेना = (क) कोई चीज उठाकर ले चलने के लिए उसे बगल में रखना तथा भुजा से अच्छी तरह दबाकर थामे रखना। जैसे-गठरी बगल में दबाकर चल पड़ना। (ख) अपने अधिकार में करना। उदा०-लै गै अनूप रूप-संपत्ति बगल में दाबि उचिके अचान कुच कंचन पहार से।-देव। बगलें झाँकना = निरुत्तर या लज्जित होने पर यह समझने के लिए इधर-उधर देखना कि अब क्या करना या कहना चाहिए।
  • कपड़े का वह टुकड़ा जो अँगरखे, कुरते आदि में कंधे के नीचे लगाया जाता है।
  • बाहु-मूल के नीचे का गड्ढा। कांख। पद-बगल-गंध। (देखें) मुहा०-बगलें बजाना = बहुत प्रसन्नता प्रकट करना। खूब खुशी मनाना। विशेष-प्रायः लड़के बहुत प्रसन्न होने पर बगल में हथेली रखकर उसे जोर से बांह से दबाते हैं जिससे विलक्षण शब्द होता है। उसी के आधार पर यह मुहा० बना है।
  • कुक्षि, काँख, पाश्र्व, पहलू, छोर, किनारा, एक ओर, एक तरफ़, कुर्ते यो अंगे आदि में बग़ल के नीचे लगनेवाला कपड़ा।

शे'र

English meaning of baGal

Noun, Adverb, Feminine

  • on one side, aside, close by
  • armpit
  • flank
  • gusset (in the armpit of a garment)
  • embrace

بَغَل کے اردو معانی

اسم، فعل متعلق، مؤنث

  • (دائیں بائیں) جانب، طرف
  • ایک طرف، کنارے، علٰحدہ
  • پہلو، گود
  • شانے کے نچلے حصے کا گڈھا جو بازو کے اندرونی حصے سے ڈھکا رہتا ہے کانکھ
  • انْگرکھے کرتے اچکن اور شیروانی وغیرہ کی آستین اور کلیوں کے درمیان سلا ہوا چوکور ٹکڑا

बग़ल के पर्यायवाची शब्द

संदर्भग्रंथ सूची: रेख़्ता डिक्शनरी में उपयोग किये गये स्रोतों की सूची देखें .

सुझाव दीजिए (बग़ल)

नाम

ई-मेल

प्रतिक्रिया

बग़ल

चित्र अपलोड कीजिएअधिक जानिए

नाम

ई-मेल

प्रदर्शित नाम

चित्र संलग्न कीजिए

चित्र चुनिए
(format .png, .jpg, .jpeg & max size 4MB and upto 4 images)
बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone