खोजे गए परिणाम

सहेजे गए शब्द

"रश्क" शब्द से संबंधित परिणाम

रश्क

ईर्ष्याजन्य यह विचार कि जैसा वह है वैसा मुझे भी होना चाहिए अथवा मैं किसी प्रकार उसके स्थान पर हो जाता, दूसरे की चीज़ देख कर दुखी होना, किसी को हानि पहुँचाये बिना उस जैसा बनने की भावना, ईर्ष्या

रश्कीं

रश्क करनेवाला।

रशक-आमेज़

इर्ष्या से भरा हुआ, जिसमें इर्ष्या हो

रश्क आना

किसी की उन्नति, तरक़्क़ी, उत्थान देख के किसी को अपनी भाग्यहीनता का एहसास होना, और ये ख़्याल पैदा होना कि काश हम भी ऐसे ही होते

रश्क होना

जलन होना, ईर्ष्या होना

रश्क करना

ईर्ष्यालु होना, इर्ष्या

रश्क-ज़दा

ईर्ष्या वाला, ईर्ष्या में डूबा हुआ, ईर्ष्यालू

रश्क-दह

डाह पैदा करने वाला

रश्क खाना

किसी का सौभाग्य को देख के अपनी दुर्भाग्य पर रोना, ईर्ष्या करना, जलना (किसी की स्वभाव से)

रश्क से देखना

ईर्ष्या करना, डाह करना, जलना

रश्क ले जाना

ईर्ष्या करना

रश्क-ए-माह

चाँद की प्रभा को मन्द कर देनेवाले मुखवाली नायिका, चांद से ज़्यादा ह्यसन्, बहुत ख़ूबसूरत

रश्क से जलना

किसी की गरिमा और गौरव को देख कर दुखी होना की हम उस जैसे नहीं है

रश्क की नज़र से देखना

ईर्ष्यालु होना, इर्ष्या

रश्क-ए-रिज़वाँ

स्वर्ग के अध्यक्ष को लज्जित करने वाला मकान, अर्थात् बहुत ही सुसज्जित और श्रृंगारित भवन

रश्क-ए-परी

परी के सौन्दर्य को लज्जित करनेवाली नायिका

रश्क-ए-हूर

स्वर्गागनाओं के सौन्दर्य को लज्जित करने वाली प्रेमिका अर्थात: बहुत ख़ूबसूरत, बहुत सुंदर

रश्क-ओ-हसद

जलन, नोंक-झोंक, प्रतिद्वंद्विता

रश्क-बख़्श

जिसको देखकर रश्क आए, रश्क से भरपूर

रश्की

ईर्ष्यालु, ईर्ष्या करने वाला

रश्क-ए-लाला

ऐसा सुंदर जिसके सम्मुख गुलाब की सुंदरता भी माँद पड़ जाए, अत्यंत सुंदर

रश्क-ए-जन्नत

जिसे देख कर स्वर्ग को भी ईर्ष्या हो

रश्क-ए-गुलज़ार

रुक : रश्क-ए-चमन

रश्क-ए-शमशाद

लंबे क़द का, लम्बा

रश्क-ए-तजल्ली

ख़ूब रौशन, चमकदार, बहुत रौशन

रश्क-ए-बहार

जिसे देख कर वसंत ऋतु को भी ईर्ष्या हो

रश्क़

तीर चलाना, बाण चलाना, धनु- विद्या।।

रश्क-ए-यूसुफ़

यूसुफ़ की सी सुंदरता को लज्जित करने वाला सुंदर

रश्क-ए-मसीह

(प्रतीकात्मक) चिकित्सक, चिकित्सा विशेषज्ञ

रश्क-मंगल

(सवारी) वो घोड़ा जिसका पेट फ़ोते और मुँह सफ़ेद हों, आधी पूँच सफ़ैद और आंखों में सफेदी का चक्क्र हो, ऐसा घोड़ा हिंदूओं में बहुत पवित्र समझा जाता, जय मंगल

रश्क-ए-नुजूम

चाँद, सूरज और सितारोंं की प्रभा को मन्द कर देने वाले मुख वाली नायिका

रश्क-ए-महताब

रश्क-ए-माहताब

चंद्र की ईर्ष्या, चाँद का किसी की सुंदरता से ईर्ष्या करना, चंद्र से अधिक सुंदर

रश्क-ए-मसीहा

रश्क-ए-मह-ओ-ख़ुर्शीद

रश्क-ए-मेहर

सूर्य की चमक-दमक को फीका कर देने वाले मुख वाली प्रेयसी

रश्क-ए-मह

चंद्र की ईर्ष्या, चाँद का किसी की सुंदरता से ईर्ष्या करना, चंद्र से अधिक सुंदर

रश्क-ए-दुरर

जिस पर मणि को ईर्ष्या हो

रश्क-ए-क़मर

ऐसा सुंदर जिसे देख कर चाँद को भी ईर्ष्या हो,

रश्क-ए-गुलिस्तान

रश्क-ए-ज़ुहरा

अधिक सुंदर, बहुत ख़ूबसूरत

रश्क-ए-इरम

जिसे देख कर स्वर्ग को भी ईर्ष्या हो

रश्कालू

ईर्ष्या करने वाला, डाह करने वाला

रश्क-ए-फ़िरदौस

जिसे देख कर स्वर्ग को भी ईर्ष्या हो

रश्कीन

रश्क-ए-चमन

जिसे देख कर चमन को भी ईर्ष्या हो

रश्क-ए-मेहर-ओ-क़मर

जिस पर चाँद और सूर्य भी इर्ष्यालू हों

रश्क-ए-बहिश्त

जिसे देख कर स्वर्ग को भी ईर्ष्या हो

रश्क-ए-सनोबर

अच्छे क़द काठ वाला, ठीक क़द वाला जिस से सनोबर को भी जलन हो

रेशक

रोशक

खन्डर या पुराने कुँवें के बिलों में रहने वाला एक पक्षी

रशीक़

जो दिल या निगाह को भला लगे, सुंदर, ख़ूबसूरत, उत्कृष्ट

दशख़्वार

रेश्किय्यत

रीश-ख़ंद

ठठोल, मसख़रापन, कटाक्ष, जग हँसाई का बाइस

रीश-ख़ंदी

किसी का मज़ाक़ उड़ाना, किसी का उपहास उड़ाना

रीश-ख़ंद करना

मज़ाक़ उड़ाना, जग हँसाई कराना

रीश-ख़ंद कराना

मज़ाक़ उड़ाना, जग हँसाई कराना

क़ाबिल-ए-रश्क

वो चीज़ या शख़्स जिस की ख़ूबी को देख कर जलन हो

बा'इस-ए-रश्क

रश्क के यौगिक शब्द

रश्क

स्रोत: फ़ारसी

'रश्क' से संबंधित उर्दू यौगिक शब्द

बोलिए

Delete 44 saved words?

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा

Want to show word meaning

Do you really want to Show these meaning? This process cannot be undone

Recent Words