खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"हवा" शब्द से संबंधित परिणाम

हवा

(रसायन विज्ञान) भूमंडल अथवा पृथ्वी के आस-पास उसका वातावरण बनाने वाला विविध गैसों (नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और कार्बन डाई ऑक्साइड) का एक मिश्रण, हवा, बाव, पवन, वायु

हवाया

आंतों पर आने वाली वसा या चर्बी

हवाओ

हवाई

एक प्रकार का पटाख़ा, अफ़वाह, उड़ाई हुई ख़बर, बेतुकी बात

हवाओं

हवाएँ

हवाइयाँ

हवाला

देश विदेश से धन का ग़ैर क़ानूनी कारोबार

हवा हूँ

फ़ौरन चल दूं, अभी रवाना हो जाऊं

हवाइया

हवा सा

ज़रा सा, ख़फ़ीफ़ (हल्का) सा, यूँहीं सा, हवा की तरह, लतीफ़ (सूक्ष्म), हल्का, सुबुक (नाज़ुक)

हवा सी

साधारण सी, छोटी सी, बहुत छोटी, ज़रा सी तथा हल्की सी, कम भार

हवास

इन्द्रियों के द्वारा होने वाला ज्ञान या संवेदन, शरीर की ज्ञानेन्द्रियाँ, स्पर्श को महसूस करने की शक्ति

हवा-ख़ोर

अ. फा. वि. सवेरे तड़के खुली हवा में टहलनेवाला, वायु सेवन करनेवाला।

हवा-पंप

(भौतिकी) किसी बरतन में हवा भरने अथवा खींच कर हवा बाहर निकालने का एक आला जिसमें एक डाट लगा होता है

हवा-बंद

जिसके अंदर न हवा प्रवेश कर सके न जिससे बाहर हवा निकल सके, जिस में हवा का गुज़र न होने पाए, जिस में हवा प्रवेश न कर सके

हवा-कश

कमरों की दीवारों में वह ऊपरवाला झरोखा, जिसमें से गंदी हवा बाहर निकलती और साफ हवा अंदर आती है, रोशनदान

हवा-दार

जगह या मकान जिसमें अच्छी तरह हवा पहुंचे, वह स्थान जहां हवा का गुज़र अच्छी तरह हो, खुला हुआ, फैला हुआ

हवा-बाश

(जीवविज्ञान) अविकल्पी वायुजीव, हवा में रहने वाला

हवासी

हवा-ज़ात

वायु के प्रकार का, हवा की तरह नज़र न आने वाला, (संकेतात्मक) भूत-प्रेत आदि

हवा-बाज़

हवाई जहाज़ या वायुयान उड़ाने वाला, विमान-चालक, पायलट

हवादिस

हादिसे, दुर्घटनाएँ, मुसीबतें

हवा-बंदी

हवा-ख़्वाह

शुभचिंतक, भलाई चाहने वाला

हवा-कशी

हवा-ज़ाद

(संकेतात्मक) नज़र न आने वाली कोई कृति, अदृष्य प्राणी, जिन्न, भूत प्रेत, चुड़ैल आदि

हवा-ए-गर्म

गर्म हवा, तप्त वायु, लपट, लू

हवा-ख़ाह

हवा-ए-गुल

हवा-मार

हवा में मार करने वाला, हवाई हमले में प्रयुक्त (मिसाइल, तोप, आदि)

हवाले

हवा-रोक

हवा को रोकने वाला यानी जिसमें हवा के गुज़रने का रास्ता न हो

हवा-गीर

हवा में फेरा लगाने वाला, वातावरण में उड़ने वाला, उड़ने वाला, उड़ता हुआ (साधारणतया पक्षी के साथ प्रयुक्त)

हवा-रोब

सफ़ाई करने वाला वह उपकरण जिस में से हवा बहुत तेज़ निकलती है

हवा-बंदर

हवाशी

नौकर चाकर, अपानी मवाली, सहायक

हवा-बख़्श

ऑक्सीजन पहुँचाने वाली मशीन का वह भाग जो ख़ून में ऑक्सीजन का मिश्रण करता है

हवा-ए-'ऐश

हवा-तोड़

हवा-दान

हवा के लिए छत पर या फर्श के साथ बनाई गयी खिड़की, लाइटहाउस, वेंटिलेटर, किसी बड़ा माकन या बिल्डिंग में हवा और प्रकाश के लिए एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया त्रिकोण जो हवा की ओर खुला होता है

हवा-घर

हवाई अड्डा, हवाई पत्तन

हवाला

(फ़िक़्ह) अगर कोई शख़्स अपना क़र्ज़ किसी तहरीर या ज़मानत के ज़रीये से दूसरे शख़्स को मुंतक़िल का दे तिवा इस तहरीर या ज़मानत को हवाला कहा जाता है

हवाली

आस-पास, चहुँपास, सभी दिशाओं में, चारों ओर

हवा-ज़दा

जिसे हवा लग गई हो, जिसे ज़ुकाम हो गया हो; (लाक्षणिक) ख़राब

हवा-तना

(राजगिरी) हवा बाहर निकलने की नाली

हवा-चाक

हवा-बम्बा

हवा-परस्त

केवल इन्द्रियों का सुख भोग चाहने वाला, अय्याश, बेहूदा

हवा-ए-तुंद

तेज़ हवा,आँधी, झक्कड़

हवा-रुख़ी

हवासों

होश, इन्द्रियाँ , समझ, स्पर्श को महसूस करने की शक्ति

हवा-ए-ख़ुश

सुखद हवा, ताज़ा हवा

हवा-ख़ाना

हवा-ख़ोरी

हवा खाने की प्रक्रिया, सैर करने की प्रक्रिया या स्थिति, खुली हवा में जाकर सैर-ٓओ-तफ़रीह करने की प्रक्रिया या स्थिति, सैर सपाटा, टहलना, सवेरे तड़के खुली हवा में टहलना, वायु-सेवन

हवा-ए-नफ़्स

हवा-ए-सर्द

ठंडी हवा, शीतल वायु

हवा-गुज़र

हवा-पंखा

हवा-पंखी

हवा से संबंधित मुहावरे

हवा

स्रोत: अरबी

'हवा' से संबंधित उर्दू मुहावरे

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone